IREDA शेयर में धाखड़ तेज़ी! IREDA share price target 2025

5 Min Read

IREDA share price target 2025

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही यानि क्वार्टर 1 रिजल्ट के बाद बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि IREDA के शेयर में चल रही तेज़ी जो अभी रुकने वाली नहीं, लग रहा है इरेडा शेयर का भाव और भी ज्यादा हो सकता है। एक्सपर्ट के अनुसार इसके लिए अगला टारगेट प्राइज भी बताया है। कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों के बाद एक्सपर्ट ने इरेडा शेयर खरीदारी की सलाह दी है तथा इसके लिए 400 रुपए का टारगेट प्राइज दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IREDA share price target : रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने वाली सरकारी कंपनी IREDA के शेयर में बहुत ही थोड़े समय में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर मात्र 2 हफ्तों में ही करीब 49% से भी ज्यादा उछल गए हैं तथा अपने ऑल टाइम हाई लेवल 304 रुपए के लेवल को भी छू लिया है।

शेयर में करीब 42% से भी ज्यादा तेज़ी का अनुमान

एक्स्पर्ट के अनुसार इरेडा स्टॉक में यह तेज़ी अभी रुकने वाली नहीं, कंपनी के शेयर अभी और भी उछल सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 12 जुलाई को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के परिणाम को जारी किया था। इस तिमाही में कंपनी ने काफी बढ़िया फायदा किया है जिसको देखते हुए मार्केट के एक्सपर्ट्स का भरोसा इरेडा कंपनी के शेयर पर जरूरत से ज्यादा हो गया है तथा उनके अनुसार शेयर में चल रही तेज़ी अभी नहीं रुकने वाली तथा शेयर का भाव यहां से अभी और भी हाई जम्प ले सकते हैं।

IREDA कंपनी के शेयर लास्ट वीक के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 12 जुलाई को NSE पर 284.26 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं तथा इस बंद भाव के हिसाब से एक्सपर्ट को इस शेयर में करीब 42% से भी ज्यादा तेज़ी का अनुमान है। एक्सपर्ट के अनुसार यह टारगेट अगले 6 महीनों में देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें :- Kalyan Jewellers India शेयर कर रहा मालोमाल

इरेडा के वितीय आंकड़े (Financial Statistics of Indian Renewable Energy Development Agency Ltd)

इरेडा का शेयर 12 जुलाई, 2024 को 284.26 रुपए पर मार्किट बंद हुआ है। इस शेयर का 52 हफ्ते का अधिकतम भाव 305 रुपए और न्यूनतम भाव 50 रुपए है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गये टेबल को देख सकते है :-

Market Cap76,402 करोड़ रुपए
Stock P/E57.0
ROCE9.30 %
ROEROE
Industry PE32.2
Promoter holding75.0 %
Dividend Yield0.00 %
12 July

शेयर की कुछ अच्छी बातें और कुछ कमियां

अच्छी बातें कमियां
इरेडा ने पिछले 5 वर्षों में 33.9% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 8.93 गुना पर कारोबार कर रहा है।
हालाँकि कंपनी बार-बार मुनाफ़ा बता रही है, लेकिन लाभ का भुगतान नहीं कर रही है।
कंपनी का ब्याज कवरेज अनुपात कम है।
कंपनी ब्याज लागत का पूंजीकरण कर सकती है।

इसे भी पढ़ें :- बजट से पहले बड़ा मौका! 2,800% का तगड़ा रिटर्न वाला गजब का शेयर

कैसे रहा इरेडा का तिमाही परिणाम?

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफ़ी जबरदस्त रहा तथा पहली तिमाही परिणाम में कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस 1501.27 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल की पहली तिमाही में 1143.50 करोड़ रुपए था। जो उससे तक़रीबन 31% से भी ज्यादा ही हुआ है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी इस तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही के 294.58 करोड़ रुपए से करीब 30.24 % बढ़कर 383.69 करोड़ रुपए हो गया। सालाना आधार पर कंपनी के नेट एनपीए में भी गिरावट आई है जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1.61% से गिरकर इस तिमाही में 0.95% हो गया।

इसे भी पढ़ें :- अचानक शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स लगभग 1000 अंक उछला

नोट :- हमने आपको Ireda Share Price Target के बारे में जो भी आपके साथ शेयर किया है, वह डाटा हमने एक्सपर्ट की राय से और अंदाजे के अनुसार शेयर किया है। इरेडा कंपनी का शेयर प्राइस इस से कम या ज्यादा भी हो सकता है। ज्यादातर किसी भी कम्पनी का शेयर प्राइस उस कम्पनी के बिज़नेस और फंडामेंटल पर निर्भर करता है। सेबी पंजीकृत नहीं हूँ। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है। निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टिफाइड एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025