हम आपको तीन ऐसे शेयर बताने वाले हैं जो इस बार यानी कि बजट 2024 में बहुत बढ़िया कमाई दे सकते हैं।

तीनों ही फिलहाल ₹500 से काम के हैं यानी कि हर कोई यहां पर इन शेयर को खरीद सकता है.

 तो अपना पहला शेयर है इरेडा जो लगभग 7 महीने पहले शेयर मार्केट में आया था. 

IREDA Stock ने मात्र 6 महीने में 133 परसेंट से ज्यादा return दिया है

हमारी इस लिस्ट में हमने नंबर 2 पर रखा है Bharat Electronics Ltd शेयर

जो कुछ समय में बहुत बढ़िया grow किया है और भाई इसका तो फंडामेंटल भी बहुत ही स्ट्रांग है

number 3: एचसीएल यह कंपनी भी बहुत पुरानी है और बहुत अच्छी कंपनी है

यह दूरसंचार , सुरक्षा और रेलवे , कपड़ा , केबल फाइबर जैसे विभिन्न उद्योगों को सेवाएं प्रदान करती है।

Green Energy में 15000 करोड़ रुपए का निवेश, हो सकती है बढ़िया कमाई