जोमाटो शेयर ने कर दी निवेशकों की कर दी बल्ले बल्ले, टोमेटो कम्पनी में मुनाफा खूब हो रहा है। जोमैटो ने पिछले अगस्त में 2 रुपये प्रति ऑर्डर प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया। लेकिन अब प्रमुख बाजारों में इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया है। इसलिए शेयर के रेट हर रोज बढ़ रहे है जिससे निवेशकों और कम्पनी की खूब फायदा मिल रहा है। अब जोमाटो शेयर देखते है 300 रुपए के पार कितना जल्दी पहुँचता है जानेगे इसके बारे में मार्किट एक्सपर्ट से – जोमैटो लिमिटेड को 300 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ये शेयर मौजूदा स्तर से 15% तक का रिटर्न दे सकता है। जोमैटो शेयर का मौजूदा मार्केट प्राइस 262.45 रुपये है।
इसे भी पढ़ें :- Adani Group के शेयर गिरे धड़ाम, एक्सपर्ट की क्या है सलाह
भाव 300 रु पार जाएगा शेयर
मार्किट एक्सपर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जोमैटो लिमिटेड को 300 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। जोमैटो लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 262.45 रुपये है। यानी ये मौजूदा स्तर से 15% का रिटर्न देने की ताकत रखता है।
इसे भी पढ़ें :- डॉ. लाल पैथलैब्स शेयर मूल्य लक्ष्य 2024 से 2030 (Dr. Lal PathLabs Share Price Target 2024 to 2030)
Zomato Share Price में तेज़ी की उम्मीद
Zomato Share में शुक्रवार को जोमैटो के शेयर में शानदार तेजी आई। BSE पर शेयर 28.35 रु यानि 12.11% की मजबूती के साथ 262.45 रु पर बंद हुआ था । इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 2,31,664.23 करोड़ रु हो गई है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर का भाव 278.45 रु तक की ऊंचाई पर चला गया था, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा भाव है। एक्सपर्ट के अनुसार जोमैटो में और तेजी आने की उम्मीद है।आज जोमाटो के शेयर 257 रुपए भाव पर -1.90% की कमी के साथ ट्रेडिंग कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें :- Adani Wilmar करेगा 600 करोड़ का निवेश, शेयर पर क्या असर होगा!
पिछले साल शेयर 46.95 रुपए का था
पिछले साल 27 जनवरी 2023 को जोमैटो का शेयर 46.95 रु तक निचे पड़ गया था। तब से अब तक ये 458.99 फीसदी रिटर्न दे चुका है। बीते एक साल में शेयर ने निवेशकों का पैसा ढाई गुना से अधिक करते हुए 174.99 % का रिटर्न दिया है।और पिछले तीन साल में 25.93% का रिटर्न दिया है। साल 2024 में अब तक ये शेयर 111% तक चढ़ा है।
इसे भी पढ़ें :- JWL शेयर की कीमत क्यों गिर रही है या बढ़ रही है?, JWL के लिए तकनीकी संकेतक
डिस्क्लेमर :-
financeraja.com निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा। शेयर मार्केट जोखिमों से भरा होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर ही करें। हम कोई सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार नहीं है। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें। यहां पर दी गई सलाह एक्सपर्ट की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। अगर कोई निवेशक शेयर को खरीदता है तो उससे होने वाले लाभ-हानि का खुद ही जिमेवार होगा।
Read : Ashok Leyland शेयर प्राइस टारगेट 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030