टाटा मोटर्स, ABB India जैसे ये 4 शेयर आज कर देंगे मालामाल, जानिए क्या है टार्गेट प्राइस

5 Min Read
Today share target
share target today in stock market

शेयर बाजार के एक्सपर्ट ने शुक्रवार को शेयर बाजार में ट्रेड करने के लिए 4 शेयरों के बारे में बताया है और साथ ही इनका स्टॉप लॉस और टारगेट भी बताया है :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Read : Ashok Leyland शेयर प्राइस टारगेट 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार के कामकाज में बंपर तेजी दर्ज की जा रही है, इस बीच निवेशक भी ऐसे शेयरों की तलाश में है, जिन शेयरों में निवेश से उन्हें अच्छी कमाई की जा सके। वीरवार को बीएसई सेंसेक्स 569 अंक की मजबूती पर 79,243 अंक के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 176 अंक की मजबूती पर 24044 अंक के लेवल पर बंद हुआ है, अगर आप भी सेंसेक्स और निफ्टी के नए हाई पर पहुंचने के बीच शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको उन चार शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिनमें निवेश से आप शुक्रवार को अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :- शेयर बाजार IPO की धूम, कंपनियों ने जुटाए हजारों करोड़ रुपये, कई सालों का टूटा रिकार्ड

शेयरों में करें निवेश

शेयर बाजार के एक्सपर्ट ने शुक्रवार को शेयर बाजार में ट्रेड करने के लिए चार शेयरों के बारे में बताया है और साथ ही इनका स्टॉप लॉस और टारगेट भी बताया है जिससे कि आप अपनी कमाई करते हुए पूंजी को सुरक्षित रख सकें। शेयर बाजार के एक्सपर्ट ने शुक्रवार को शेयर बाजार में ट्रेड करने के लिए चार शेयरों के बारे में बताया है और साथ ही इनका स्टॉप लॉस और टारगेट भी बताया है। टाटा मोटर्स के शेयर आज छू सकते हैं 1100 रुपए का टार्गेट।

इसे भी पढ़ें :- जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, Reliance Industries के शेयर में तेजी की सम्भावना

चार शेयरों में करें निवेश

शेयर बाजार के एक्सपर्ट ने शुक्रवार को शेयर बाजार में ट्रेड करने के लिए 4 शेयरों के बारे में बताया है और साथ ही इनका स्टॉप लॉस और टारगेट भी बताया है जिससे कि आप अपनी कमाई करते हुए पूंजी को सुरक्षित कर सकें।

  1. शेयर बाजार के एक्सपर्ट ने शुक्रवार को शेयर खरीद कर कमाई करने के लिए टाटा को खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि टाटा मोटर्स के शेयरों को 972 रुपए के रेंज में खरीदा जा सकता है, जिसमें 925 रुपए का स्टॉपलॉस लगाया जाना चाहिए। टाटा मोटर्स के शेयरों का टारगेट 1100 रुपए देखा जा सकता है।
  2. स्टॉक एक्सपर्ट ने एबीबी के शेयरों को 8640 के लेवल के आसपास खरीदने की सलाह दी है। एबीबी के शेयरों में आपको 8200 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए जबकि इसका टारगेट 9600 रुपए देखा जा सकता है।
  3. शेयर बाजार के एक्सपर्ट ने सेंचुरी प्लाई के शेयरों को 777 रुपए के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी है। सेंचुरी प्लाई के शेयरों को आप 747 रुपए के रेंज में खरीद कर 737 रुपए के स्टॉप लॉस के लिए कामकाज कर सकते हैं.
  4. मुथूट फाइनेंस के शेयरों को 1825 रुपए के लेवल पर 2000 रुपए के टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि मुथूट फाइनेंस के शेयरों में आपको 1755 रुपए का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :- IREDA शेयर में बड़ी तेजी की सम्भावना, सिर्फ 7 महीने में पैसा हुआ 3 गुना

Disclaimer : financeraja.com किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह भी नहीं देते, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे YouTube, WhatsApp Group, Telegram Group पर भी साझा नहीं करते हैं।

इसे भी पढ़ें :- एक साल में 3 गुना से अधिक रिटर्न देने वाला शेयर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
1 Comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025