Anand Rathi Wealth Q2 Results

5 Min Read
Anand Rathi Wealth Q2 Results
Anand Rathi Wealth Q2 Results, Anand Rathi Wealth Quarterly Results

दोस्तों 17 अक्टूबर 2023 को इस शेयर की कीमत 1785.50 थी और आज 11 अक्टूबर को इस शेयर करंट प्राइस 4055 रुपए है यानि इस शेयर में एक साल में डबल से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है यानी 127.10% का रिटर्न मिला है। अगर आपने इस शेयर मेंएक साल पहले 50000 रुपए इसमें इन्वेस्टमेंट किया होता तो Anand Rathi Wealth में अब तक 1,14000 रुपए बन जाते। अब बात करते है कम्पनी के दूसरे तिमाही रिजल्ट की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दूसरी तिमाही का रिजल्ट

आनंदराठी वैल्थ ने अपने दूसरी तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कंपनी के अनुसार इनका मुनाफा और आय दोनों ही पिछले साल के मुकाबले 31% से अधिक बढ़ोतरी हुई हैं। वहीं एबिटडा में 34% की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही कंपनी के प्रॉफिट में भी बढ़त हुई है। कंपनी ने नतीजों के साथ ही अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी एलान किया है। कंपनी के नतीजे मार्किट बंद होने के बाद निकले हैं। गुरुवार के कारोबार में आनंदराठी वैल्थ का स्टॉक करीब 1.75% की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

Anand Rathi Wealth Quarterly Results

अगर त्रैमासिक परिणाम (Quarterly Results) की बात करें तो सितम्बर 2023 में कम्पनी ने 183 करोड़ रुपए का व्यापार किया और दिसंबर 2023 में 182 करोड़ रुपए का व्यापार किया। मार्च 2024 के त्रैमासिक परिणाम की बात करें तो कम्पनी ने 184 करोड़ रुपए का व्यापार किया और जून तिमाही में 238 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया। अब कम्पनी ने Q. 2 सितम्बर 2024 में रिजल्ट निकाला है इसमें कम्पनी ने 242 करोड़ रुपए का व्यापार किया है। यानी कम्पनी का व्यापार प्रत्येक तिमाही पर बढ़ता चला गया, जो कंपनी के लिए बड़ी अच्छी ख़ुशी की बात है।

Anand Rathi Wealth Q2 Results

आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड का सितंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 31.03% बढ़कर 76 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने एक साल पहले की सितम्बर अवधि में 58 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त किया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कुल राजस्व 249 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 189 करोड़ रुपये से 31.74 प्रतिशत अधिक है।

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2024) में आनंद राठी वेल्थ का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 34.23 % की वृद्धि के साथ 149 करोड़ रुपये रहा।

2024-25 छमाही के दौरान कंपनी का कुल राजस्व बढ़कर 480 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यानि 2023-24 में यह 358 करोड़ रुपये का था।

इसे भी पढ़ें :- Torrent Power Share Price Target 2025 to 2030 in hindi

Anand Rathi Wealth के बारे में

आनंद राठी वेल्थ, आनंद राठी ग्रुप का हिस्सा है। आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड की स्थापना 22 मार्च 1995 को हुई थी। यह एक एएमएफआई पंजीकृत म्यूचुअल फंड वितरक है और भारत में अग्रणी गैर-बैंक धन समाधान फर्मों में से एक है, जिसे देश के शीर्ष तीन गैर-बैंक म्यूचुअल फंड वितरकों में स्थान दिया गया है। कंपनी अपने ग्राहकों को धन समाधान, वित्तीय उत्पाद वितरण और प्रौद्योगिकी समाधान का एक विस्तृत उत्पाद पोर्टफोलियो प्रदान करती है। अब बात करें शेयर की

आनंद राठी वेल्थ का शेयर 10 अक्टूबर 2024 को 4055.70 रुपए के भाव पर बंद हुआ था और आज 4202.05 के भाव पर आपने हुआ था। आज ये शेयर पोस्ट लिखत वक्त 1.12% की बढ़ोतरी के साथ 4101 रुपए के भाव पर ट्रेडिंग कर रहा था।

Market CapRs. 17,175 Cr.
Stock P/E65.1
Industry PE23.4
ROCE50.7%
ROE40.3%
Free Cash Flow 3YrsRs. 472 Cr.
Profit Var 3Yrs70.9 %
Return over 1year112 %
Current Price4,106 Rs.
52 week High / Low4,300 / 1,738 Rs.
Anand Rathi Wealth 11 oct. 2024

इसे भी पढ़ें :- BASF India Share Price Target 2025 to 2030 in hindi

Disclaimer

financeraja.com का उद्देश्य भारत में मात्र वित्तीय एजुकेशन को बढ़ावा देना है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने रुपए-पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025