डिफेंस से जुड़े शेयर ने दिया 1 दिन में 10.37 % रिटर्न, जानिए डिटेल्स, शेयर प्राइस 4100 रुपये तक जाने का अनुमान!

6 Min Read
data patterns share analysis,
data patterns share news today,

स्टॉक एक्सपर्ट का कहना है कि डेटा पैटर्न के शेयर में आने वाले दिनों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है, और ये भविष्य में 4100 रुपये को पार कर सकता है। डिफेंस सेक्टर की कंपनी डेटा पैटर्न (Data Pattern) के शेयर में आज वीरवार को ओपन हुआ 3065.50 रुपए के भाव पर और दोपहर को 3407 रुपये पर 10.37% की बढ़ोतरी के साथ ट्रेडिंग कर रहा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें :- धाकड़ कमाई देने वाले दो शेयर, रिटर्न और समीक्षा

कंपनी का टारगेट प्राइस?

एक्सपर्ट ने इस शेयर को लेकर अनुमान लगाया है कि इस शेयर में आने वाले दिनों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है, और ये भविष्य में 4100 रुपये को पार कर सकता है। इसके अलावा उसने कंपनी के टारगेट प्राइस को भी 3515 रुपये से बढ़ाकर 4260 रुपये कर दिया है।

एक्सपर्ट ने निवेशकों को शेयर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने मौजूदा प्राइस से शेयर में 26 फीसदी तक बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। डेटा पैटर्न कंपनी का मार्च तिमाही में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा मुनाफा हुआ है। चौथी तिमाही में डेटा पैटर्न को कुल 71 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो बीते वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 28 % ज्यादा है. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 55 करोड़ रुपये का था।

डिफेंस डेटा पैटर्न के लिए FY25 कारोबार की दृस्टि के हिसाब से अच्छा रह सकता है। इसे साल 2025 में रक्षा के क्षेत्र में 1100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने का अनुमान है, साथ ही ब्रोकरेज ने कहा है कि वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप रहा। EBITDA 95 करोड़ रुपये रहा।

इसे भी पढ़ें :- BHEL कंपनी को मिला 10000 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में पूरी तेजी की सम्भावना!

डेटा पैटर्न कंपनी की सेल और लाभ हानि?

डेटा पैटर्न कंपनी की मार्च 2024 की सेल 520 करोड़ रुपए की हुई और पिछले साल मार्च 2023 में 453 करोड़ रुपए की हुई थी। यानि मार्च 2024 में कम्पनी की सेल पिछले साल से 67 करोड़ रुपए ज्यादा यानि 14.79 % अधिक हुई। जो कंपनी के लिए अच्छी बात है।
मार्च 2024 में नेट प्रॉफिट 182 करोड़ रुपए हुआ जो पिछले साल मार्च 2023 में 124 करोड़ रुपए का हुआ था। प्रॉफिट बढ़ना भी कम्पनी के लिए गुड न्यूज़ है।

इसे भी पढ़ें :- Suzlon Share में तेज़ी, देखिये शेयर प्राइस टारगेट

Data Pattern कम्पनी कब लिस्ट हुई?

डेटा पैटर्न कंपनी के शेयर तकरीबन तीन साल पहले बीएसई, एनएसई पर 24 दिसंबर 2021 को लिस्ट हुए थे। उस समय इसका आईपीओ (IPO) 125.96 करोड़ रुपये था,और IPO का प्राइस बैंड भी 555 रुपये से 585 रुपये रखा गया था। वहीं इसके 52 हफ्ते के प्राइस पर गौर करें, तो इसका उच्चतम स्तर वहीं न्यूनतम स्तर क्या है। आइये जान लेते है fundamental analysis क्या है-

इसे भी पढ़े :- मल्टी-बैगर स्टॉक में आज 9.96% की तेज़ी! एक्सपर्ट दे रहे Mazagon Dock के शेयर खरीदने की सलाह

Data Patterns Share Fundamental Analysis

Market Cap19,074 करोड़ रुपए
Stock P/E107
Industry PE80.3
ROCE19.7 %
ROE14.3%
Promoter holding42.4 %
Current Price3,407 रुपए
Dividend Yield0.21 %
52 weeks High / Low3,655 / 1,735रुपए
256 July 3 pm

डेटा पैटर्न कंपनी की कुछ अच्छाइयां और कुछ कमियां

PROSCONS
डेटा पैटर्न कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है।
कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 87.3% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी 19.9% ​​का अच्छा लाभांश भुगतान बनाए रख रही है।
स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 14.3 गुना पर कारोबार कर रहा है।
कंपनी पर 280 दिनों का ज्यादा कर्ज है।
25 july

Shareholding Pattern क्या है?

Data Pattern कंपनी में प्रमोटर की हिसेदारी 42.41% की है और एफआईआई की हिसेदारी 14.95% की है। डीआईआई की हिस्सेदारी 8.52% की है और पब्लिक की हिसेदारी 34.12% की है। शेयरधारकों की संख्या 1,79,719 है।

इसे भी पढ़ें :- देखिये कौन सा शेयर 8 दिनों में चढ़ा 36%

Disclaimer :- financeraja.com का लक्ष्य वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हमारे द्वारा जो पोस्ट पेश किया जाता हैं वह शिक्षा के उद्देश्य से किया जाता है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए तुम खुद ही पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025