Glenmark Life Sciences (GLS) Share Price Target 2024, 2025 to 2030

7 Min Read
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के बारे में
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज 2024 से 2030 तक के लिए अनुमानित मूल्य (Price Target)

दोस्तों नमस्कार, आज हम ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज लिमिटेड के शेयर के बारे में बात करने वाले हैं, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज लिमिटेड क्या काम करती है, इसके फंडामेंटल अनालिसिस क्या है। कंपनी में लाभ हानि क्या है, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज कम्पनी शेयर का प्राइस टारगेट क्या है, क्या ये शेयर खरीदना चाहिए या नहीं, प्रमोटर होल्डिंग किसकी कितनी है, इत्यादि इस पोस्ट में बताने वाले हैं। चलिए बिना देर किये शुरू करते हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के बारे में

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है चुनिंदा उच्च मूल्य वाली सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री के अग्रणी डेवलपर्स और निर्माताओं में से एक है। कंपनी विशिष्ट फार्मास्युटिकल कंपनियों को सेवाएं प्रदान करने के लिए अनुबंध विकास और विनिर्माण कार्यों में भी काम करती है। श्री हिरेन करसनभाई पटेल 16 फरवरी से कंपनी के नए अध्यक्ष हैं। मार्च, 24 में, निरमा लिमिटेड ने 91,895,379 इक्विटी शेयर हासिल करके कंपनी की 75% हिस्सेदारी हासिल कर ली। जीएलएस हृदय रोग, मधुमेह, दर्द प्रबंधन और अन्य जैसे पुराने चिकित्सीय क्षेत्रों में अग्रणी निर्माता है। कंपनी के पास क्रोनिक चिकित्सीय क्षेत्रों में चुनिंदा उच्च-मूल्य वाले गैर-व्यावसायिक एपीआई में नेतृत्व है।

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज फंडामेंटल अनालिसिस

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध है। शेयर का करंट प्राइस 933 रुपए है, कम्पनी का मार्किट कैप 11,449.55 करोड़ रुपए का है। शेयर का एक साल का हाई स्तर का भाव ₹ 972 और निचे के स्तर का भाव ₹ 596 का रहा है। पोस्ट लिखते वक्त आज शेयर -0.55% की कमी के साथ 928 रुपए के भाव पर ट्रेडिंग कर रहा था।-

Market Cap11,506.53 करोड़ रुपए
Stock P/E25.6
Industry PE36.4
ROCE28.1 %
ROE21.1 %
Current Price₹ 933
Price to book value4.89
Dividend Yield2.42 %
PEG Ratio1.33
52 week high/Low₹ 972 / 596
6 अगस्त 2024

इसे भी पढ़ें :- Inox Wind हुई कर्ज मुक्त, शेयर में आई तुफानी तेजी

Glenmark Life Sciences में लाभ हानि

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने जून तिमाही 2024 का रिजल्ट घोषित कर चुकी है, जिसमें कंपनी ने 589 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया और पिछले वर्ष की इसी जून तिमाही में कम्पनी ने 578 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया। जून तिमाही 2024 में कम्पनी ने पिछले साल की इसी जून तिमाही से 11 करोड़ रुपए ज्यादा का बिज़नेस किया यानि 1.90% ज्यादा का बिज़नेस किया।

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने जून तिमाही 2024 में शुद्ध लाभ 111 करोड़ रुपए का हुआ और पिछले वर्ष की इसी जून तिमाही में कम्पनी में शुद्ध लाभ 135 करोड़ रुपए का हुआ था। यानी कम्पनी को जून तिमाही 2024 में 24 करोड़ रुपए यानि -21.62% कम लाभ हुआ। जून तिमाही 2024 में कम्पनी ने बिज़नेस ज्यादा और लाभ काम मिला, जो कम्पनी के लिए अच्छी बात नहीं।

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज 2024 से 2030 तक के लिए अनुमानित मूल्य (Price Target)

वर्षवर्ष आरंभिक लक्ष्यमध्यवर्ष लक्ष्यसाल के अंत का लक्ष्य
2024914 रुपए1282 रुपए1393 रुपए
20251514 रुपए1480 रुपए1709 रुपए
20261741 रुपए1808 रुपए1943 रुपए
20271981 रुपए1999 रुपए2213 रुपए
20282247 रुपए2198 रुपए2499 रुपए
20292512 रुपए2577 रुपए2888 रुपए
20302913 रुपए3010 रुपए3283 रुपए
6 अगस्त 2024

इसे भी पढ़ें :- IREDA, इरेडा, Ireda, इरेडा निवेशकों के लिए कमाई का फुल चांस

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज शेयर खरीदना चाहिए या नहीं

देखो ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज कम्पनी में कोई भी अवगुण नहीं है, कम्पनी में गुण ही गुण है जैसे – १. ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है। यानी कर्जा ना के बराबर है। २. कंपनी का इक्विटी पर अच्छा रिटर्न (आरओई) ट्रैक रिकॉर्ड 3 साल का आरओई 23.7% का है। ३. कंपनी 76.8% का अच्छा लाभांश भुगतान बनाए रख रही है। ४. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग बढ़िया है। कम्पनी ने एक साल में 43.97% का रिटर्न दिया है। कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस भी बढ़िया है।हमें तो कंपनी के शेयर में कोई भी कमी नजर नहीं आई। हमारे हिसाब से शेयर लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने लायक है।

इसे भी पढ़ें :- JWL शेयर की कीमत क्यों गिर रही है या बढ़ रही है?, JWL के लिए तकनीकी संकेतक

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज शेयर होल्डिंग पैटर्न

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज कम्पनी में 2021 से अब तक प्रमोटर्स होल्डिंग 82.85% की है जो कम्पनी के लिए गुड न्यूज़ है। एफआईआई की होल्डिंग जून तिमाही में 4.81% की है और मार्च तिमाही में ये 5.01% की थी जो थोड़ी सी कम हुई है। डीआईआई होल्डिंग जून तिमाही में 1.57% की है और जो मार्च तिमाही में 1.41% की थी, इस में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है। पब्लिक की होल्डिंग जून तिमाही में 10.76% की है और मार्च तिमाही में ये 10.73% की थी, इसमें थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है। जून तिमाही में शेयर होल्डर की संख्या 1,49,396 है और मार्च तिमाही में इनकी संख्या 1,56,183 की थी। ये संख्या थोड़ी सी कम हुई है। इसकी वजह है कुछ टाइम के लिए कम्पनी में प्रॉफिट कम हो रहा था, आशा है अब कम्पनी बढ़िया करेगी।

इसे भी पढ़ें :- डॉ. लाल पैथलैब्स शेयर मूल्य लक्ष्य 2024 से 2030 (Dr. Lal PathLabs Share Price Target 2024 to 2030)

Disclaimer :-

Financeraja.com में हमने ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज Share Price Target के बारे में जो भी डाटा आपके साथ शेयर किया है, वह डाटा हमने एक्सपर्ट की सलाह और अनुमान के अनुसार पेश किया है। ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का शेयर प्राइस इस से कम या ज्यादा भी हो सकता है। ये रिटर्न 100% मिलेगा इसकी हम पुष्टि नहीं करते है। किसी कम्पनी का शेयर प्राइस उस कम्पनी के व्यापार और फंडामेंटल पर आधारित होता है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025