अचानक शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स लगभग 1000 अंक उछला

share market news in hindi

5 Min Read
Highlights
  • share market news in hindi today
  • aaj stock market mein tezi ki vajah

शेयर बाजार (Share Market) में बीते दो दिनों से छायी सुस्ती खत्म हो गई है और एक बार फिर सेंसेक्स-निफ्टी तूफानी तेजी के भागते हुए नए शिखर पर जा पहुंचे हैं. सप्तार के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) करीब 99 अंक तक उछल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी जोरदार उछाल के साथ फिर नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. इस दौरान शेयर मार्केट में तेजी के बीच टाटा ग्रुप का TCS Share ‘हीरो’ रहा और इसमें 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। इस तेजी के बीच निवेशकों को 3 लाख करोड़ का फायदा हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अचानक Sensex ने पकड़ी रफ्तार

शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत हरे निशान पर हुई, हालांकि शुरुआत में ये बीते कारोबारी दिन की तुलना में मामूली बढ़त लेकर ही खुला. BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 79,897.34 की तुलना में 150.74 अंक की तेजी के साथ 80,048.08 पर कारोबार शुरू हुआ था और दो घंटे तक बेहद धीमी रफ्तार से चला, लेकिन फिर अचानक से सेंसेक्स ने रॉकेट सी रफ्तार पकड़ ली और करीब 996 अंक की उछाल के साथ 80,893.51 के स्तर पर पहुंच गया। बता दें ये आंकड़ा Sensex का नया ऑल टाइम हाई लेवल है।

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। बाजार में तेजी की वजह आईटी शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 622 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 80,519 और निफ्टी 186 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 24,502 पर था। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 80,893 और 24,592 का नया ऑल टाइम हाई बनाया।

Nifty 24500 के निकला पार

सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलते हुए एनएसई के निफ्टी 50 ने भी शुक्रवार को कमाल दिखाया. Nifty ने गुरुवार के अपने बंद 24,315.95 के लेवल से 72 अंक की बढ़त लेते हुए 24387.95 से कारोबार शुरू किया था और फिर सेंसेक्स के साथ इसमें भी तूफानी तेजी आई और ये 250 अंक से ज्यादा उछलकर 24,592.20 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर जा पहुंचा।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की ओर से अच्छे नतीजे पेश किए जाने के कारण आईटी सेक्टर में खरीदारी देखी गई। निफ्टी आईटी इंडेक्स 4.5 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है। इसके अलावा फार्मा, एफएमसीजी और एनर्जी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में पीएसयू बैंक, रियल्टी और पीएसई इंडेक्स लाल निशान में थे।

इसे भी पढ़ें :- Green Energy में 15000 करोड़ रुपए का निवेश, हो सकती है बढ़िया कमाई

TCS का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ पार

शेयर बाजार में शुक्रवार को आई तूफानी तेजी का हीरो टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टीसीएस का शेयर (TCS Share) रहा. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी का ये स्टॉक 7 फीसदी उछल गया. सुबह 9.15 बजे पर टीसीएस शेयर ने 3980 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और इसमें 7 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया और ये शेयर 4,184.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. शेयर में तेजी के चलते TCS Market Cap भी बढ़कर 15.10 लाख करोड़ रुपये हो गया. गौरतलब है कि टीसीएस ने बीते कारोबारी दिन ही अपने पहली तिमाही के नतीजों (TCS Q1 Result) का ऐलान किया था। इसमें कंपनी ने बताया था कि उसे सालाना आधार पर 8.7 फीसदी का प्रॉफिट हुआ है, और ये 12,040 करोड़ रुपये रहा। इसका असर आज टीसीएस के स्टॉक पर साफ़-साफ दिखा।

जानकारों का कहना है कि बाजार एक सीमित दायरे से बाहर आ गया है। अमेरिकी में महंगाई कम होने के कारण ब्याज दर कम होने की संभावना बढ़ी है। इससे आईटी शेयरों में तेजी आई है। हमें सेक्टर या शेयर केंद्रित बढ़त देखने को मिल सकती है। नतीजे अच्छे आने के कारण आईटी सेक्टर फोकस में रह सकता है।

इसे भी पढ़ें :- SJVN vs Suzlon Energy में से कौन सा शेयर बेहतर

नोट :- हमने यहां मुख्य तौर पर एजुकेशन उद्देश्य से जानकारी दी है, निवेश की सलाह नहीं। I am not SEBI registered. Share market is subject to market Risk. इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025