बिजली शेयर में राकेट तेजी, 8% से ज्यादा उछाल

3 Min Read

Calcutta Electric Supply Corporation कंपनी का कहना है कि बिजली के रेट बढें

देश की बड़ी कंपनी CESC-Calcutta Electric Supply Corporation ने बिजली के दाम बढ़ा दिए है। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक दाम 5.7 फीसदी बढ़ाई गई हैं। सीईएससी का कहना है कि 2 जुलाई को एफपीपीएएस के हिसाब से 7.33 रुपये बिजली दर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, और अहमदाबाद सहित महानगरों में सबसे कम थी। कंपनी ने सात साल से कोई टैरिफ रेट नहीं बढ़ाया था। यही कारण है बिजली के स्टॉक्स में तेज़ी का ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें :- इस शेयर ने 7-8 महीनों में ही भारत सरकार को कर दिया मालोमाल

आज अभी CESC शेयर जानकारी

आज CESC Ltd कम्पनी के शेयर 174 रुपए पर ओपन हुआ और 9.47 बजे तक 188.20 रुपए तक पहुँच गया। जिसने आज आज में अभी तक 8.16% की बढ़ोतरी ले ली है। और एक साल में 145.89% बढ़ोतरी ली है।

Market Cap₹ 24,888 करोड़
ROCE11.2 %
Current Price₹ 188
ROE12.3 %
Return over 1year129 %
Profit after tax.₹ 1,376 Cr
9 jULY

इसे भी पढ़ें :- केमिकल स्टॉक्स को हो सकता है फायदा! निवेशकों की हो सकती है बल्ले बल्ले

अब जान लेते हैं कम्पनी की कुछ अच्छी बातें, कुछ बुरी बातें

PROSCONS
कंपनी 44.1% का अच्छा लाभांश भुगतान बनाए रख रही है।
कंपनी की कार्यशील पूंजी की आवश्यकताएं 22.6 दिन से घटकर 14.8 दिन हो गई हैं।
कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में 7.48% की खराब बिक्री वृद्धि दर्ज की है।
टैक्स की दर कम लगती है।
पिछले 3 वर्षों में कंपनी का इक्विटी पर रिटर्न 12.6% का कम है।
कमाई में 2,008 करोड़ रुपये की अन्य आय शामिल है
9 July

इसे भी पढ़ें :- सरकारी कंपनी के स्टॉक खरीदने की होड़ क्यों मची, शेयर में आज 13 % की उछाल

Note :- financeraja.com पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है। निवेश से पहले अपने सर्टिफाइड एक्सपर्ट या वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें।

इसे भी पढ़ें :- धाकड़ कमाई देने वाले दो शेयर, रिटर्न और समीक्षा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025