IREDA share price जा सकता है ₹500 के पार, एक्सपर्ट ने कर दी भविष्यवाणी

4 Min Read

IREDA share price: ग्रीन एनर्जी का एक मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है। पिछले साल नवंबर में IREDA का आईपीओ आया था जिसकी कीमत 32 रुपए प्रति शेयर थी और यह शेयर 506% लिस्टिंग गेन के साथ 50 रुपए पर लिस्ट हुआ था। तब से लेकर अब तक IREDA ने 266% के रिटर्न के साथ वर्तमान में 180 रुपए के आस पास ट्रेड कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान सरकार बनने की असमंजस के कारण IREDA का शेयर 170 रुपए के आस पास ही ट्रेड कर रहा है। शेयर मार्केट एक्सपर्ट ने आने वाले समय में IREDA में तेजी आने की उम्मीद लगाई है। आज के इस लेख में हम आपको ireda के शेयर के लिए एक्सपर्ट की analysis के बारे में बताने वाले है जिससे आप IREDA कम्पनी में निवेश कर मोटी कमाई का सकते है।

IREDA share price Analysis

फरवरी 2024 में IREDA ने 215 रुपए का अपना सबसे बड़ा हाई लगाया था लेकिन बाद में इस शेयर में बिकवाली देखने को मिली थी। वर्तमान में शेयर अपने हाई से 18% नीचे ट्रेड कर रहा है। कुछ समय से IREDA 168 रुपए से लेकर 181 रुपए के बीच में ही ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार 150 रुपए पर ireda का बहुत बड़ा सपोर्ट क्षेत्र है जिससे नीचे आने के बाद Ireda में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

इसी के साथ एक्सपर्ट ने बताया है की 195 रुपए IREDA का एक मजबूत रेजिडेंस है। एक्सपर्ट के अनुसार 195 रुपए से ऊपर जाने पर IREDA अपने 52 वीक हाई तक आसानी से जा सकता है। शुक्रवार 21 जून 2024 IREDA के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है।

इसे भी पढ़ें :- इस शेयर ने दिया धमाकेदार 141% से ज्यादा का प्रॉफिट

IREDA share price target 2030

चॉइस ब्रोकिंग कंपनी के एनालिसिस एक्सपर्ट ने बताया की IREDA अपने 195 रुपए के प्रतिरोध को तोड़ने के बाद 220 रुपए का एक नया हाई बना सकता है। एक्सपर्ट ने बताया की अभी Ireda 50, 100 और 200 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है जो की शेयर में तेजी की तरफ इशारा करता है। इसी के साथ RSI 48 के आस पास ट्रेड कर रहा है।

चाइंस ब्रोकिंग फर्म ने 2024 के मध्य तक 220 रुपए का टारगेट निर्धारित किया है। इसी के साथ 2025 तक IREDA 295 रुपए तक जा सकता है। ब्रोकिंग फर्म ने 2026 के लिए IREDA के लिए 367 रुपए के टारगेट दिए है। 2027 में यह शेयर 420 रुपए तक जा सकता है। जिस तरह से कम्पनी अपनी कार्य क्षेत्र में विस्तार कर रही है और नए प्लांट लगा रही है कम्पनी 2030 तक 500 रुपए तक जा सकती है। जिससे यह शेयर मौजूदा कीमत का 2.70 गुना हो जायेगा।

इसे भी पढ़ें : Torrent Power Share Price Target 2025 to 2030 in hindi

Disclaimer : financeraja.com किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह भी नहीं देते, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
4 Comments
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025