Sanstar Limited का आईपीओ 19 जुलाई को। प्राइस बैंड, जीएमपी चेक करें

4 Min Read
Sanstar Limited IPO news today

Sanstar Limited का आईपीओ कल यानी 19 जुलाई को का खुलेगा। इस इश्‍यू के शेयरों के लिए निवेशक 23 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी इश्यू के जरिए 510.15 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। जो निवेशक इसमें इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं वे सभी निवेश से पहले Sanstar के आईपीओ के बारे में जरूर जान लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sanstar Limited का IPO कब खुलेगा, लिस्टिंग कब होगी?

Sanstar Limited अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जुलाई को खोलेगा और 23 जुलाई को बंद कर देगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ एक दिन पहले यानी 18 जुलाई को ही खुल जाएगा। आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट को संभवत 24 जुलाई को अंतिम रूप दिया जाएगा। डिमैट अकाउंट में शेयर रिफंड 25 जुलाई को संभावित हैं। कंपनी को 26 जुलाई को शेयरों के बीएसई एनएसई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

Sanstar IPO का क्या है Price Band?

ग्रे मार्केट में सैनस्‍टार लिमिटेड आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयरों को अच्‍छा रिस्‍पॉस मिल रहा है। सैनस्‍टार लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड ₹2 के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर के लिए ₹90 से ₹95 के बीच तय किया है।

आईपीओ लॉट साइज

आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 150 शेयर है। खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹14,250 है। एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 15 लॉट (2,250 शेयर) है, जिसकी राशि ₹213,750 है, और बीएनआईआई के लिए यह 71 लॉट (10,650 शेयर) है, जिसकी राशि ₹1,011,750 है।

इसे भी पढ़ें :- L&T Finance – तिमाही का वित्तीय परिणाम देखे

IPO में निवेशकों के लिए 35% आरक्षण

IPO के तहत 397.10 करोड़ रुपये के 4.18 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 113.05 करोड़ रुपये के 1.19 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फार से (OFS) के जरिए की जाएगी। अहमदाबाद स्थित इस कंपनी ने अपने इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया है। और कम से कम 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया है।

Sanstar IPO के शेयरों का अलॉटमेंट कब किया जायेगा?

Sanstar IPO के शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार, 24 जुलाई को फाइनल किया जा सकता है। कंपनी गुरुवार, 25 जुलाई को रिफंड शुरू करेगी, और उसी दिन आवंटियों के डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जाएंगे। कंपनी को 26 जुलाई को शेयरों के बीएसई एनएसई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

Sanstar IPO जीएमपी

बाजार एक्सपर्ट के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Sanstar IPO 41.50 रुपये है, जो कि कैप प्राइस से 43.6% ज्यादा है। 15 जुलाई को जीएमपी 44 रुपये के आसपास था।

इसे भी पढ़ें :- सालभर से कर रहा मालामाल KPI Green Energy Ltd का शेयर, 18 जुलाई को split होगा पावर शेयर

Sanstar कंपनी के बारे में जानें

Sanstar अहमदाबाद में स्थित है। यह भारत में प्लांट-बेस्ड स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स और इनग्रेडिएंट्स सॉल्यूशन की एक प्रमुख निर्माता कंपनी है। सैनस्‍टार भारत में प्लांट-बेस्ड स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स और इनग्रेडिएंट्स सॉल्यूशन के प्रमुख निर्माताओं में से एक है। गुजरात के कच्छ और महाराष्ट्र के धुले में कंपनी की फैक्‍टरियां हैं। इसके प्रोडक्ट्स में लिक्विड ग्लूकोज, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, ड्रा इड ग्लूकोज सॉलिड्स, डेक्सट्रोज मोनोहाइड्रेट, ग्लूटेन, देशी मक्का स्टार्च, फाइबर और समृद्ध प्रोटीन जैसे को-प्रोडक्ट शामिल हैं।

नोट :– इस आर्टिकल का उद्देश्य आईपीओ की जानकारी देना है। हम निवेश की सलाह नहीं देते। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम या एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025