IREDA Share Price Target 2025 Upto 2030

7 Min Read
Ireda share price target
IREDA Share Price Target 2025 Upto 2030

इरेडा (Indian Renewable Energy Development Agency) को नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने का हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार देश में नई-नई नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं शुरु करने जा रही है, जिन परियोजनाओं को संचालित करने वाली कंपनियों को तो मुनाफा होता ही होता है, इसके साथ-साथ परियोजनाओं के विकास एवं संचालन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली कंपनी IREDA के व्यापार में भी बढ़ोतरी हो रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंपनी के व्यापार में हो रहे लगातार विस्तार के कारण कंपनी में निवेश करने वाले निवेशक भी कमाई कर रहे हैं अगर आप भी इरेड़ा में निवेश करना चाहते हैं तो आपको आने वाले वर्षों के लिए कंपनी का फ्यूचर प्लान और कंपनी के स्टॉक के टारगेट प्राइस के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिसके बारे में हमने अपने इस आर्टिकल में लॉन्ग टर्म के लिए बात करने वाले है।

IREDA के बारे में जानकारी

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा ) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ( एमएनआरई) के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन भारत सरकार का एक ‘नवरत्न ‘ प्रतिष्ठान है । वर्ष 1987 में स्थापित इरेडा एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान के रूप में एक सर्वजनिक लिमिटेड सरकारी कंपनी है।

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी – IREDA कंपनी नवीकरणी ऊर्जा से जुड़ी परियोजना के विकास, संचालन के लिए वित्तीय सहायता देती है। भारत सरकार की ओर से कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है। कंपनी के पोर्टफोलियो में सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी, हाइड्रोइलेक्ट्रिक आदि ऊर्जा स्रोतों से जुड़ी परियोजनाओं को लोन दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 68,363.30 करोड रुपए का है। कंपनी के शेयर 254.52 रुपए के भाव पर ट्रेडिंग कर है। शेयर के 52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य 310 रुपए है और न्यूनतम मूल्य 49.99 रुपए है।

कंपनी को नेपाल में निवेश का बड़ा आर्डर मिला

इरेडा के अध्यक्ष व प्रबंधक निदेशक, श्री प्रदीप कुमार दास ने कहा है कि नेपाल में 900 मेगावाट की हाइड्रो परियोजनाओं में 290 करोड़ रुपए की निवेश करेगी। इरेडा को जीएमआर अपर करनाली हाइड्रो पावर लिमटेड, नेपाल और करनाली ट्रांसमिशन कंपनीप्राइवेट लिमटेड, नेपाल में 10% तक की हिस्सेदारी मिल जाएगी।

IREDA का भविष्य प्लान क्या है?

IREDA कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, वहीं अगर बात की जाए कंपनी के फ्यूचर प्लान की तो कंपनी के द्वारा बताया गया कि कंपनी 2030 तक महारत्न पीएसयू बनना चाहती है जिसके लिए कंपनी अपनी लोन बुक में विस्तार करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी की वित्तीय वर्ष 2024 के अंत तक लोन बुक 59,650 करोड रुपए की थी जिसे कंपनी 2030 तक 6 गुना बढ़ाकर 3,79,000 करोड़ रुपए तक ले जाना चाहती है।

इसे भी पढ़ें :- गॉडफ्रे फिलिप्स शेयर मूल्य लक्ष्य 2024 से 2030 (Godfrey Phillips Share Price Target 2024 to 2030)

IREDA की जून की तिमाही कैसी रही

कंपनी के द्वारा कुछ दिनों पहले वित्तीय वर्ष 2025 की जून तिमाही जारी की गई थी, जिसमें कंपनी ने बताया था की कंपनी का राजस्व बढ़कर 1,510.30 करोड रुपए हो गया है जो इससे पिछली तिमाही में 1,391.27 करोड रुपए था अर्थात कंपनी के राजस्व में 8.55 प्रतिशत की त्रिमासिक से बढ़ोतरी हुई है इसी प्रकार जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 383.69 करोड रुपए हो गया है जो इससे पिछली तिमाही में 337.38 करोड रुपए था अर्थात कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 13.72 प्रतिशत की त्रिमासिक बढ़ोतरी हुई है। 30 जून 2024 के अनुसार कंपनी की नेटवर्थ 6,290.40 करोड रुपये से बढ़कर 9,110.19 करोड रुपये हो गई है, जो कि सालाना आधार पर 44.83% की वृद्धि दर्शाती है।

इसे भी पढ़ें :- Adani Wilmar के निवेशकों की हुई बल्ले बल्ले, शेयर ने पकड़ी तेज रफ़्तार

Financial table for Ireda

Financial MetricValue
Market Cap₹ 68,403.61
Stock P/E51.0
Industry PE28.8
ROCE9.30%
ROE17.3%
Dividend Yield0.00 %
Book Value₹ 31.8
52 week High₹ 310.00
52 week Low₹ 49.99
2 अगस्त के अनुसार

इसे भी पढ़ें :- एक साल में दिया 288% का रिटर्न, कम्पनी में सबसे बड़ी कमी क्या है?

इरेडा प्राइस टारगेट 2024 upto 2030

इरेडा शेयर में 15 जुलाई तक अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी।अच्छा खासा प्रॉफिट दे रहा था। अब 17-18 दिन से लॉस में चल रहा है,ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए टारगेट प्राइस दिया है, जिन्होंने शेयर में निवेश कर रखा है वे इरेडा Share Price Target in Hindi के बारे में जरूर जानना चाहेंगे। निचे दी गई टेबल के माध्यम से आप यह अनुमान लगा सकते है, Ireda Share Price कहाँ से कहाँ तक जा सकता है-

YearMinimum Price in rupeesMaximum Price in rupees
2024256292
2025302354
2026371430
2027441580
2028595670
2029695810
2030834950
2 अगस्त के अनुसार

मल्टीबैगर स्टॉक 310 रुपए के अपने शिखर से 9% कम हो गया है, जो कि 15 जुलाई, 2024 को पहुंचा था। बाजार विशेषज्ञ ने कहा कि जो लोग लंबे समय तक स्टॉक में लॉन्ग टर्म के लिए रहना चाहते हैं, उनके लिए लक्ष्य 330 रुपए की उम्मीद की जा सकती है। विशेषज्ञ ने निवेशकों को 250-260 रुपए के दायरे में खरीदारी पर विचार करने की सलाह दी।

IREDA Shareholding Pattern

इसे भी पढ़ें :- Tata Motors share price Today Live Updates

Disclaimer :-

Financeraja.com में हमने IREDA Share Price Target के बारे में जो भी डाटा आपके साथ शेयर किया है, वह डाटा हमने एक्सपर्ट की सलाह और अनुमान के अनुसार पेश किया है। इरेडा का शेयर प्राइस इस से कम या ज्यादा भी हो सकता है। ये रिटर्न 100% मिलेगा इसकी हम पुष्टि नहीं करते है। किसी कम्पनी का शेयर प्राइस उस कम्पनी के व्यापार और फंडामेंटल पर आधारित होता है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025