शेयर बाजार में इस समय सबसे ज्यादा मजे यानी पांचो ऊँगली घी में है तो सुजलॉन एनर्जी के निवेशक की हैं। कंपनी के शेयरों से निवेशकों को तकरीबन रोजाना प्रॉफिट हो रहा है, शेयर में तेजी रुकने का नाम ही नहीं ले रही। सुजलॉन कम्पनी का मार्केट कैप पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। साथ ही इसके शेयर ने गुजरे हुए 14 सालों का रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। सुजलॉन का 52 सप्ताह का हाई स्तर 76.56 रुपए है और निचे का स्तर 18.90 रुपए का है।
इसे भी पढ़ें :- Ola Electric Mobility Target Price 2024 to 2030
Suzlon Energy के शेयरों में ताबड़तोड़ तेज़ी
शेयर बाजार में इस समय जो भी सुजलॉन एनर्जी के निवेशक हैं वो बड़े खुश नजर आ रहे हैं। कंपनी के शेयरों में जारी तेजी बढ़ती ही जा रही है, इस बीच 9 अगस्त को कंपनी ने अपने नाम एक और नया रिकार्ड बना लिया है। कंपनी का मार्केट कॅपिटलाइजेशन पहली बार 1लाख करोड़ रुपए के स्तंम्भ को क्रॉस कर गया। सुजलोन से पहले देश में सिर्फ 98 कंपनियां ही ऐसी थी। जिनका मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ से अधिक है। अब सुजलोन एनर्जी इस खास क्लब में शामिल होने वाली 99वी कंपनी बन गई है।
कंपनी के शेरों में पिछले 3 दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज तो इसके शेरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और इसका भाव 76.56 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो इस शेयर का पिछले 14 सालों का सबसे हाई है। यानी कि इसके शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, इससे पहले वीरवार को भी इसके शेयरों में 4.8% की तेजी देखि गई और बुधवार को भी इसमें 5% का अपर सर्किट लगा था। 3 दिन में इसके शेयर ने तकरीबन 15% की बढ़ोतरी की हैं, वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक इसका भाव दो गुना हो चुका है। अगर पिछले 1 साल का रिटर्न देखें तो इसके शेयर तकरीबन 290 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी हैं। 290 की बढ़ोतरी का मतलब ये है कि अगर आपने एक साल पहले इसमें 2 लाख रुपए लगाए होते तो अभी आपके तक़रीबन 780000 रुपए हो चुके होते।
सुजलॉन में तेज़ी क्यों?
सुजलॉन के शेयरों में तेजी की मुख्य वजह एक सौदे को माना जा रहा है। कंपनी ने मंगलवार यानि 6 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने संजय घोडावत ग्रुप की एक कंपनी रेनोम एनर्जी सर्विसेस की 76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। रेनोम एनर्जी देश की सबसे बड़ी मल्टी ब्रांड ऑपरेशंस और मेंटेनेंस सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी है। इसके पास 1782 मेगावाट की विंड 148 मेगावाट की सोलर और 572 मेगावाट के बीओपी एसेट का मेंटेनेंस है। कंपनी का कारोबार सात राज्यों में फैला हुआ है और इसके पास 14 कंपनियों के टरबाइन के रख रखाव का अनुभव है। अब जानते हैं कि मार्केट एक्सपर्ट्स की सुजलोन की शेयरों को लेकर क्या राय है। सुजलोन एनर्जी को कवर करने वाले पांच में से तीन एनालिस्ट ने इस शेयर को बाय रेटिंग दी है वहीं बाकी दो ने होल्ड रेटिंग दी है, एक मार्केट एक्स्पेट ने इसे 73.4 प्रति शेयर का टारगेट दिया है, हालांकि सुजलोन ने आज की तेजी के साथ इस टारगेट प्राइस को पार कर चुकी है।
इसे भी पढ़ें :- त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड के शेयर में रिकार्ड तेजी, प्राइस टारगेट 2025 से 2030
एक्सपर्ट का कहना है कि रेनोम एनर्जी के अधिग्रहण से सुजलोन को मल्टी ब्रांड ऑपरेशंस और मेंटेनेंस सर्विसेस के क्षेत्र में घुसने का मौका मिल गया, जहां पर इसके लिए काफी अवसर मौजूद हैं। ब्रोकरेज एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी नम के जरिए 32 गीगावाट के ऐसे OMS मार्केट पर कब्जा कर सकती है। जिसमें अभी इसकी उपस्थिति नहीं है और वहां पर अभी 10 गीगावाट तक के मौके उपलब्ध हैं, हालांकि इतनी तेजी के बाद भी सुजलोन अभी भी अपने आईपीओ प्राइस से कोसो दूर है। वहां तक पहुंचने के लिए इससे काफी लंबा सफर तय करना है सुजलोन का आईपीओ 2005 के अंत में 500 रुपए के भाव पर आया था।
इसे भी पढ़ें :- Adani Group के शेयर गिरे धड़ाम, एक्सपर्ट की क्या है सलाह
Suzlon Share Price Target 2024, 2025
अगर आप Suzlon Share Target के बारे में नहीं जानते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Suzlon Share Target 2024, 2025 को हमने बताया है की Suzlon Energy Share Price कहाँ से कहाँ तक जा सकता है। यह शेयर 2024 में 65 रुपए से 90 रुपए तक जा सकता है। और अब बात करें 2025 की तो ये शेयर 98 रुपए से 145 रुपए के लक्ष्य तक पहुँच सकता है। दोस्तों, हमने जो भी डाटा आपके साथ शेयर किया है रिसर्च और अनुमान के आधार पर शेयर किया है। सुजलोन एनर्जी का शेयर भाव इस से कम या ज्यादा भी हो सकता है। किसी कम्पनी का शेयर प्राइस कम्पनी के बिज़नेस और कम्पनी के फंडामेंटल पर निर्भर करता है। किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले आप अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य कर लेंवे या अपने वितीय सलाहकार से सलाह अवश्य ले लेंवे।
इसे भी पढ़ें :- सर्वोटेक शेयर मूल्य लक्ष्य 2024 से 2030 (Servotech share price target 2024 to 2030)
Suzlon Energy Share में निवेश करना चाहिए?
हमने जैसा की ऊपर बताया है कि शेयर का प्राइस टारगेट उस हिसाब से अच्छी खासी कमाई दे सकता है। शेयर मार्किट एक्सपर्ट की मानें तो यह शेयर लॉन्ग टर्म में निवेश के लिए बहुत ही बढ़िया शेयर है। इस शेयर में आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते है। लॉन्ग टर्म में यह शेयर अच्छा खासा रिटर्न दे सकता है। और दे भी रहा है। आने वाले टाइम में जैसे-जैसे रिन्यूएबल एनर्जी की मांग बढ़ेगी वैसे-वैसे इस शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है।
दोस्तों,आपको क्या लगता है, ये शेयर कब तक अपने आईपीओ वाले रेट तक जाएगा। यानी 500 रुपए के रेट तक पहुँच पायेगा। आप अपनी राय हमें जरूर बताइयेगा। आज की इस पोस्ट में बस इतना ही।
इसे भी पढ़ें :- साल भर में कोचीन शिपयार्ड के शेयर में 642.46% की बढ़ोतरी, जाने बढ़ोतरी का कारण!
धन्यवाद!
Disclaimer :- उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल सुजलॉन में तेज़ी क्यों आपको अवश्य पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें। financeraja.com का लक्ष्य वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हमारे द्वारा जो पोस्ट पेश किया जाता हैं ,वह शिक्षा के उद्देश्य से किया जाता है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए तुम खुद ही जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।