52 वीक हाई पर शेयर EIH Associated Hotels Bonus Share Price: इस कंपनी ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी एक शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है।
Bonus Share: ओबेराय ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी EIH Associated Hotels के शेयरों में आज 9.5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में अचानक आई इस तेजी के पीछे की वजह बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जाना है। बता दें, कंपनी पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है।
कब की चुनी है दिनांक ?
1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को बताया 29 जुलाई 2024 बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। कंपनी ने इससे पहले बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। अगर कोई निवेशक इस बोनस शेयर का लाभ लेना चाहता है तो उसे रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले शेयर खरीद लेना होगा।
शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन ?
बीते एक महीने के दौरान इस बोनस शेयर बांटने जारी कंपनी की कीमतों में 19 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने के दौरान पोजीशनल निवेशकों को 91 प्रतिशत का लाभ मिला है। एक साल में EIH Associated Hotels का भाव 73 प्रतिशत बढ़ा है।
कंपनी ने पहली बार 2007 में डिविडेंड दिया था। वहीं, आखिरी बार कंपनी 29 जुलाई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 6 रुपये का फायदा मिला था। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 75 प्रतिशत की है।
इसे भी पढ़ें :- अंबानी के सस्ते 56 रुपए वाले शेयर को ख़रीदने की मची होड़!
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)