भारत एक उभरता हुआ टेलीकॉम बाजार है जिसमें देश की निजी कंपनियों का एक तरफ कब्जा है जिसमें सर्वाधिक टेलीकॉम उपभोक्ता JIO के पास है किंतु जिओ, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए जाने के कारण इन निजी कंपनियों के ग्राहक सरकारी कंपनियों एमटीएनएल और बीएसएनएल में ग्राहक ज्यादा बढे हैं।
जानकारी मिली है कि भारतीय संचार निगम लिमिटेड और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड को मर्ज किया जा रहा है। इस कारण से बीएसएनएल के शेयर में तो तेजी आई ही है इसके साथ-साथ MTNL के शेयरों में भी खूब तेज़ी देखने को मिली है। कंपनी के स्टॉक को रोजाना बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। अब आइये जानते हैं Mahanagar Telephone Nigam Ltd के बारे में –
इसे भी पढ़ें :- IREDA share price target 2025 Upto 2030
Mahanagar Telephone Nigam Ltd के बारे में जानकारी
महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड भारत संचार निगम लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है। एमटीएनएल भारत में मुंबई और नई दिल्ली महानगरों तथा अफ्रीका में मॉरीशस द्वीप राष्ट्र में सेवाएं प्रदान करता है।। मौजूदा समय में कंपनी कंपनी प्रीपेड, पोस्टपेड, थर्ड जेनरेशन (3G) डेटा प्लान, 3G सेटिंग, मोबाइल, अंतर्राष्ट्रीय कॉलिंग, मूल्य वर्धित सेवाएँ, मोबाइल रिचार्ज, मोबाइल कनेक्शन जैसी सेवा प्रदान करते हुए देखी जाती है। कंपनी का मार्केट कैप 5825 करोड रुपए का है कंपनी के शेयर का मूल्य 95.50 रुपए है, शेयर के 52 सप्ताह का न्यूनतम मूल्य 19.4 रुपए और अधिकतम मूल्य 95.50 रुपए है। आज कम्पनी का शेयर हाई टच 95.50 रुपए है।
इसे भी पढ़ें :- Green energy की इस कंपनी के शेयरों में क्यों आई तेज़ी, शेयर बने रॉकेट
MTNL share price में 17% से भी ज्यादा की तेजी
MTNL की जब से बीएसएनल में मर्ज होने की खबरें सामने आई है तब से एमटीएनएल के शेयरों में तेजी देखने को मिली है और यह तेजी बजट घोषित होने के बाद भी देखने को मिल रही है, 24 जुलाई को शेयर की क्लोजिंग 90.00 रूपए पर हुई थी और आज कंपनी के स्टॉक की क्लोजिंग 25 जुलाई को 92.50 रुपए पर हुई है यानि स्टॉक में 5 % की बढ़ोतरी हुई है। ये कम्पनी के लिए और निवेशकों के लिए अच्छी बात है।
10 जुलाई को MTNL के स्टॉक 41.80 रुपए पर क्लोज हुआ था और आज 15 दिन बाद शेयर 95.50 रुपए पर क्लोज हुआ है। कंपनी के स्टॉक में पिछले 15 दिनों में भी 128.46 % की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ये भी निवेशकों के लिए और कम्पनी के लिए गुड न्यूज़ है।
इसे भी पढ़ें :- Suzlon Share में तेज़ी, देखिये शेयर प्राइस टारगेट
कैसी रहा MTNL की चौथी तिमाही का परिणाम
MTNL ने वित्तीय वर्ष 2024 की मार्च तिमाही की रिपोर्ट पेश कर दी है, जिसमें कंपनी के प्रदर्शन में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे। मार्च 2023 में कम्पनी को 2915 करोड़ का घाटा था और वो घाटा मार्च 2024 में 12.10 प्रतिशत बढ़कर 3268 करोड़ रुपए हो गया। जो कम्पनी और निवेशकों के लिए चिंता की बात है।
निष्कर्ष :- MTNL के द्वारा किए जा रहे हैं प्रदर्शन में जरूर कुछ गिरावट देखने को मिली है। कम्पनी पर कर्जा 30,141 करोड़ रुपए है,और मार्किट कैप 5,825 करोड़ रुपए है, इसे कंपनी कैसे करेगी। स्टॉक का PE दिखाया ही नहीं गया। ROCE,ROE सब माइनस में है। सेल ग्रोथ माईनस में है। स्टॉक में मुझे तो कोई दम नहीं लगा। बाकी आपको जैसा उचित लगे वैसा करें ये तो मेरी सोच थी जो मैंने आपको बता दी।
इसे भी पढ़ें :- डिफेंस से जुड़े शेयर ने दिया 1 दिन में 10.37 % रिटर्न, जानिए डिटेल्स, शेयर प्राइस 4100 रुपये तक जाने का अनुमान!
नोट :- हमने यह आर्टिकल सिर्फ एजुकेशन उदेश्य से लिखा है। यह कोई निवेश की सलाह नहीं है। इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।