ऑर्डर मिलने पर दौड़ा Construction Stock

4 Min Read

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से मेगा ऑर्डर मिलने के बाद इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी Ahluwalia Contracts में जबरदस्त मजबूती देखी जा रही है। इंट्राडे में यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई के नजदीक पहुंच गया। जुलाई के महीने में कंपनी को दूसरा बड़ा ऑर्डर मिला है। इस साल अब तक इस शेयर में 91% का उछाल आया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जुलाई के पहले हफ्ते में पहला ऑर्डर

जानकारी के मुताबिक, Ahluwalia Contracts को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से 894 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को लाल बहादुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, वाराणसी में न्यू टर्मिनल बिल्डिंग बनाने का ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट को अगले 36 महीनों में पूरा करना है। यह एक EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट है।

इसे भी पढ़ें :- Waaree Renewable vs KPI Green energy, कौन सा शेयर पहले ₹4000 पार जायेगा!

जुलाई के पहले हफ्ते में दूसरा ऑर्डर

जुलाई के पहले हफ्ते में Ahluwalia Contracts को एयरपोर्ट अथॉरिटी से ही एक और ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर 572 करोड़ रुपए का था। इस ऑर्डर के तहत बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर न्यू टर्मिनल बिल्डिंग बनाना था। इस प्रोजेक्ट को अगले 24 महीनों में पूरा करना है। कंपनी ने बताया कि 31 मार्च 2024 के आधार पर इसका ऑर्डर बुक 11180 करोड़ रुपए का है जो अगले 2-3 सालों में पूरा करना है। FY24 में कंपनी को कुल 6536 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला था।

इसे भी पढ़ें :- SJVN vs Suzlon Energy में से कौन सा शेयर बेहतर

Ahluwalia Contracts शेयर की जानकारी

₹Market Cap₹ 9,886 Cr.
Stock P/E42.6
ROCE23.9 %
ROE16.4 %
Promoter holding55.3 %
52 Week High / Low₹ 1,542 / 649
11 July आज इस स्टॉक का शेयर 1420 पर ओपन हुआ और क्लोजिंग 1476 रुपए पर हुई। इस शेयर में आज 3.89% की बढ़ोतरी हुई।

Ahluwalia Contracts स्टॉक की कुछ अच्छी बातें और कुछ कमियां

PROSCONS
कंपनी लगभग थोड़ा बोहत कर्ज है लगभग कर्ज मुक्त है।
कंपनी को अच्छी तिमाही देने की उम्मीद है।
कमाई में 232 करोड़ रुपये की अन्य आय भी इसी में शामिल है।
कार्यशील पूंजी दिवस 45.8 दिन से बढ़कर 64.8 दिन हो गये हैं।
11 July

इसे भी पढ़ें :- जून तिमाही के रिजल्ट आते ही तूफान बनने वाले हैं! रिन्यूएबल एनर्जी शेयर

देश की टॉप 5 कंस्ट्रक्शन कंपनियों में Ahluwalia Contracts एक है। इस कंपनी को 40 सालों का बड़ा अनुभव है। कंपनी का ओवरसीज बिजनेस भी है। इंट्राडे में यह करीब 9 फीसदी तक उछल कर 1540 पर पहुंच गया था जो ऑल टाइम हाई के ठीके नीचे है। इस साल अब तक इस स्टॉक में 91% और एक साल में 120% का उछाल आया है।

इसे भी पढ़ें :- 5 रुपये से कम कीमत वाले Penny stocks का ब्यौरा

नोट : इस पोस्ट में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से दी गई जानकारी है। financeraja.com जिम्मेवारी नहीं है। निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टिफाइड एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें। I am not SEBI registered. Share market is subject to market Risk.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025