Wipro शेयर ने मचाई धूम, अब इस ऊंचाई तक पहुंचकर ही रहेगा शेयर

wipro share ne machai dhoom, wipro share price today, ajimpremji ki compny ke shareon ne machai dhoom, wipro news in hindi.

4 Min Read
wipro share target today
wipro share target today

विप्रो लिमिटेड, भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, जिसका मुख्यालय बेंगलूर में है। इसकी स्थापना 1966 में एक व्यवसायी के पुत्र अज़ीम प्रेमजी ने किया था। आज इसकी आय कोई 600 अरब रुपये प्रतिवर्ष है, मुनाफ़ा कोई 70 अरब रुपये। यह सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की सेवा कंपनी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विप्रो लिमिटेड का मार्किट कैप 2,75,760 करोड़ रुपए का है, इसकी फेस वैल्यू 2 रुपए की है। इसका करंट प्राइस 527 रुपए है और बुक वैल्यू 143 रुपए है। इस स्टॉक का 52 सप्ताह का अधिकतम भाव 545 रुपए और न्यूनतम भाव 375 रुपए रहा है। विप्रो के शेयरों ने पिछले कई सालों में निवेशकों को लगातार पॉज़िटिव रिटर्न दिया है।

इसे भी पढ़ें :- 3 जुलाई को खुल रहा है शार्क टैंक वाली नमिता थापर की कंपनी का IPO, जानिए प्राइस बैंड कितना होगा?

अजीम प्रेमजी की कंपनी ने मचाई धूम

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के शेयरों की वैश्विक ब्रोकरेज सीएलएसए ने डबल अपग्रेड कर दिया है। इसकी रेटिंग ब्रोकरेज फर्म ने अंडरपरफॉर्म से आउटपरफॉर्म कर दी है। इसका आज शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। इस पॉजिटिव रुझान में शेयर इंट्रा-डे में 4 फीसदी उछल गए। शेयरों की इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल BSE पर यह 3.21 फीसदी की बढ़त के साथ 531.45 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 535.50 रुपये के भाव तक पहुंचा था। इस साल इसके शेयर करीब 13 फीसदी मजबूत हुए हैं।

इसे भी पढ़ें :- Visaman Global Sales के शेयरों की एंट्री, 5% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए स्टॉक

Wipro के लिए क्या है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने विप्रो की रेटिंग अंडरपरफॉर्म से अपग्रेड करके आउटपरफॉर्म कर दी है और टारगेट प्राइस 431 रुपये से बढ़ाकर 607 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि इसके वित्त वर्ष 2025 के गाइडेंस में अब किसी बदलाव की जरूरत नहीं है और इसके आउटलुक के स्थायी डिस्क्रेशनरी डिमांड से मदद मिल रही है। पिछले महीने कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया था कि अमेरिका की एक दिग्गज कम्यूनिकेशन सर्विसेज प्रोवाइडर ने इसे एक कॉन्ट्रैक्ट दिया है। 50 करोड़ डॉलर का यह कॉन्ट्रैक्ट पांच साल का हो सकता है। इस डील को लेकर ब्रोकरेज सीएलएसए काफी पॉजिटिव है और मॉर्गन स्टैनले भी।

इसे भी पढ़ें :- IREDA शेयर में बड़ी तेजी की सम्भावना, सिर्फ 7 महीने में पैसा हुआ 3 गुना

साल भर कैसी रही शेयरों की चाल

विप्रो के शेयर पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को 375 रुपये पर थे। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से चार महीने में यह करीब 46 फीसदी उछलकर 19 फरवरी 2024 को 546.10 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई लेवल से यह करीब 3 फीसदी निचे है।

डिस्क्लेमर : फाइनेंसराजा.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार ब्रोकरेज/एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को फाइनेंसराजा की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा किसी भी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लेवें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025