ireda vs irfc कौन से स्टॉक में ज्यादा दम है और कौन सा शेयर है ज्यादा प्रॉफिट दे सकता है
ireda ने पिछले 5 वर्षों में 33.9% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है
इरेड़ा कंपनी ने बहुत ही कम टाइम में 300 परसेंट तक का रिटर्न दिया है
IRFC कंपनी 30.5% का अच्छा लाभांश भुगतान बनाए रख रही है
IRFC भी कम नहीं है इसने भी 1 साल में 500% से ज्यादा रिटर्न दिया है
तो चलिए दोस्तों अब बात करते हैं कौन सा शेयर आने वाले टाइम में ज्यादा ग्रो कर सकता है।
बात आती दोनों में से एक को चुनने की तो हमारे हिसाब से तो हमारी राय में IRFC ज्यादा ग्रो कर सकता है।