Suzlon Stock Price Target – 2025 to 2030

9 Min Read
suzlon energy, Suzlon Stock Price Target
suzlon energy, Suzlon Stock Price Target

दोस्तों नमस्कार, सुजलोन शेयर में कुछ टाइम से अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। देखा जाये पिछले 6 माह से यह शेयर मार्किट तूफान बन चूका है। ऐसे में बहुत से निवेशक जिन्होंने सुजलोन के शेयर में निवेश किया है उनकी जानकारी के लिए बता दूँ की अभी सुजलॉन में शेयर मार्किट कुछ सुस्त हो चुकी है, तो क्या हमें शेयरों को buy करना चाहिए या सेल कर देना चाहिए। Suzlon Stock Price Target क्या होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

read: Waaree Renewable vs KPI Green energy, कौन सा शेयर पहले ₹4000 पार जायेगा!

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको सुजलोन शेयर के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है और साथ में यह भी बताने वाले है कि यह कम्पनी क्या-क्या करती है, कम्पनी का आने वाला समय कैसा है और इस कम्पनी के शेयर में कितना रिस्क है इत्यादि। आइये जानते है सारी बातें

पांच दिनों में 3% से भी ज्यादा गिरा स्टॉक

कुछ कंपनियां ऐसी भी थी जो कल नकारात्मक ट्रेड के साथ क्लोज हुई थी। उनमें से ही एक Suzlon Energy थी। जिसकी कल ओपनिंग तो 55 रुपए पर हुई थी लेकिन एक समय ऐसा था जब कंपनी का स्टॉक 53.65 रुपए तक गिर गया था। पिछले पांच दिनों में तीन प्रतिशत से भी अधिक गिरा स्टॉक कंपनी का स्टॉक 5 जुलाई को 55.49 रुपए पर तक पहुंच गया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है। लेकिन स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई प्राइस पर ज्यादा देर स्टेबिलिटी नहीं बना पाया, और 8 जुलाई को 54.98 रुपए, 9 जुलाई को 54.31 रुपए और वीकली क्लोजिंग के दिन 53.65 रुपए तक गिर गया है जो दर्शाता है कि स्टॉक में पिछले 5 दिनों में 3.68 प्रतिशत तक गिरावट देखने को मिली है।

इसे भी पढ़ें :- निवेशकों के लिए IREDA स्टॉक बना सोने की चिड़िया!

Suzlon Target Price and Stop Loss

फिर भी एक्सपर्ट का कहना है कि सुजलॉन कंपनी के लिए लगातार कई बड़े आर्डर मिलते हुए देखे जा रहे हैं इसीलिए कंपनी की ऑर्डर बुक का भी विस्तार होता हुआ देखा जा रहा है। मार्केट एक्सपर्ट टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस के बारे में कहते हैं कि कंपनी के स्टॉक के लिए स्टॉप लॉस 45 रुपए रखा जा सकता है वहीं टारगेट प्राइस 70 रुपए रखा जा सकता है। एक्सपर्ट अपने टारगेट प्राइस को साल के अंतिम महीने दिसंबर में पूरा होने की पूरी आशा हैं। इसके साथ-साथ एक्सपर्ट कहते हैं कि स्टॉक में एंट्री के लिए गिरावट आने इंतजार किया जाना चाहिए और 50 रुपए पर एंट्री करना लाभदायक हो सकता है।

सुजलोन एनर्जी के बारे में जानकारी (Suzlon Energy Details in Hindi)

सुजलोन एक रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कम्पनी है और हाल ही में पुरे देश में रिन्यूएबल एनर्जी की मांग बढ़ी है और आने वाले वर्षों में इसकी मांग और ज्यादा होने वाली है जिसका फायदा सुजलोन कम्पनी को भी मिल सकता है। इस कम्पनी की स्थापना 1995 में हुई थी और इसका मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में है। सुजलोन एनर्जी लिमिटेड रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की एक कम्पनी है जो भारत की एक प्रमुख पवन ऊर्जा कम्पनी है। हवा से बिजली तैयार करती है। यह कम्पनी मुख्य रूप से पवन टरबाइन के निर्माण, स्थापना और रखरखाव का कार्य करती है। सुजलोन एनर्जी अपने सेक्टर में भारतीय बाजार में 33% हिस्सेदारी रखती है। कम्पनी भारत के अलावा यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में भी अपने बिज़नेस का संचालन कर रही है । सुजलॉन एनर्जी को ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में अग्रणी माना जाता है और भारत में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

सुजलोन एनर्जी के वितीय आंकड़े (Financial Statistics of Suzlon Energy)

सुजलोन एनर्जी का शेयर 12 जुलाई, 2024 को 53.65 रुपए पर मार्किट बंद हुआ है। इस शेयर का 52 हफ्ते का अधिकतम भाव 56.5 रुपए और न्यूनतम भाव 17.4रूपये है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गये टेबल को पढ़ सकते है –

Market Cap73,831 करोड़ रुपए
Stock P/E103
ROCE24.7 %
ROE28.4 %
Dividend Yield0.00 %
Face Value2.00 रुपए
Industry PE61.8
12 July

इसे भी पढ़ें :- शेयर मार्केट में बड़ा मौका लगा दो चौका! Best Stocks to Buy Before Budget 2024

Suzlon Energy Shareholding

सुजलोन एनर्जी की प्रमोटर्स होल्डिंग बहुत ही कम है। इस कम्पनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 13.28%, FII’s की हिस्सेदारी 19.57%, DII’s की हिस्सेदारी 6.30% और पब्लिक की हिस्सेदारी 60.85% है। जबकि सरकार की होल्डिंग 0.00% की है।

Suzlon Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027 हिंदी में

अगर आप Suzlon Share Price Target के बारे में नहीं जानते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Suzlon Share Price Target 2025, 2026, 2027,2028, 2029, 2030 । कंपनी के प्रमोटर्स और वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। Suzlon Energy Share Price कहाँ से कहाँ तक जा सकता है।

सुजलॉन एनर्जी कार्बन फाइबर से बने अगली पीढ़ी के पवन टर्बाइनों पर भी काम कर रही है। इन टर्बाइनों की उत्पादकता अधिक होगी और कम लागत पर अधिक बिजली पैदा होगी। शेयर बाजार के जानकारों का मानना ​​है कि सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत 2025 में 70 रुपये से 105 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच सकती है। शेयर की कीमत 2026 में 92 रुपये से 150 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच सकती है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत 2027 में 140 रुपये से 200 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच सकती है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत 2028 में 190 रुपये से 280 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच सकती है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत 2029 में 295 रुपये से 335 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच सकती है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत 2030 में 345 रुपये से 410 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच सकती है। इस तेजी का मुख्य कारण डॉलर के मुकाबले रुपए का कमजोर होना है।

आइये जानते है कंपनी की अच्छी बातें और कमियां

कंपनी की अच्छी बातेंकम्पनी की कुछ कमियां
कंपनी पर जो ज्यादा क़र्ज़ था, उस कर्ज को कम किया है।
कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है।
कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 19.7% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।
स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 18.8 गुना पर कारोबार कर रहा है।
हालाँकि कंपनी बार-बार मुनाफ़ा बता रही है, लेकिन लाभांश का भुगतान नहीं कर रही है।
प्रमोटर होल्डिंग 13.28% है, जो बहुत कम है।
टैक्स की दर कम लगती है।
देनदारी के दिन 83.4 से बढ़कर 102 दिन हो गये हैं।
पिछले 3 वर्षों में प्रमोटर होल्डिंग में -3.88% की कमी आई है।
12 July

इसे भी पढ़ें :- बिजली शेयर में राकेट तेजी, 8% से ज्यादा उछाल

नोट :- हमने आपको Suzlon Share Price Target के बारे में जो भी डाटा आपके साथ शेयर किया है, वह डाटा हमने एक्सपर्ट की राय से और अंदाजे के अनुसार शेयर किया है। सुजलोन एनर्जी का शेयर प्राइस इस से कम या ज्यादा भी हो सकता है। ज्यादातर किसी भी कम्पनी का शेयर प्राइस उस कम्पनी के बिज़नेस और फंडामेंटल पर निर्भर करता है। सेबी पंजीकृत नहीं हूँ। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है। निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टिफाइड एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025