Adani Group के शेयर गिरे धड़ाम, एक्सपर्ट की क्या है सलाह

5 Min Read
Adani Group ke share kyo gire
Adani Group के शेयर पर एक्सपर्ट की राय

हिंडन बर्ग रिसर्च ने दावा किया कि अडानी घोटाले में इस्तेमाल की गई ऑफशोर संस्थाओं में सेबी चेयर पर्सन की हिस्सेदारी थी यह बेहद बेहद गंभीर और बड़ा आरोप है जो कि सेबी पर लगा है। हिंडन बर्ग रिसर्च ने अपने खुलासे में दावा किया कि सेबी चेयर पर्सन की अडानी मनी साइकलिंग घोटाले में इस्तेमाल की गई अस्पष्ट ऑफशोर संस्थाओं में हिस्सेदारी। लेकिन एक बार फिर इस कंपनी के स्टॉक पर सबकी नज़रे गड़ी हुई हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Adani Group पावर का शेयर घटकर 619 रुपये से नीचे आ गिरा हैं। वही अगर, अदाणी एंटरप्राइजेज की बात करे तो स्टॉक -1.46 प्रतिशत से गिरकर 3140.55 रुपये के स्तर पर नीचे आ गया। रिपोर्ट के अनुसार, Adani Group के अन्य बड़ी कम्पनियाँ जिसमें Energy Solutions भी शामिल है, Energy Solutions का शेयर 3 .68 प्रतिशत गिरकर 1063 रुपये पर आ गिरा हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के कारोबार में अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदानी पावर लिमिटेड, अदानी टोटल गैस लिमिटेड, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और पांच अन्य अदानी समूह के शेयरों जबरदस्त गिरावट देखने को मिली हैं।

इसे भी पढ़ें :- मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर, एक्सपर्ट ने कहा जाने टारगेट प्राइस

Adani Group के शेयर पर एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट का मानना ​​है कि Adani Group के शेयरों में जो भी गिरावट देखने को मिल रही हैं वह कुछ दिनों के लिए ही रहेगी। हमने आपको अदाणी के कई स्टॉक के प्राइस को बताया हैं लेकिन कुछ अन्य स्टॉक्स भी हैं जो की हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद टूट कर नीचे आ गए हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच के अडानी समूह से जुड़े एक ऑफशोर फंड सम्बंधित बातों के लिए सुझाव दिया हैं। हिंडनबर्ग के आरोपों के वजह से ही अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स में गिरावट को देखा गया हैं। हिंडन बर्ग की रिपोर्ट के बाद अब शेयर थोड़े थोड़े सम्भलने शुरू हो गए हैं।

इसे भी पढ़े :- साल भर में कोचीन शिपयार्ड के शेयर में 642.46% की बढ़ोतरी, जाने बढ़ोतरी का कारण!

Adani Group एनर्जी -3.25% प्रतिशत गिरकर 1,067.90 रुपये पर, अदाणी टोटल गैस -4.55 फीसदी की गिरावट के साथ 829.85 रुपये के स्तर पर आ गई हैं। अदानी विल्मर 4.10 प्रतिशत गिरकर 369.35 रुपये पर आ गया हैं, वही अदानी पोर्ट्स -2.33% प्रतिशत गिरकर 1,498 रुपये पर आ गया हैं। एसीसी, -0.96% गिरकर 2,329 रुपए पर जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें : Kalyan Jewellers Share Price Target 2025 To 2030 in Hindi

हिंडनबर्ग ने उठाये हैं सवाल

हिंडनबर्ग ने विनोद अदाणी की भूमिका पर सवाल उठाये हैं। विनोद अदाणी का Adani Group की कंपनी पर क्या भूमिका हैं, यह सवाल हिडनबर्ग ने अदाणी समूह से किया हैं। हिंडनबर्ग का कहना हैं की विनोद अडानी का अदाणी समूह के साथ पैसों के अलावा अन्य करीबी संबंध भी हैं। हलाकि अदाणी समूह के तरफ से बयान में साफ़ तौर पर कहा गया हैं की विनोद, अदाणी प्रमोटर ग्रुप का केवल हिस्सा हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी समूह के आपसी सम्बन्ध को लेकर ही बात कही जा रही हैं लेकिन इसके बाद सेबी (SEBI) ने भी अपना इस पर जारी किया हैं, जिसे पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग के आर्टिकल को जरूर पढ़े। स्टॉक पर निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह भी अवश्य ले।

इसे भी पढ़े :- Suzlon Energy के शेयरों में ताबड़तोड़ तेज़ी, Suzlon Energy ने तोड़ा रिकार्ड पहुंची 1 करोड़ के पार

Disclaimer :- financeraja.com का लक्ष्य भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हमारे द्वारा जो सामग्री पोस्ट किया जाता हैं वह विशुद्ध रूप से एजुकेशन परपज़ से है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025