3 जुलाई को खुल रहा है शार्क टैंक वाली नमिता थापर की कंपनी का IPO, जानिए प्राइस बैंड कितना होगा?

3 Min Read

प्रसिद्ध टीवी शो शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर अपनी कंपनी Emcure Pharma का IPO लेकर आ रही हैं। ये आईपीओ 3 जुलाई 2024 को खुलेगा और 5 जुलाई को बंद हो जाएगा। कोई भी इन्‍वेस्‍टर्स इसमें निवेश कर सकता है। एमक्‍योर फार्मा (Emcure Pharma) का IPO इश्‍यू 1,952.03 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। एमक्योर फार्मा की प्राथमिक हिस्सेदारी बिक्री में 800 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर सेल और इसके प्रमोटर्स और मौजूदा शेयर होल्‍डर्स द्वारा 1,14,28,839 इक्विटी शेयरों की पेशकश (OFS) शामिल है। कंपनी अपने IPO के माध्यम से कुल 1,951.04 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें :- शेयर बाजार IPO की धूम, कंपनियों ने जुटाए हजारों करोड़ रुपये, कई सालों का टूटा रिकार्ड

आईपीओ को प्राइस बैंड कितना होगा?

Emcure Pharma IPO के एक लॉट में 14 शेयर होंगे। जिसका प्राइस बैंड 960-1008 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसका मतलब है कि आपको एमक्योर फार्मा के आईपीओ में निवेश करने के लिए अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 14112 रुपये लगाने होंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 8 जुलाई को होगा। लिस्टिंग 10 जुलाई को होगी। कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज घटाने और अपने कामों के चलाने के लिए करेगी। यह कंपनी बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होगी।

इसे भी पढ़ें :- जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, Reliance Industries के शेयर में तेजी की सम्भावना

आईपीओ के शेयर से कितना हो सकता है मुनाफा?

आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में ये कंपनी अच्‍छी कमाई का संकेत दे रही है। इसका जीएमपी 300 रुपये प्रति शेयर दिख रहा है। यानी कि इस कंपनी के शेयर 1300 रुपये के आसपास लिस्‍टड हो सकते हैं, जो प्राइस बैंड के मुकाबले 29% ज्‍यादा है। इसका मतलब कि निवेशकों को प्राइस बैंड के मुकाबले 29% ज्‍यादा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें :- CDSL के शेयर में रॉकेट तेजी, 2 जुलाई को कंपनी दे सकती है खुशखबरी

कंपनी काम क्‍या करती है?

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स एक भारतीय दवा कंपनी है। इस कंपनी की नींव 1981 में पड़ी। एमक्योर फार्मा के सीएमडी सतीश मेहता हैं। नमिता थापर उन्हीं की बेटी है और कंपनी की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं। जो कई प्रमुख चिकित्सीय क्षेत्रों में विश्व स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग के साथ साथ दवाई बेचने का कारोबार करती है। एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की भारत में 13 मैन्‍युफैक्‍चरिंग सर्विसेज फैसिलिटी हैं। अगर वित्तीय सेहत की बात करें, तो 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में एमक्योर फार्मा का रेवेन्यू 6,715.24 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का 527.58 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट रहा। इससे एक साल पहले कंपनी का नेट प्रॉफिट 561.85 करोड़ रुपये रहा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
2 Comments
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025