अमारा राजा बैटरी स्टॉक में तूफानी तेज़ी, घंटेभर में दे दिया 20 फीसदी रिटर्न

7 Min Read
amara raja battery share
amara raja stock

अमारा राजा एडवांस्ड सेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जिसे कंपनी अधिनियम के तहत शेयरों द्वारा सीमित कंपनी के रूप में शामिल किया गया है। इसे गैर-सरकारी कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया है और यह RoC-हैदराबाद में पंजीकृत है। बैटरी बनाने वाली भारतीय कंपनी को चीन की एक कंपनी से बड़ी डील हाथ लगी और उसके स्‍टॉक फुल स्‍पीड में चढ़ गए. मंगलवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू होते ही कंपनी के स्‍टॉक ने उड़ान भरना शुरू कर दिया और अपर सर्किट मारकर ही रुका. आलम ये रहा कि कंपनी के शेयरों का मूल्‍य अभी एक साल के उच्‍चतम स्‍तर पर है और आगे भी इसमें तेजी दिख रही है. आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडु से ताल्‍लुक रखने वाला यह स्‍टॉक चुनावी परिणाम आने के बाद से ही बढ़त बनाता जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
amara raja battery share
amara raja stock

Amara Raja Stock : बैटरी बनाने वाली भारतीय कंपनी ने चीन के साथ लीथियम ऑयन टेक्‍नोलॉजी को लेकर करार किया और आज सुबह उसके शेयर आसमान में उड़ने लगे. ट्रेडिंग शुरू होते ही कंपनी के स्‍टॉक ने अपर सर्किट मार दिया और 20 फीसदी का उछाल हासिल किया।

हाइलाइट्स

  • अमारा राजा के शेयरों में साल 2024 की शुरुआत से ही तेजी दिख रही है।
  • बीएसई और एनएसई दोनों ही एक्‍सचेंज पर कंपनी के स्‍टॉक 19.99 फीसदी चढ़ गए।
  • कंपनी ने चीन की कंपनी गोशन हाई टेक के साथ टेक्निकल लाइसेंस एग्रीमेंट किया था।

चीन की फर्म से डील पक्‍की होते ही चार्ज हो गई बैटरी बनाने वाली कंपनी करार से अमारा राजा को क्‍या फायदा, चीन की कंपनी Gotion High-Tech की यूनिट GIB EnergyX लीथियन ऑयन बैटरी को लेकर तकनीक साझा करेगी. इससे अमारा राजा एडवांस्‍ड सेल टेक्‍नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ARACT) को लीथियन ऑयन बैटरी बनाने में मदद मिलेगी. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने भी इस डील को अमारा राजा के लिए पॉजिटिव मूव करार दिया है. इससे कंपनी की उत्‍पादन क्षमता 16 गीगावाट ऑवर्स तक बढ़ जाएगी। हम बात कर रहे हैं बैटरी बनाने वाली कंपनी अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (Amara Raja Energy and Mobility) की. इस कंपनी के स्‍टॉक में मंगलवार को ट्रेडिंग शुरू होने के घंटेभर के भीतर ही 20 फीसदी का उछाल दिखा और कंपनी के शेयर 1656 रुपये के भाव पहुंच गए. यह कंपनी का ऑल टाइम हाई लेवल है. बीते सप्‍ताह कंपनी ने चीन की कंपनी गोशन हाई टेक (Gotion High-Tech) के साथ टेक्निकल लाइसेंस एग्रीमेंट हासिल किया था। बीएसई और एनएसई दोनों ही एक्‍सचेंज पर कंपनी के स्‍टॉक 19.99 फीसदी चढ़ गए। एग्रीमेंट के एक दिन बाद मंगलवार, 25 जून को सुबह के शुरुआती कारोबारी सत्र में अमारा राजा के शेयरों में बीएसई पर 16% की उछाल आई, सुबह 10:07 बजे के आसपास शेयर 1588.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

एग्रीमेंट के एक दिन बाद मंगलवार, 25 जून को सुबह के शुरुआती कारोबारी सत्र में अमारा राजा के शेयरों में बीएसई पर 16% की उछाल आई, सुबह 10:07 बजे के आसपास शेयर 1588.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें :- सरकारी कंपनी के स्टॉक खरीदने की होड़ क्यों मची, शेयर में आज 13 % की उछाल

जनवरी से दोगुना कर चुकी है पैसा

अमारा राजा के शेयरों में साल 2024 की शुरुआत से ही तेजी दिख रही है. जनवरी से अब तक यह निवेशकों का पैसा दोगुना कर चुकी है. महज 6 महीने में ही कंपनी ने 110 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. बीते साल कंपनी ने तेलंगाना में 9,500 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जहां लीथियम ऑयन बैटरी की प्रोडक्‍शन यूनिट बन रही है. कंपनी ने सिर्फ जून में ही 40 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. 2022 में इसका स्‍टॉक अपने लो लेवल 438 रुपये के भाव था और वहां से अब तक 278 फीसदी की बढ़त बना चुका है

कंपनी को हो रहा तगड़ा मुनाफा

अमारा राजा को 31 मार्च को बीती तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है। वार्षिक आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 61.4 फीसदी बढ़ गया है. कंपनी को मार्च तिमाही में ही 229.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. इतना ही नहीं इस दौरान रेवेन्‍यू भी 19.5 फीसदी बढ़कर 2,908 करोड़ रुपये पहुंच गया। टैक्‍स के पहले का मुनाफा भी 16.2 फीसदी बढ़कर 410 करोड़ रुपये रहा।

अमरा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड (ARE&M) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने लिथियम-आयन सेल निर्माण क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए गोशन हाई-टेक के साथ एक एग्रीमेंट की घोषणा की है. इससे पहले अमरा राजा ने यूरोपीय बैटरी टेक कंपनी इनोबैट में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 20 मिलियन यूरो के निवेश की घोषणा की थी. अमरा राजा ने नॉर्वे की इनोबैट एएस में 4.5% इक्विटी हिस्सेदारी जोड़ी है।

अमारा राजा ने बीएसई एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और सर्विस सपोर्ट अमारा राजा के गीगाफैक्ट्री विनिर्माण क्षमताओं और इसके अपग्रेड रिसर्च और ‘ई+ एनर्जी लैब्स’ को संचालित करने के प्रयासों को पूरी तरह से पूरक करेगा, जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र में भारत की रिसर्च एंड डेवल्पमेंट क्षमताओं को बढ़ाना है।

इसे भी पढ़ें :- Mphasis शेयर एक दिन में बढ़ा 6.08 % और निवेशकों की हुई मौज! Share price targets from 2024 to 2030

अमारा राजा और गोशन दोनों ही इनोबैट के शेयरधारक और बोर्ड सदस्य हैं। यह स्लोवाकिया की एक उभरती हुई लिथियम बैटरी टेक कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक एविएशन जैसे अपग्रेडेटेड एप्लिकेशन पर काम कर रही है और बैटरी की एक मजबूत रेंज ‘क्रैडल टू क्रैडल’ इको सिस्टम डेवलप कर रही है। अमारा राजा समूह की प्रमुख कंपनी अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड, भारतीय स्टोरेज बैटरी इंडस्ट्री में इंडस्ट्रियल और ऑटोमोटिव एप्लिकेशन के लिए लेड-एसिड बैटरी के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025