अच्छी कमाई देने वाले शेयर, शेयर एक्सपर्ट के अनुसार

7 Min Read
achhi kamai dene wale share
share price target

देश में बजट 23 जुलाई को पेश किया जायेगा जैसे जैसे ये बजट की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे देश में के स्टॉक मार्केट में बड़ी उठा-पटक देखने को मिल रही है, जिसमें निवेशकों को मुनाफे कमाने वाले शेयर को ढूंढने में समस्या हो रही है जिसका समाधान करने के लिए ब्रोकरेज ने अच्छे रिटर्न देने वाले शेयरों/स्टॉक की सलाह दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ब्रोकरेज ने Devyani International Ltd, Larsen & Toubro Ltd, ZEE Entertainment Enterprises Ltd, Tata Technologies Ltd और The Ramco Cements के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इन सभी कंपनीयों के शेयरों के लिए ब्रोकरेज ने एंट्री प्राइस और टारगेट प्राइस की सलाह दी है कि यह स्टॉक अच्छी गुणवत्ता वाले हैं, जो बजट घोषणा के बाद अच्छी कमाई दे सकते हैं ये वाले शेयर

Devyani International Ltd

देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड को मुख्य रूप से पिज्जा हट, कोस्टा कॉफी, केएफसी और वांगो जैसे ब्रांडों के रेस्तरां और फूड कोर्ट के विकास करने के साथ-साथ उसका प्रबंधन और संचालन करते हुए देखा जा सकता है। ये कंपनी के भारत के साथ-साथ नेपाल और नाइजीरिया में भी कई पिज़्ज़ा हट और केएफसी के स्टोर्स है। देवयानी इंटरनेशनल कंपनी हमारे देश में पिज्जा हट के 506 स्टोर्स और 490 से अधिक केएफसी स्टोर को चलाती है। इस कंपनी का मार्किट कैप 21136 करोड़ रुपए का है। इस कंपनी के शेयर का मूल्य 175.95 रुपए है शेयर के 52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य 227.75 रुपए और न्यूनतम मूल्य 142.05 रुपए है। फर्म ने कंपनी के स्टॉक का एंट्री प्राइस 155-160 रुपये और टारगेट प्राइस 190 रुपए रखने की सलाह दी है।

Devyani International fundamental analysis

Market Cap21133 करोड़ रुपए
Stock P/Eनहीं दर्शाया गया
Industry PE164
ROCE8.73 %
ROE-113 %
Promoter holding62.7 %
Book Value 8.76 रुपए
21 जुलाई के अनुसार

Larsen & Toubro Ltd

Larsen & Toubro Ltd इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनी है। कंपनी प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी, निर्माण और उत्पादन कुरुक्षेत्र में व्यापार करती हुई देखी जाती है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 4,97,495.66 करोड रुपए का है कंपनी के स्टॉक का प्राइस 3618 रुपए है स्टॉक के 52 सप्ताह का न्यूनतम मूल्य 2,469.00 रुपए और अधिकतम मूल्य 3,948.60 रुपए है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि स्टॉक को खरीदने के लिए 3550-3,635 रुपए का एंट्री प्राइस अच्छा रहने वाला है, वहीं इसका टारगेट प्राइस 4100 रुपये रखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें :- देखिये कौन सा शेयर 8 दिनों में चढ़ा 36%

Larsen & Toubro fundamental analysis

Market Cap4,97,495.66 करोड रुपए
Stock P/E38.6
Industry PE40.2
ROCE13.4 %
ROE14.7%
Promoter holding0.00 %
Book Value628 रुपए
21 जुलाई के अनुसार

ZEE Entertainment Enterprises Ltd

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड एक मीडिया और मनोरंजन कंपनी है। कंपनी के देश में घरेलू प्रसारण 48 चैनलों पर किया जाता है, कंपनी 41 अंतर्राष्ट्रीय चैनलों के साथ 168 देशों से भी ज्यादा देशों में काम कर रही है। BSE के अनुसार इस कंपनी का मार्किट कैप 13,211.94 करोड़ रुपए का है। इस कंपनी के शेयर का मूल्य 138 रुपए है शेयर के 52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य 299.50 रुपए और न्यूनतम मूल्य 126.15 रुपए है। फर्म ने कंपनी के स्टॉक का एंट्री प्राइस 140-155 रुपये रखा है। टारगेट प्राइस 180 रुपए रखने की सलाह दी है।

ZEE Entertainment Enterprises fundamental analysis

Market Cap13,211.94 करोड़ रुपए
Stock P/E40.7
Industry PE41.0
ROCE6.62 %
ROE3.01%
Promoter holding3.98 %
Book Value113 रुपए
21 जुलाई के अनुसार

Tata Technologies Ltd

Tata Technologies Ltd मुख्य रूप से आटोमोटिव उद्योग पर ध्यान केंद्रित करती हुई देखी जा रही है कंपनी की सबसे बड़े ग्राहक टाटा मोटर्स और जेएलआर है। 40453 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के स्टॉक का प्राइस 997.20 रुपए है स्टॉक के 52 सप्ताह के न्यूनतम मूल्य 982.25 रुपए और अधिकतम मूल्य 1400 रुपए है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसका एंट्री प्राइस 1005 से 1023 रुपए और टारगेट प्राइस 1225 रुपए रखने की राय दी है।

Tata Technologies fundamental analysis

Market Cap40453 करोड़ रुपए
Stock P/E62.2
Industry PE36.5
ROCE28.3 %
ROE21.9%
Promoter holding55.4 %
Book Value 79.4 रुपए
21 जुलाई के अनुसार

इसे भी पढ़े :- गिरावट के बाद IREDA में आई तेजी

The Ramco Cements Ltd

रामको सीमेंट्स लिमिटेड को सीमेंट, ड्राई मोर्टार और रेडी मिक्स कंक्रीट उत्पादों के क्षेत्र में कार्य करते हुए देखी जाती है। कंपनी अलग-अलग प्रकार के कार्यों के लिए 12 प्रकार के सीमेंट का तैयार करती है। कंपनी मौजूदा समय में सीमेंट के घरेलू बाजार की जरूरतों को पूरा करने में लगी हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 18379 करोड रुपए का है, कंपनी के स्टॉक का प्राइस 778 रुपए है, स्टॉक के 52 सप्ताह का न्यूनतम मूल्य 700 रुपए और अधिकतम मूल्य 1058 रुपए है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि स्टॉक को खरीदने के लिए 774 -795 रुपये का एंट्री प्राइस अच्छा रहने वाला है, वहीं इसका टारगेट प्राइस 940 रुपये रखा है।

The Ramco Cements fundamental analysis

Market cap 18379 करोड रुपए
Stock P/E52.0
Industry PE25.0
ROCE8.10 %
ROE5.02%
Promoter Holding42.3 %
Book Value306 रुपए
21 जुलाई के अनुसार

इसे भी पढ़े :- कमजोर बाजार के बावजूद RVNL का शेयर में आई तेज़ी

Disclaimer :- दोस्तों ऊपर जो भी शेयर बताये गए है वो एक्सपर्ट या ब्रोकर्स के द्वारा बताये गए हैं इसमें हमारी कोई राय नहीं है।financeraja.com का उद्देश्य वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हमारे द्वारा जो आर्टिकल पोस्ट किया जाता हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा के उद्देश्य से है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025