सुजलॉन एनर्जी क्या करती है :– यह कम्पनी मुख्य रूप से पवन टरबाइन के निर्माण, स्थापना और रखरखाव का कार्य करती है । सुजलोन एनर्जी अपने सेक्टर में भारतीय बाजार में 33% हिस्सेदारी रखती है । कम्पनी भारत के अलावा एशिया, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के अन्य देशों में भी बिज़नेस करती हुई देखी जा रही है। BSE के अनुसार आज सुजलॉन एनर्जी का मार्केट केपीटलाइजेशन 78,615.58 करोड रुपए का है। कंपनी का शेयर4.97% तेजी के साथ 57.80 रुपए के मूल्य पर ट्रेडिंग कर रहा है, शेयर के 52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य 57.80 रुपए और न्यूनतम मूल्य 17.40 रुपए है।
इसे भी पढ़ें :- Data Patterns Share : इस शेयर ने 1 दिन में दिया 10.21% का प्रॉफिट, देखिये शेयर बना राकेट
सुजलॉन एनर्जी 2025 पहली तिमाही न्यूज़ :- Company की पहली तिमाही की रिपोर्ट 22 जुलाई 2024 को पेश की है, जिसमें कंपनी की पहली तिमाही की बिक्री 2022 करोड रुपए की हुई है जो वित्तीय वर्ष 2024 की समान तिमाही में 1351 करोड रुपए थी अर्थात कंपनी की बिक्री में 49.66% की वार्षिक वृद्धि देखने को मिली है, इसी प्रकार कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस तिमाही 199% बढ़कर 302 करोड रुपए का हो गया है जो वित्तीय वर्ष 2024 की समान तिमाही में 101 करोड़ रुपए था।
इसे भी पढ़ें :- बजट 2024 में जाने क्या सस्ता, क्या महंगा हुआ? टैक्स स्लैब में बदलाव!
Suzlon Energy Last Timahi March 2024 :- वित्तीय वर्ष 2024 की मार्च तिमाही की रिपोर्ट कुछ महीनो पहले जारी की थी जिसमें सुजलॉन ने बताया था कि इस तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 2196 करोड रुपए हो गई है जो वित्तीय वर्ष 2023 की समान तिमाही में 1694 करोड रुपए थी, यानी कंपनी की आय में 29.63 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी हुई है। लेकिन मार् तिमाही में कंपनी का मुनाफा 254.12 करोड रुपए का हुआ था है जो वित्तीय वर्ष 2023 की समान तिमाही में 320 करोड रुपए था यानी कंपनी के मुनाफे में 9.21 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट आई थी।
इसे भी पढ़ें :- बजट 2024 से होगा किस शेयर को सबसे ज्यादा फायदा
Suzlon Energy Holding News :- कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग घटी है जो मार्च 2024 में 13.28% थी और जून 2024 में 13.27% रह गई। जो कोई खास कम नहीं हुई। एफआईआई की बात करें ये बढ़ी है जो मार्च 2024 में 19.57% थी और जून 2024 में 21.53% हो गई जो कम्पनी के लिए अच्छी बात है। अब बात करें डीआईआई होल्डिंग की जो मार्च 2024 में 6.30% थी और जून 2024 में बढ़कर 9.17% हो गई। ये भी कंपनी के लिए अच्छी बात है। अब बात करें पब्लिक होल्डिंग की जो मार्च 2024 में 60.85% थी और जून 2024 में घटकर 56.03% रह गई।
इसे भी पढ़ें :- BCL Industries के शेयर ने आज जमकर दिया 13.40% का प्रॉफिट
Suzlon Energy के निवेशक हुए मालामाल न्यूज़ :- सुजलॉन एनर्जी के बिज़नेस में कमी देखने को मिली है, लेकिन कंपनी अपने निवेशकों को मालामाल करती हुई नजर आ रही है। कंपनी अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दे रही है। कंपनी ने पिछले 1 साल में 175.40 प्रतिशत, 3 साल में 101.32 प्रतिशत और पिछले 5 सालों में 71.90 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
इसे भी पढ़ें :- NTPC के शेयर ने आज किया 2.58% का ग्रो, क्या ये शेयर आपके पोर्टफोलियो में होना चाहिए!
Disclaimer :- financeraja.com का लक्ष्य वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हमारे द्वारा जो पोस्ट पेश किया जाता हैं वह शिक्षा के उद्देश्य से किया जाता है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए तुम खुद ही पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।
इसे भी पढ़ें :- इस शेयर ने भी दिया अपने निवेशकों को एक साल में डबल मुनाफा, जानिये पूरी जानकारी