एक साल में दिया 288% का रिटर्न, कम्पनी में सबसे बड़ी कमी क्या है?

8 Min Read
Suzlona share price target 2024 upto 2030
Suzlona share price target 2024 upto 2030

दोस्तों आप की जानकारी के लिए बता दूँ एक ऐसा एनर्जी शेयर जिसने अपने निवेशकों को एक साल में दिया है 288% का रिटर्न दिया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सुजलोन शेयर के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है और साथ में बताने वाले है कि कम्पनी क्या करती है, कम्पनी का भविष्य कैसा है और क्या ये शेयर शेयर खरीदना चाहिए या नहीं। सुजलॉन एनर्जी शेयर की सारी अच्छी बुरी बाते करने वाले है –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Suzlon Energy Ltd के बारे में जानकारी

सुजलॉन एनर्जी भारत में स्थित एक वैश्विक पवन ऊर्जा कम्पनी है। इस कम्पनी की स्थापना 1995 में हुई थी और इसका मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में है। बाजार में हिस्सेदारी के मामले में, यह कंपनी एशिया में चौथी सबसे बड़ी विंड टरबाइन निर्माता है।

सुजलोन एनर्जी भारत में पवन टरबाइन के निर्माण, रखरखाव और स्थापना का कार्य करती है। सुजलोन एनर्जी अपने सेक्टर में भारतीय बाजार में 33% हिस्सेदारी रखती है। कम्पनी की सबसे अच्छी बात ये है की सुजलॉन पूरी के पास ऑर्डरों की भरमार है और कम्पनी कर्ज से मुक्त है। कंपनी ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने में अच्छी भूमिका निभा रहा है

सुजलॉन शेयर का भविष्य?

सुजलोन एक रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कम्पनी है, दिन प्रतिदिन रिन्यूएबल एनर्जी की मांग बढ़ती जा रही है और आने वाले वर्षों में इसकी मांग और भी ज्यादा बढ़ने वाली है जिसका फायदा सुजलोन या रिन्यूएबल एनर्जी जैसी और भी कम्पनीयों को मिल सकता है ।

सुजलॉन एनर्जी का मार्किट कैप 95,169.82 करोड़ रुपए का है और कंपनी के शेयर 1 अगस्त को 68.05 रुपये पर क्लोज हुए थे और 2 अगस्त को इनकी ओपनिंग 67.87 रुपए से हुई और अभी जब में ये पोस्ट लिख रहा था तब शेयर 4.05% की बढ़ोतरी के साथ 70.70 रुपए पर ट्रेडिंग कर रहे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी की बिजली उत्पादन क्षमता का विस्तार हो रहा है और कंपनी भारत और विदेशों में नई परियोजनाओं के आर्डर कम्पनी के हाथ में है। दोस्तों हमें तो फिलहाल के अनुसार कंपनी का भविष्य अच्छा लग रहा है।

सुजलॉन एनर्जी शेयर खरीदना चाहिए या नहीं?

सुजलॉन एनर्जी के जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन के बाद एक्सपर्ट ने खरीद रेटिंग बरकरार रखी है और अपने लक्ष्य मूल्य में 25% की वृद्धि की है। तीन सालों में 1085% बढ़ा है। दो सालों में 1035% बढ़ा है। लास्ट के 15 महीनों में सुजलॉन के शेयरों में 686% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है और लास्ट के 52 वीक में 288% से अधिक की वृद्धि हुई है।

अब आप खुद ही सोचे क्या ये शेयर आपके पोर्टफोलियो में होना चाहिए या नहीं। शेयर मार्किट एक्सपर्ट के अनुसार आप सुजलॉन एनर्जी शेयर में आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते है। लॉन्ग टर्म में यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है। शॉर्ट टर्म के लिए इस शेयर में काफी अस्थिरता नजर आ रही है।

सुजलॉन कंपनी का तिमाही प्रॉफिट

सुजलॉन कंपनी ने जून तिमाही 2024 में 2,022 करोड़ का व्यापार किया है और पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1,351 करोड़ का व्यापार किया था यानि 496.67% ज्यादा का व्यापार किया। कम्पनी को जून तिमाही 2024 में 302 करोड़ रुपए का शुद्ध प्रॉफिट हुआ और पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 101 करोड़ का शुद्ध प्रॉफिट हुआ था यानी कम्पनी को जून तिमाही 2023 से जून तिमाही 2024 में 199 प्रतिशत ज्यादा का प्रॉफिट हुआ।

इसे भी पढ़ें :- डॉ. लाल पैथलैब्स शेयर मूल्य लक्ष्य 2024 से 2030 (Dr. Lal PathLabs Share Price Target 2024 to 2030)

सुजलॉन कंपनी का रिटर्न

कंपनी ने 1 साल में 278.72% रिटर्न, 3 साल में 120.51% का रिटर्न और 5 साल में 77.12% का रिटर्न दिया है।

इसे भी पढ़ें :- जोमाटो का आज शेयर स्तर प्राइस टारगेट

Suzlon Energy Fundamental Analysis

Market Cap94,965.44 करोड़ रुपए
Stock P/E102
Industry PE58.7
ROCE24.7 %
ROE28.4%
Price to book value24.0
Dividend Yield0.00 %
Debt to equity0.04
PEG Ratio5.18
52 week high/Low71.00/17.73 रुपए
2 अगस्त के अनुसार

इसे भी पढ़ें :- Tata Motors share price Today Live Updates : 1146 रुपये

Suzlon Energy Shareholding Pattern

सुजलोन एनर्जी की प्रमोटर्स होल्डिंग काफी कम है। मुझे इस कम्पनी में ये सबसे बड़ी कमी लगी, प्रमोटर्स होल्डिंग कम से कम 50% तो होनी ही चाहिए। जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल में देख सकते है –

Suzlon Energy Share Price Target 2024 upto 2030

सुजलोन शेयर में हाल ही में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 3 साल से यह शेयर दिन दुगनी रात चौगुनी वाली कहावत की तरह अच्छा खासा प्रॉफिट दे रहा है। ऐसे में बहुत से निवेशक जिन्होंने सुजलोन के शेयर में निवेश किया है वे Suzlon Share Price Target in Hindi के बारे में जरूर जानना चाहते होंगे। इस टेबल के माध्यम से आप यह अनुमान लगा सकते है, Share Price कहाँ से कहाँ तक जा सकता है-

YearMinimum TargetMaximum Targe
20246585
202590130
2026158188
2027198227
2028239278
2029311355
2030360410
2 अगस्त के अनुसार

सुजलॉन कम्पनी की अच्छी बातें और कमियां

अच्छी बातेंकमियां
कंपनी ने कर्ज कम किया है।
कंपनी लगभग कर्ज मुक्त ही समझो।
कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 19.7% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।
स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 24.0 गुना पर कारोबार कर रहा है।
हालाँकि कंपनी बार-बार मुनाफ़ा बता रही है, लेकिन लाभांश का भुगतान नहीं कर रही है।
टैक्स की दर कम लगती है।
देनदारी के दिन 83.4 से बढ़कर 102 दिन हो गये हैं।
पिछले 3 वर्षों में प्रमोटर होल्डिंग -3.25% की कमी आई है और प्रमोटर होल्डिंग भी 13.3% की है ये कंपनी में सबसे बड़ी कमी है।
2 अगस्त के अनुसार

इसे भी पढ़ें :- Gautam Adani की दौलत में बढ़ोतरी के बाद, दुनिया के अमीरों में कौनसा स्थान

नोट :-

Financeraja.com में हमने Suzlon Share Price Target के बारे में जो भी डाटा आपके साथ शेयर किया है, वह डाटा हमने एक्सपर्ट की सलाह और अनुमान के अनुसार पेश किया है। सुजलोन एनर्जी का शेयर प्राइस इस से कम या ज्यादा भी हो सकता है। किसी कम्पनी का शेयर प्राइस उस कम्पनी के व्यापार और फंडामेंटल पर निर्भर करता है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं।आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025