Motilal Oswal Financial Services Price Target 2025 to 2030 in hindi

Motilal Oswal Financial Services Price Target 2025 to 2030 इन हिंदी

13 Min Read
Motilal Oswal Financial Services Price Target 2025 to 2030 इन हिंदी
Motilal Oswal Financial Services Price Target 2025 to 2030 इन हिंदी
Highlights
  • Motilal Oswal Financial Services Price Target 2025 to 2030 इन हिंदी
  • Motilal Oswal Financial Services रिव्यु हिंदी में

दोस्तों देखो शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तो होता रहता है लेकिन बढ़िया फंडामेंटल वाले शेयरों में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश निवेश करना अच्छा निर्णय है। कई ऐसे शेयर हैं, जो लॉन्ग टर्म में अच्छी कमाई कराने का दम रखते हैं उनमें से एक शेयर है Motilal Oswal Financial Services. आज हम Motilal Oswal Financial Services का प्राइस टारगेट बतायेगे और इस स्टॉक का हिंदी में रिव्यु करेंगे। ये शेयर वित् वर्ष 2025 में आपके पैसे को डेढ़ गुना तक बढ़ा सकता है, आज के फंडामेंटल के अकॉर्डिंग।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motilal Oswal Financial Services Ltd. के बारे में

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल लिमिटेड (MOFSL) की स्थापना वर्ष 1987 मे हुई था। यह भारत की सबसे पुरानी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म में से एक है। साथ ही, यह भारत में प्रमुख फुल-सर्विस स्टॉक ब्रोकर में से एक है, जो अपने ट्रेडिंग एप्लीकेशन, पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं और त्वरित ग्राहक सहायता के लिए जाना जाता है। जो अपने ट्रेडिंग एप्लीकेशन, पूंजी बाजार, हाउसिंग फाइनेंस, संपत्ति और धन प्रबंधन की सहायता के लिए जाना जाता है।

Motilal Oswal Financial Services रिव्यु हिंदी में

Motilal Oswal Financial Services का मार्किट कैप 48,398 करोड़ रुपए है और करंट प्राइस 809 रुपए है। उद्योग का पीई 19.6 है और स्टॉक पी/ई 17.3 का है। जो लगभग ठीक है। इस शेयर ने अपने ग्राहकों को 229% का रिटर्न दिया है और 3 वर्ष में 22.50% का लाभ दिया है। 3 साल का फ्री कॅश फ्लो -2,751 करोड़ रुपए है ये माईनस में है जो की प्लस में होना चाहिए। इस शेयर की आरओसीई 20.7% है और आरओई 32.6% है जो बहुत ही बढ़िया है। इस कंपनी के शेयर का पी ई जी अनुपात 0.33 है और भाग प्रतिफल 0.43% का है। कंपनी पर 13,787 करोड़ रुपए का क़र्ज़ है जो बहुत ज्यादा क़र्ज़ है लेकिन मार्किट कैप को देखते हुए कोई खास नहीं है।

Operating Profit Quartrly Sale

Motilal Oswal Financial Services की जून तिमाही बिक्री 2,312 करोड़ रुपए की है और Q.2 यानी सितम्बर की दूसरी तिमाही का नतीजा आना अभी बाकी है। पिछले वर्ष की इसी जून तिमाही में 1502 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी और सितम्बर 2023 की दूसरी तिमाही में 1647 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी। इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है ये कम्पनी के लिए बड़ी अच्छी बात है।

Operating Profit Quartrly (परिचालन लाभ)

Motilal Oswal Financial Services में मार्च 2023 की तिमाही का परिचालन लाभ 444 करोड़ रुपए हुआ और जून 2023 की तिमाही का परिचालन लाभ 837 करोड़ रुपए का हुआ। सितम्बर 2023 की तिमाही का परिचालन लाभ 912 करोड़ रुपए का हुआ और दिसंबर 2023 की तिमाही का परिचालन लाभ 1,088 करोड़ रुपए का हुआ था। मार्च 2024 की तिमाही का परिचालन लाभ 1,238 करोड़ रुपए का हुआ और जून 2024 की तिमाही का परिचालन लाभ 1,393 करोड़ रुपए का हुआ जो हर तिमाही परपरिचालन लाभ बढ़ता गया, जो कम्पनी के लिए बहुत बड़ी बात है। और सितम्बर तिमही का परिणाम आना बाकी है।

Motilal Oswal Financial Services की वार्षिक बिक्री

वित्तीय वर्ष 2020 में 2,358 करोड़ की सेल हुई और वित्तीय वर्ष 2021 में 3,626 करोड़ की सेल हुई थी। वित्तीय वर्ष 2022 में 4,298 करोड़ रुपए की बिक्री हुई और वित्तीय वर्ष 2023 में 4,178 करोड़ रुपए की विक्री हुई थी। वित्तीय वर्ष 2024 में 7,069 करोड़ रुपए की बिक्री हुई और साल 2025 में 7,896 करोड़ रुपए की बिक्री होने की सम्भावना है। यानी हर साल कम्पनी की बिक्री बढ़ती गई जो कम्पनी के लिए बड़ी अच्छी बात है।

Motilal Oswal Financial Services का वार्षिक खर्च

वित्तीय वर्ष 2020 में कंपनी ने 1,546 करोड़ रुपए का खर्च किया और वित्तीय वर्ष 2021 में कंपनी ने 1,610 करोड़ रुपए का खर्चा किया। वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी ने 2,178 करोड़ रुपए और वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी ने 2,301 करोड़ रुपए का खर्चा किया। बात करें वित्तीय वर्ष 2024 कि तो कंपनी ने 3,002 करोड़ रुपए का खर्च किया और TTM में 3,265 करोड़ रुपए का खर्चा होने की सम्भावना है।

वार्षिक परिचालन लाभ

वित्तीय वर्ष 2020 में कंपनी ने 812 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ और वित्तीय वर्ष 2021 में कंपनी ने 2016 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ हुआ। वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी ने 2120 करोड़ रुपए और वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी ने 1877 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ प्राप्त किया इस साल के परिचालन लाभ में कुछ कमी आई। अब बात करें वित्तीय वर्ष 2024 कि तो कंपनी ने 4067 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ हुआ और वित्तीय वर्ष 2025 में 4630 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ होने की सम्भावना है।

Other Income (अन्य आय)

वित्तीय वर्ष 2020 में कंपनी को 8 करोड़ रुपए की अन्य आय प्राप्त हुई और वित्तीय वर्ष 2021 में कंपनी को -80 करोड़ रुपए का अन्य आय में घाटा हुआ । वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी को 18 करोड़ रुपए और वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी ने 19 करोड़ रुपए की अन्य आय हुई थी। वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी को 61 करोड़ रुपए की अन्य आय हुई और वित्तीय वर्ष 2025 में 27 करोड़ रुपए की अन्य आय होने की सम्भावना है।

वार्षिक कर पूर्व लाभ

वित्तीय वर्ष 2020 में कंपनी ने 285 करोड़ रुपए का कर पूर्व लाभ और वित्तीय वर्ष 2021 में कंपनी को 1458 करोड़ रुपए का कर पूर्व लाभ हुआ। वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी ने 1616 करोड़ रुपए कर पूर्व लाभ और वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी ने 1242 करोड़ रुपए का कर पूर्व लाभ प्राप्त किया। अब बात करें वित्तीय वर्ष 2024 कि तो कंपनी ने 3032 करोड़ रुपए का कर पूर्व लाभ हुआ और वित्तीय वर्ष 2025 में 3454 करोड़ रुपए का कर पूर्व लाभ होने की सम्भावना है।

Motilal Oswal Financial Services का शुद्ध लाभ

वित्तीय वर्ष 2020 में कंपनी ने 190 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ प्राप्त किया और वित्तीय वर्ष 2021 में कंपनी को 1265 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ प्राप्त किया था। वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी ने 1312 करोड़ रुपए शुद्ध लाभ हुआ और वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी को 935 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। अब बात करें वित्तीय वर्ष 2024 कि तो कंपनी ने 2446 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ और वित्तीय वर्ष 2025 में 2802 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ होने की सम्भावना है।

मिश्रित बिक्री वृद्धि (Compounded Sales Growth) प्रतिशत में

कम्पनी ने 10 वर्ष में 31% की मिश्रित बिक्री में वृद्धि हुई और 5 वर्ष में 24% की बिक्री में वृद्धि हुई है। 3 वर्ष में 25% की मिश्रित बिक्री में वृद्धि हुई और टीटीएम में 60% की मिश्रित बिक्री में वृद्धि होने की सम्भावना है।

मिश्रित लाभ वृद्धि (Compounded Profit Growth) प्रतिशत में

कम्पनी को 10 वर्ष में 42% के हिसाब से मिश्रित लाभ वृद्धि हुई और 5 वर्ष 53% के हिसाब से मिश्रित लाभ वृद्धि हुई है। कम्पनी को 3 वर्ष में 22% के हिसाब से टीटीएम में 96% की मिश्रित लाभ वृद्धि होने की सम्भावना है।

Motilal Oswal Financial Services Price Target 2025-2030

Motilal Oswal Financial Services एक प्रमुख भारतीय वित्तीय सेवा कंपनी है जो शेयर ब्रोकिंग, निवेश बैंकिंग, वित्तीय सलाहकार सेवाओं और बहुत कुछ प्रदान करती है। कंपनी का शेयर भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध है और निवेशकों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है। इस पोस्ट में, हम Motilal Oswal के शेयर की कीमत के बारे में बात करेंगे और आने वाले वर्षों में इसके संभावित टारगेट पर चर्चा करेंगे। हम आपको ये प्राइस टारगेट बाजार एक्सपर्ट की सलाह से दे रहे हैं, जो बाजार में तेज़ी मंदी की वजह से कम या ज्यादा भी हो सकते हैं।

Motilal Oswal Financial Services Share Price Target 2025

Motilal Oswal Financial Services की एसेट मैनेजमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट सेवाओं की मांग बढ़ती रहेगी, जो शेयर प्राइस को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। इस साल का शेयर प्राइस टारगेट 850 रुपए से 1300 रुपए के बीच हो सकता है।

Motilal Oswal Share Price Target 2026

Motilal Oswal Financial Services का इस वर्ष शेयर प्राइस टारगेट 1260 रुपए से 1810 रुपए के बीच हो सकता है। जो कंपनी के निरंतर विकास और नए व्यापारिक अवसरों के उपयोग पर आधारित है।

Motilal Oswal Financial Services Share Price Target 2027

2027 में वित्तीय सेवा उद्योग में प्रौद्योगिकी का उपयोग तेजी से बढ़ेगा, और मोतिलाल ओसवाल इसमें अग्रणी रहेगा। कंपनी का शेयर प्राइस 1850 रुपए से 2305 रुपए के बीच हो सकता है। भारतीय वित्तीय सेवाओं का बाजार और अधिक विकसित होगा।

Motilal Oswal Financial Services Share Price Target 2028

इस वर्ष का Motilal Oswal Financial Servicesl शेयर प्राइस टारगेट 2345 रुपए से 2740 रुपए के बीच रह सकता है। यह अनुमान इस बात पर आधारित है कि कंपनी ने किस प्रकार से बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत किया है और वह नए अवसरों का लाभ उठा रही है।

Motilal Oswal Financial Services Share Price Target 2029

Motilal Oswal Financial Services ने अपने व्यवसाय को 2029 तक और भी अधिक गति दी होगी औरअनेक वित्तीय सेवाओं में इसकी पकड़ मजबूत की होगी। 2029 में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का इस वर्ष का शेयर प्राइस टारगेट 2805 रुपए से 3245 रुपए होने की उम्मीद है।

Motilal Oswal Financial Services Share Price Target 2030

2030 में, फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड भारतीय वित्तीय सेवा उद्योग में एक स्थापित लीडर के रूप में उभर सकता है। 2030 में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का इस वर्ष का शेयर प्राइस टारगेट 3325 रुपए से 3890 रुपए तक पहुँच सकता है।

इसे भी पढ़ें : Kalyan Jewellers Share Price Target 2025 To 2030 in Hindi

Motilal Oswal Share Returns

1 Months 6 Months1 Year5 Year
6.85%59.59%228%402%
Motilal Oswal Share Returns details today

इसे भी पढ़ें :- Torrent Power Share Price Target 2025 to 2030 in hindi

Disclaimer

financeraja.com का उद्देश्य भारत में मात्र वित्तीय एजुकेशन को बढ़ावा देना है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने रुपए-पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025