Adani Wilmar के निवेशकों की हुई बल्ले बल्ले, शेयर ने पकड़ी तेज रफ़्तार

6 Min Read
adani wilmer share price
adani wilmer mein tezi kyo

अदानी विल्मर (Adani Wilmar), अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ एक संयुक्त कंपनी है। यह खाद्य तेलों (edible oils) के फॉर्च्यून ब्रांड (Fortune brand) के मालिक हैं। इसमें सोयाबीन, सरसों और सूरजमुखी सहित खाद्य तेलों की सबसे बड़ी रेंज है। जिसमे आटा और नूडल्स भी शामिल हैं। इसका बागान और पाम ऑयल मिल्स खंड पाम ऑयल की खेती और मिलिंग में लगा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अदानी विल्मर के शेयर शुक्रवार को 9.99% की तेजी के साथ 383.15 रुपये पर पहुंच गए थे। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने गुरुवार को कंपनी के फूड-FMCG बिजनेस को अलग करने और इसे अडानी विल्मर के साथ इंटीग्रेट करने की मंजूरी दे दी है।

डीमर्जर की घोषणा

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी विल्मर लिमिटेड (AWL) के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी आई है। बाजार में हाहाकार के बीच अडानी विल्मर के शेयर शुक्रवार को 9.99 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 383.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 348.20 रुपये पर बंद हुए थे। अडानी विल्मर के शेयरों में यह तेजी एक बड़े ऐलान डीमर्जर एलन के बाद आई है। अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने फूड-FMCG बिजनेस के डीमर्जर की घोषणा की है। इसके लिए अदाणी विल्मर के साथ इंटीग्रेट करने की भी मंजूरी मिल गई।

अदाणी विल्मर में अदाणी एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की अदाणी विल्मर में 43.94 पर्सेंट हिस्सेदारी है। अदाणी विल्मर में अदाणी एंटरप्राइजेज की यह हिस्सेदारी अडानी कमोडिटीज के जरिए है। डीमर्जर स्कीम में अदाणी कमोडिटीज में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट भी शामिल है। डीमर्जर से इंडीपेंडेंट कोलैब्रैशन और एक्सपैंशन की सहूलियत भी मिलेगी। अब डीमर्जर हो जाने के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरधारकों को हर 500 शेयरों पर अदाणी विल्मर के 251 शेयर मिलेंगे।

एक साल में अदाणी विल्मर के शेयरों का प्रदर्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ पिछले एक साल में अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयरों में 5% की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 2 अगस्त 2023 को 400.40 रुपये पर थे। इस इस साल कंपनी के शेयर 2 अगस्त 2024 को 383.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं बीते छह महीने में कंपनी के शेयर में 7.23 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार अदाणी विल्मर का मार्केट-कैप (Adani Wilmar M-Cap) 49,023.88 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 410.00 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 285.85 रुपये है।

इसे भी पढ़ें :- Jupiter Wagons शेयर की कीमत क्यों गिर रही है या बढ़ रही है?

जून तिमाही का मुनाफा

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 13750 करोड़ रुपये का व्यापार किया। एक साल पहले की समान अवधि में 12379 करोड़ रुपए किया था यानि कम्पनी ने 9.62% ज्यादा का व्यापार किया। इस जून तिमाही में कम्पनी का मुनाफा 324 करोड़ रुपए का हुआ और एक साल पहले की समान तिमाही में 38 करोड़ का घाटा हुआ था। अब जून तिमाही में फायदा होना कम्पनी के लिए अच्छी बात है।

इसे भी पढ़ें :- IREDA Share Price Target 2025 Upto 2030

एक साल में अदाणी विल्मर के शेयरों का प्रदर्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ पिछले एक साल में अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयरों में 5% की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 2 अगस्त 2023 को 400.40 रुपये पर थे। इस इस साल कंपनी के शेयर 2 अगस्त 2024 को 383.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं बीते छह महीने में कंपनी के शेयर में 7.23 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार अदाणी विल्मर का मार्केट-कैप (Adani Wilmar M-Cap) 49,023.88 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 410.00 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 285.85 रुपये है।

Adani Wilmar Share Price : स्टॉक क्या आगे मुनाफा देगा?

एक्सपर्ट की राय के अनुसार स्टॉक में डटे रहे 650 रुपए तक जा सकता है स्टॉक का भाव, स्टॉक लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :- Torrent Power Share Price Target 2024 upto 2030, शेयर में आज 16.72% की बढ़ोतरी क्यों !

Disclaimer :-

Financeraja.com में हमने वित्तीय एजुकेशन के उद्देश्य से आर्टिकल लिख्या है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं।आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025