इन चार शेयर पर रखें नजर, तुफानी तेजी के संकेत, SJVN NHPC, SECI और Railtel को मिला ‘नवरत्न’ का दर्जा

6 Min Read
तुफानी तेजी के संकेत, SJVN NHPC, SECI और Railtel
इन चार शेयर पर रखें नजर, तुफानी तेजी के संकेत, SJVN NHPC, SECI और Railtel को मिला 'नवरत्न' का दर्जा

SJVN NHPC, SECI : भारतीय स्टॉक मार्केट में सप्ताहिक बंद पर यानी 30 अगस्त को भारतीय स्टॉक मार्केट सूचकांक निफ्टी 50 और सेंसेक्स बढ़त के साथ क्लोजिंग करते हुए देखे गए, तो वहीं केंद्र सरकार के द्वारा देश की कुछ बड़ी कंपनियों को नवरत्न का दर्जा दिए जाने के बाद, SJVN NHPC, SECI कंपनियों के शेयर में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें : CG Power & Industrial Solutions Share Review in Hindi

नवरत्न की सूची में शामिल की गई कंपनियां

केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के व्यापार के लिए अलग-अलग मानदंडों के आधार पर तीन भागों में बांटा गया है, पहले महारत्न उसके बाद नवरत्न और फिर मिनीरत्न के नाम से शामिल है, परन्तु भारतीय सरकार की ओर से 30 अगस्त 2024 तक डंका बजाकर घोषणा की गई है कि SJVN NHPC, SECI और Railtel को नवरत्न का दर्जा देने की बात की। वित्तीय मंत्री के द्वारा इन चारों को जो गवर्नमेंट स्वामित्व वाली कंपनियों के दर्जे को उन्नत करने की मंजूरी दे दी गई है। इसके पश्चात Railtel Corporation of India 22वीं, Solar Industries India 23वीं, NHPC 24वीं और SJVN 25वीं नवरत्न कंपनी बन गई हैं। ये शेयर बाजार में इन कंपनियों के लिए और इन कम्पनी के निवेशकों के लिए अच्छी बात है।

SJVN

SJVN पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा और जल विद्युत उत्पादन करने वाली भारत आधारित कंपनी है, सप्ताहिक बंदी के दिन इस शेयर की ओपनिंग 134.10 पर हुई थी, लेकिन उसके बाद स्टॉक में लगातार उतार-चढ़ाव जारी रहा, जिस कारण इस स्टॉक क्लोजिंग थोड़ा सा घटकर 133.05 रुपए पर हुई, जो इसके पिछले बंद की तुलना में 0.50% की गिरावट को दिखता है। कंपनी के शेयर ने 1 साल में ही 112.37% की बढ़ोतरी हासिल की है। शिमला बेस्ड SJVN एक लिस्टेड कंपनी है, जिसके शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो 55 फीसदी हिस्सेदारी भारत सरकार के पास, 26.85 फीसदी हिमाचल प्रदेश सरकार और बाकी 18.15 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग है। जो निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। अब बात कर लेते हैं NHPC की।

NHPC

NHPC भी एक भारतीय जल बिजली उत्पादक कंपनी है, वीकली क्लोजिंग के दिन स्टॉक की ओपनिंग 95.49 रुपए पर हुई थी, किंतु स्टॉक की क्लोजिंग 97.15 रुपए पर हुई जो इसके पिछले बंद की तुलना में 2.24% अधिक है स्टॉक में सिर्फ एक साल में ही 93.53% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसकी उत्पादन क्षमता 6434 मेगावाट है। अब बात कर लेते हैं Solar Industries India Ltd के बारे में।

Solar Industries India Ltd

सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेडएक भारतीय कंपनी है, जो भारतीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है। कंपनी का मार्किट कैप 97,087 करोड़ रुपए का है। शेयर का ताजा भाव 10,729 रुपए है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में 13,729 करोड रुपए का राजस्व और 242.71 करोड रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। अब बात कर लेते हैं Railtel Corporation of India की।

इसे भी पढ़ें :- ये शेयर खरा सोना है

Railtel Corporation of India

Railtel Corporation of India एक भारत की दूरसंचार अवसंरचना आधारित कंपनी है, सप्ताहिक शेयर बाजार बंद के दिन इस शेयर की ओपनिंग 493 रुपए पर हुई थी, लेकिन इसके बाद शेयर में पहले कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली तो उसके कुछ देर बाद गिरावट आने के कारण स्टॉक की क्लोजिंग 490 रुपए पर हुई, जो इसके पिछले बंद की तुलना में 0.41% की गिरावट को दिखता है। लास्ट एक साल में ही कंपनी के शेयर में 134.06% वृद्धि देखी जा रही है। अब जान लेते हैं, नवरत्न स्टेटस क्या होता है –

इसे भी पढ़े :- धाकड़ कमाई देने वाले दो शेयर, रिटर्न और समीक्षा

नवरत्न स्टेटस क्या होता है?

भारत सरकार टॉप टियर PSU को नवरत्न का दर्जा देती है। यह दर्जा कंपनियों को केंद्र से मंजूरी की आवश्यकता के बिना 1,000 करोड़ रुपये तक का पर्याप्त निवेश करने की अनुमति देता है। इन कंपनियों को एक साल के भीतर अपने नेटवर्थ का 30 फीसदी तक निवेश करने की आजादी है। अब जान लेते हैं भारत में नवरत्न कम्पनी की लिस्ट के बारे में –

इसे भी पढ़ें :- गजब के शेयर जिन्होंने एक साल में डबल से भी ज्यादा प्रॉफिट दिया

भारत में नवरत्न कम्पनी की लिस्ट-

  1. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
  2. कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  3. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
  4. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
  5. महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
  6. नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड
  7. नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  8. नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  9. एनएमडीसी लिमिटेड
  10. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
  11. शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  12. रेल विकास निगम लिमिटेड
  13. ओएनजीसी विदेश लिमिटेड
  14. राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
  15. इरकॉन
  16. राइट्स
  17. नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
  18. सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन
  19. हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  20. इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड
  21. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
  22. Railtel Corporation of India
  23. Solar Industries India
  24. NHPC
  25. SJVN

Disclaimer :- financeraja.com का उद्देश्य भारत में मात्र वित्तीय एजुकेशन को बढ़ावा देना है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने रुपए-पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025