Adani Wilmar : हमारे देश में एफएमसीजी सेक्टर एक उभरता हुआ सेक्टर है। देश में अनेक एफएमसीजी कंपनियां बढ़ती हुई देखी जा रही है, परन्तु Adani Wilmar जानी पहचानी कंपनियों में से एक है। Adani Wilmar का मार्केट कैप 45,222.32 करोड रुपए का है कंपनी के शेयर का मूल्य 352.35 रुपए है, शेयर के 52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य 416.10 रुपए और न्यूनतम मूल्य 285.85 रुपए है।
इसे भी पढ़ें :- एक साल में दिया 288% का रिटर्न, कम्पनी में सबसे बड़ी कमी क्या है?
Adani Wilmar के बारे में
Adani Wilmar देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में जानी जाती है। कंपनी की स्थापना 1999 में हुई थी। Adani Wilmar अडानी एंटरप्राइजेज और विल्मर इंटरनेशनल के बीच एक संयुक्त उद्यम है। कंपनी ब्रांड्स के तहत खाद्य तेल और खाद्य और एफएमसीजी सेगमेंट में पैक किए गए उत्पादों का कारोबार करती है। फॉर्च्यून, किंग्स, राग, बुलेट, फ्रायोला, जुबली, आधार, कोहिनूर, चारमीनार और ट्रॉफी, खाद्य तेल, गेहूं का आटा, दालें, चावल, चीनी जैसी अनेक रसोई की वस्तुओं का व्यापार अपने सबसे बड़े एफएमसीजी ब्रांड फॉर्चून के द्वारा करती है। कंपनी की मुंद्रा रिफायनरी भारत की सबसे बड़ी रिफाइनरी की क्षमता 5000 टन प्रतिदिन है।
इसे भी पढ़े :- Gautam Adani की दौलत में बढ़ोतरी के बाद, दुनिया के अमीरों में कौनसा स्थान
अदानी विल्मर करेगी 600 करोड़ का निवेश
अदानी विल्मर अपने एफएमसीजी के व्यापार को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती है, इसलिए कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 600 करोड रुपए का निवेश करने की सोच रही है। कंपनी का मुख्य उद्देश्य खाद्य तेल के व्यापार की प्रसंस्करण क्षमता का विस्तार करना है, इसके साथ-साथ कंपनी अपने उपभोक्ताओं और खरीदारों के लिए प्रदान किए जाने वाले खाद्य उत्पादों की संख्या बढ़ाने के लिए नए उत्पादों की लॉन्चिंग करेगी। जिस कंपनी अपने खाद उत्पादों की श्रृंखला का विस्तार कर सकेगी। कंपनी के एमडी और सीईओ अंगशु मलिक के द्वारा मंगलवार को जानकारी प्रदान की गई है कि 600 करोड़ की निवेश राशि विभिन्न व्यवसाय की क्षमता में वृद्धि करने के लिए लगभग 3400 करोड रुपए के वर्तमान विस्तार कार्यक्रम से अलग ही होने वाला है।
इसे भी पढ़े :- BHEL कंपनी को मिला 10000 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में पूरी तेजी की सम्भावना!
Adani Wilmar के मुनाफे में हुई बढ़ोतरी
Adani Wilmar कुछ महीना पहले जून की रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कंपनी ने बताया था कि उसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 323.25 करोड रुपए हो गया है जो इससे पिछली तिमाही मार्च में 156.32 करोड रुपए का अर्थात कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 106.78% बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह कंपनी की आय मैं भी बढ़ोतरी देखने को मिली है क्योंकि कंपनी की आय जून के महीने में बढ़कर 13750.04 करोड रुपए हो गई है जो इससे पिछली मार्च तिमाही में 12703.64 करोड रुपए थी यानी कंपनी की आय में तीन माह में 8.23% की बढ़ोतरी हुई है।
इसे भी पढ़े :- Torrent Power Share Price Target 2024 upto 2030, शेयर में आज 16.72% की बढ़ोतरी क्यों !
Disclaimer :- financeraja.com का उदेश्य देश में मात्र वित्तीय एजुकेशन को बढ़ावा देना है। हमारे द्वारा जो सामग्री पोस्ट किया जाता हैं वह शिक्षा के उद्देश्य से किया जाता है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें :- गजब के शेयर जिन्होंने एक साल में डबल से भी ज्यादा प्रॉफिट दिया