रेलवे शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। इनमें से कुछ शेयर तो नए रिकॉर्ड के साथ ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहे हैं। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच हफ्ते के पहले दिन बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। लेकिन, फिर भी रेलवे से संबंधित शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को आ रही है। सोमवार को शुरुआती कारोबार से ही इन स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिल रही है। IRCON International, RVNL और IRFC जैसे शेयरों में तेजी नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें :- जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, Reliance Industries के शेयर में तेजी की सम्भावना
IRCTC के बारे में
IRCTC की स्थापना 1999 में भारत सरकार द्वारा की गई थी और यह रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में संचालित होता। आज IRCTC में भी तेजी देखने को मिल रही है। आज इस कंपनी के शेयर 1030 पर ओपन हुए और दोपहर 2 बजे तक 1.22% की बढ़त के साथ 1039 तक पहुँच गए थे। इस कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1138.90 रुपए और Low 614.35 रुपए रहा।
इसे भी पढ़े :- पहली तिमाही के बाद कंपनी के शेयर 15.49% चढ़े, शेयर खरीदने का सुनहरी मौका
RVNL के बारे में
रेल विकास निगम लिमिटेड का प्रमोटर President of India है। आज शुरुआती कारोबार में ही RVNL का शेयर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा। इस शेयर का ओपन 508.00 रुपए से हुआ और जबकि, IRFC का 52 हफ्ते का शेयर लौ 117 रुपए रहा और 568 रुपए नए उपरी स्तर पर पहुंच चुका है।। इंट्रा-डे में इस स्टॉक में 10% तक की तेजी देखि गई।
इसे भी पढ़ें :- बजट 2024 में जाने क्या सस्ता, क्या महंगा हुआ? टैक्स स्लैब में बदलाव!
Ircon International Ltd के बारे में
Ircon International Ltd एक केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, जिसकी स्थापना एक सरकारी कंपनी के रूप में की गई है। इस कंपनी का मार्किट कैप 30,571 करोड़ रुपए है। आज इस कंपनी का शेयर 311.90 रुपए पर ओपन हुआ। आज शये नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा। इस शेयर का 52 सप्ताह का Low 79 रुपए था और हाई 334.50 रहा। इस कंपनी ने 1 साल में 275 % रिटर्न दिया है।
इसे भी पढ़ें :- Green Energy के इस शेयर ने दिया दमदार रिटर्न
जाने आज रेलवे शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी क्यों?
रेल मंत्री ने नवंबर 2023 में ही जानकारी दी थी कि अगले 5 साल में 3000 नई ट्रेने लॉन्च करने के तयारी है। इसके बाद रेलवे से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बढ़ोतरी की संभावना है,हो सकता है इसका ऐलान 23 जुलाई के बजट में भी हो सकता है।
अब मौजूद रेल मंत्री श्री अश्निनी वैष्णव ने हाल ही में 50 नए हाई-स्पीड लग्जरी ट्रेन अमृत भारत ट्रेन चालू करने का भी एलान किया है। साथ ही 10000 अतिरिक्त कोच और 2500 नए जनरल पैसेंजर कोच को लेकर रेलवे के प्लान के बारे में बताया है। यही वजह है कि आज रेलवे शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा यूनियन बजट में भी रेलवे इंफ्रस्ट्रक्चर के विस्तार पर खास फोकस होगा। बीते कुछ समय से भारतीय रेलवे कंपनियां बड़े-बड़े विस्तार करने में जुटी हुई हैं। इससे बिजनेस में बढ़ोतरी रहने का पूरा अनुमान है।
इसे भी पढ़ें :- इस शेयर ने 6 महीने में किया पैसा डबल, एक्सपर्ट बोले- खरीद डालो!
Note :- financeraja.com पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है। निवेश से पहले अपने सर्टिफाइड एक्सपर्ट या वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें।