90 रुपए के IPO की शेयर बाजार में रॉकेट एंट्री, पहले दिन ही निवेशकों की हुई मौज

4 Min Read
Nephro Care India IPO
Nephro Care India IPO

Nephro Care India के शेयरों की शुक्रवार को एंट्री हुई है. कंपनी के IPO को जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिलने के बाद शुक्रवार को नेफ्रो केयर इंडिया के शेयर, स्‍टॉक मार्केट में पहली बार शामिल किया गया। लिस्‍ट होते ही कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है। यह आईपीओ 90 रुपये प्रति शेयर पर आया था और 171 रुपये पर लिस्‍ट हुए हैं। यानी निवेशकों को पहले दिन ही 90% का प्रीमियम मिला है। आओ अब चेक करें कंपनी का कारोबार कैसा है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें :- जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, Reliance Industries के शेयर में तेजी की सम्भावना

IPO से निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

इस आईपीओ में जिसने भी पैसा लगाया होगा और उसे इसके शेयर अलॉट हुए होंगे तो प्रति शेयर पर उसे 81 रुपये का प्रॉफिट हुआ होगा, जिसके तहत एक लॉट 1600 शेयरों का मिलना था। रिटेल निवेशकों को एक लॉट लेने के लिए 144,000 रुपये का निवेश करना था। ऐसे में कैलकुलेशन के हिसाब से निवेशकों को पहले दिन ही 129,600 रुपये का प्रॉफिट हुआ। वहीं कुल राशि 144,000 रुपए से बढ़कर प्रॉफिट 237600 रुपये हो गया।

इसे भी पढ़ें :- इस शेयर ने 6 महीने में किया पैसा डबल, एक्सपर्ट बोले- खरीद डालो!

IPO से कितने रुपए जुटाए

Nephro Care India IPO सदस्‍यता के लिए 28 जून को खुला और 2 जुलाई को बंद हो गया। IPO का अलॉटमेंट 3 जुलाई और लिस्टिंग पांच जुलाई यानी आज हुआ है। इसका प्राइस बैंड 90 रुपये था। इस आईपीओ ने निवेशकों से 41.26 करोड़ रुपए जुटाए हैं। SME IPO के तहत कुल 45.84 लाख शेयरों का फ्रेश इश्‍यू जारी किए गए थे। इसके आईपीओ को ओवरऑल 715 गुना से अधिक बोली मिली थी।

इसे भी पढ़ें :- शेयर में तेजी से, आज 5% का अपर सर्किट

Nephro Care के बारे में जानकारी

नेफ्रो केयर इंडिया की स्थापना वर्ष 2014 में कोलकाता में हुई जो एक हॉस्पिटल है। एक अस्पताल को 100-बिस्तर वाले मल्टी-स्पेशियलिटी सुविधा में विस्तार करने की योजना बनाती है। किडनी से जुड़ी बीमारियों का खास ट्रीटमेंट होता है जैसे डायलिसिस सहित अनेक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 8.87 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। हालांकि अगले वित्त वर्ष 2022 में इसे 98 हजार रुपये का शुद्ध घाटा हुआ लेकिन फिर स्थिति तेजी से सुधारी और वित्त वर्ष 2023 में यह 1.94 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 205 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर से बढ़कर 17.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 3.40 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 19.90 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है। कम्पनी का उदेश्य विशेष सेवाओं के साथ क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवा को बढ़ाएगा।

इसे भी पढ़ें :- OLA IPO का प्राइस बैंड हो गया तय, निवेशक 2 अगस्त से लगा सकेंगे पैसा

Disclaimer : financeraja.com किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह भी नहीं देते, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp, YouTube, Telegram Group पर भी साझा नहीं करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025