इरेडा बनी रॉकेट, आज 12 जुलाई को आएगा रिजल्ट

4 Min Read

इंडियन रिन्‍यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर 10 जुलाई को 247.28 रुपए पर क्लोज हुए। 11 जुलाई को 283.69 रुपए पर क्लोज हुए। एक दिन में 14.72% की ग्रोथ हुई थी। इरेडा शेयर आजकल पूरी पिक पर है, हलांकि इरेडा के शेयरों में ये तेजी तिमाही नतीजे आने से पहले आई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पिछले साल नवंबर में इरेडा ने 32 रुपये के प्राइस बैंड पर अपना IPO पेश किया था। इस IPO ने मार्केट में एंट्री लेते ही जम्प लगाने शुरू कर दिए और अब अपने सबसे हाई लेवल पर पहुंच चुका है। गुरुवार 11 जुलाई को कारोबार के दौरान इरेडा के शेयर अपने 52 सप्‍ताह के हाई लेवल 289 रुपये के रेट पर पहुंच गए थे। इंडियन रिन्‍यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर गुरुवार को 17.26 प्रतिशत चढ़कर 289.45 रुपये पर थे. हालांकि बाजार बंद होने पर यह 14.72% चढ़कर 283.69 रुपये पर आ गए। इरेडा में ये तेजी तिमाही रिजल्ट आने से पहले आई है।

इरेडा कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद इरेडा फोकस में है। जब से रिन्‍यूवेबल एनर्जी सेक्‍टर पर फोकस बढ़ा रहा है, इरेडा इसके प्रमुख प्रॉफिट में से एक है। शेयर की कीमत अपने आईपीओ मूल्य से कई गुना बढ़ गई है। इस कंपनी की आरंभिक IPO की कीमत 32 रुपये थी। पिछले साल 29 नवंबर को लिस्‍टेड होने के बाद से इसने रिटर्न ही रिटर्न दिया है।

इसे भी पढ़ें :- शेयर की कीमतें ऊपर जाएगी या नीचे? आप भी जानिए कैसे लगाते हैं एक्सपर्टअंदाजा

12 जुलाई को आएंगे तिमाही नतीजे

एक्सपर्ट के अनुसार निवेशकों को ट्रेलिंग स्टॉप लॉस रखने की जरूरत है। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर को आने वाले नतीजों को ध्यान में रखकर, रखा जा सकता है। यह शेयर मोमेंटम जोन में है और निवेशकों को स्‍टॉप लॉस लगाकर रखना चाहिए। अभी ये सही प्राइस पर है और 5 से 10 प्रतिशत की तेजी हासिल कर सकता है। इरेडा आज 12 जुलाई को अपनी तिमाही प्रॉफिट का ऐलान करेगा।

इरेडा के शेयरों की जानकारी

Market Cap₹ 76,249 Cr.
Stock P/E60.9
ROCE9.30 %
ROE17.3 %
Promoter holding75.0 %
Dividend Yield0.00 %
12 july

इरेडा शेयर की कुछ अच्छी बातें और कुछ कमियां

PROSCONS
कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 33.9% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 8.91 गुना पर कारोबार कर रहा है।
हालाँकि कंपनी बार-बार मुनाफ़ा बता रही है, लेकिन लाभांश का भुगतान नहीं कर रही है।
कंपनी का ब्याज कवरेज अनुपात कम है।
कंपनी ब्याज लागत का पूंजीकरण कर सकती है।
12 July

इस शेयर पर टारगेट क्‍या है ?

एक्स्पेट के अनुसार इरेडा के शेयर का सपोर्ट 254 रुपये और रेसिस्‍टेंस 290 रुपये पर होगा। 290 रुपये के स्तर से ऊपर यह 295 रुपये की ओर बढ़ सकता है। हो सकता है कि 300 रुपये प्रति शेयर के लेवल को भी टच कर ले।

इसे भी पढ़ें :- ऑर्डर मिलने पर दौड़ा Construction Stock

आपकी जानकारी के लिए इरेडा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत एक मिनी रत्न फर्म है। यह संगठन रिन्‍यूवेबल एनर्जी प्रोजेक्‍ट्स से लेकर उसके पूरा होने तक वित्तीय उत्पादों से संबंधित सर्विस प्रोवाइड कराता है।

डिस्क्लेमर : हमने यहां मुख्य तौर पर एजुकेशन उद्देश्य से जानकारी दी है, निवेश की सलाह नहीं। I am not SEBI registered. Share market is subject to market Risk. इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025