Jindal Saw शेयर एक दिन में बढ़ा 7.20 % और निवेशकों की हुई मौज! Share price targets from 2024 to 2030

7 Min Read
Jindal Saw Share Price 21024 to 2030
Jindal Saw Share Price Target

Jindal Saw कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2024 को 602.45 रुपए पर बंद हुए और 30 जुलाई को 620.60 रुपए पर ओपन हुए और 7.20% की बढ़ोतरी के बाद 645 रुपए पर ट्रेडिंग कर रहे थे। कंपनी का 52 हफ्ते का उच्च शेयर मूल्य 654.35 रुपए रहा है और निचले स्तर का शेयर मूल्य 300.30 रुपए रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिंदल सॉ लिमिटेड जून तिमाही परिणाम

जिंदल सॉ लिमिटेड का जून तिमाही वित्त वर्ष 2025 का रिजल्ट आ चूका है। जिंदल सॉ लिमिटेड की जून तिमाही की सेल 4939 करोड़ रुपए की हुई जो पिछले वर्ष की इस जून तिमाही में 4410 रुपए की हुई थी यानि अब 12 % ज्यादा की सेल हुई। जो कम्पनी के लिए अच्छी बात है।

कम्पनी को पहली तिमाही में 416 करोड़ का शुद्ध प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले इसी जून तिमाही में कम्पनी को 244 करोड़ का शुद्ध प्रॉफिट हुआ था। यानि इस साल जून तिमाही में पिछले साल की जून तिमाही से 70.49 % ज्यादा का प्रॉफिट हुआ जो कंपनी और निवशकों के लिए ख़ुशी की बात है। अब बात कर लेते हैं, जिंदल सॉ लिमिटेड फंडामेंटल एनालिसिस की –

इसे भी पढ़ें :- Vedanta Share Price Target 2025 to 2030 | वेदांता इतने अच्छे डिविडेंड क्यों दे रही है?

Jindal Saw Ltd Fundamental Analysis

दोस्तों जिंदल सॉ कम्पनी का मार्किट कैप 20,574.58 करोड़ रुपए का है और स्टॉक पी/ई 11.7 है, जबकि इंडस्ट्री का Industry पीई 19.5 का है। कम्पनी का स्टॉक पीई बहुत अच्छा है। आरओसीई 21.4 % और आरओई 17.7 % का है। ये दोनों कम्पनी के ठीक है। Dividend Yield 0.63 % है। ये कम्पनी का थोड़ा सा ज्यादा है जो .5 % से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अब बात करे लेते है शेयर के करंट प्राइस की जो 645 रुपए का है। 52 सप्ताह का उच्च स्तर का प्राइस 654.35 रुपए और निचले स्तर का प्राइस 300.30 रुपए है। Book Value 316 रुपए है और Price to book value 2.04 है। PEG Ratio 0.44 का है। अब बात कर लेते है शेयर होल्डिंग के बारे में –

इसे भी पढ़ें :- डॉ. लाल पैथलैब्स शेयर मूल्य लक्ष्य 2024 से 2030 (Dr. Lal PathLabs Share Price Target 2024 to 2030)

Jindal Saw Shareholding Pattern

जिंदल सॉ लिमटेड की मार्च 2024 में प्रमोटर होल्डिंग 63.27% थी और जून में ये बढ़कर 63.29% हो गई ये कम्पनी के लिए अच्छी बात है। मार्च 2024 में एफआईआई होल्डिंग 14.66% थी जो जून में बढ़कर 115.06% हो गई ये शेयर के लिए अच्छी बात है। मार्च 2024 में डीआईआई होल्डिंग 2.99% थी, जो अब जून में बढ़कर 3.87% हो गई। बोहत बढ़िया। पब्लिक की शेयर होल्डिंग मार्च में 18.60% थी जो अब घटकर 17.32% हो गई। other की शेयर होल्डिंग 0.46% है। अब जान लेते है कपनी की कुछ अच्छी बाते और कुछ दोष के बारे में –

इसे भी पढ़ें :- Adani Wilmar करेगा 600 करोड़ का निवेश, शेयर पर क्या असर होगा!

जिंदल सॉ कंपनी की अच्छी बातें, बुरी बातों का विश्लेषण

जिंदल सॉ कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 26.7% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।
पिछले 3 वर्षों में कंपनी का इक्विटी पर रिटर्न 10.2% कम रहा है। जो कम्पनी के लिए अच्छी बात नहीं है।

इसे भी पढ़ें :- Green energy की इस कंपनी के शेयरों में क्यों आई तेज़ी, शेयर बने रॉकेट

Jindal Saw Ltd return %

Jindal Saw Ltd ने 5 वर्ष में 55.19 % का रिटर्न दिया, 3 वर्ष में 62.94 % का रिटर्न दिया। कम्पनी ने तीन वर्ष में रिटर्न बहुत का दिया है। और 1 वर्ष में रिटर्न 85.52 % का रिटर्न दिया है। ये सही है। अब हम 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029 और 2030 तक के लिए जिंदल सॉ कंपनी शेयर मूल्य लक्ष्यों का पता लगाएंगे। लॉन्ग टर्म के लिए, हम वर्ष 2030 तक के लक्ष्यों का अनुमान लगाने वाले है –

Jindal Saw Share Price Target

YearInitial TargetYear End Target
2024₹650₹1080
2025₹1100 ₹1242
2026₹1260 ₹1410
2027₹1435₹1640
2028₹1670₹1893
2029₹1910₹2135
2030₹2160₹2442
30 July 2024 se

दोस्तों, ये मूल्य लक्ष्य तकनीकी विश्लेषण और अनुमान पर आधारित हैं, अन्य बाजार स्थितियां और समाचार भी शेयर के प्रदर्शन को कम ज्यादा कर सकते हैं। इसलिए, इन लक्ष्यों को काल्पनिक रूप में उपयोग किया जाना चाहिए न कि वित्तीय सलाह के रूप में। कोई भी निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। अब जान लेते हैं जिंदल सॉ लिमिटेड के बारे में –

इसे भी पढ़ें :- सरकारी कंपनी के स्टॉक खरीदने की होड़ क्यों मची, शेयर में आज 13 % की उछाल

जिंदल सॉ कंपनी लिमिटेड के बारे में जानकारी

जिंदल सॉ लिमिटेड लाइन पाइप, कोल्ड रोल्ड स्टील स्ट्रिप्स, आर्क वेल्डेड सबमर्सिबल पाइप, स्टेनलेस स्टील, बॉल बेयरिंग और एलॉय स्टील की सीमलेस ट्यूब बनाती है। सॉ पाइप्स पाइपलाइनों की स्थापना और संचालन भी करती है। इसके अलावा कंपनी कोसी कलां में 3 लेयर पॉलीइथिलीन कोटिंग प्लांट भी संचालित करती है।

इसे भी पढ़ें :- BHEL कंपनी को मिला 10000 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में पूरी तेजी की सम्भावना!

Disclaimer :- financeraja.com का लक्ष्य वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हमारे द्वारा जो आर्टिकल पेश किया जाता हैं वह शिक्षा के उद्देश्य से किया जाता है। Mphasis Share Price Target ये हमारा अनुमान है शेयर फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर घटते बढ़ते रहते है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। प्लीज अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025