बजट 2024 से होगा किस शेयर को सबसे ज्यादा फायदा।

5 Min Read
ambuja cement share

दोस्तों, केंद्रीय बजट 2024-2025 में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त आवास बनाने का फैसला लिया गया है। इस योजना पर मौजूदा वित्त वर्ष में 10 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस बजट में सबसे बड़ी राशि इस योजना में खर्च की जाएगीऔर इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर यानि बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का निर्माण आमतौर पर सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा किया जाता है और कर राजस्व द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। इन दोनों ही कामों के लिए सीमेंट की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसलिए इन सभी कामों के लिए बोहता ज्यादा मात्रा में सीमेंट सीमेंट की जरूरत पड़ने वाली है।अब बात ये है की हमें कोनसी सीमेंट का शेयर खरीदना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बुजा सीमेंट vs सीमेंट शेयर

मुख्यत अल्ट्राटेक, श्री सीमेंट, अम्बुजा सीमेंट, ACC सीमेंट, JK सीमेंट, बिड़ला सीमेंट और भी बोहत सारी कम्पनी है, इस सभी कम्पनीयों के शेयर रेट जैसे – अल्ट्राटेक का शेयर मूल्य 11545.80 प्रति, श्री सीमेंट का शेयर मूल्य 28162.20 रुपए प्रति शेयर, ACC सीमेंट का शेयर 2646.55 रुपए पार्टी शेयर, JK सीमेंट का शेयर मूल्य 4480.40 रुपए, बिड़ला सीमेंट का शेयर मूल्य 1521.95 रुपए पार्टी शेयर है, अम्बुजा सीमेंट के रेट 691.35 प्रति शेयर है।

हमें अम्बुजा सीमेंट के शेयर क्यों लेने चाहिए?

सबसे पहले अल्ट्राटेक, श्री सीमेंट, अम्बुजा सीमेंट, ACC सीमेंट, JK सीमेंट, बिड़ला सीमेंट रेट बहुत अधिक हैं। दुसरा अम्बुजा सीमेंट के रेट उप्पर दी गई सभी सीमेंट कम्पनीयों से कम है। तीसरा अम्बुजा सीमेंट को अडानी ग्रुप ने अभी थोड़े दिन पहले ही खरीदा है। चौथा आप जानते ही हो अपने PM और अडानी के कितने अच्छे सम्बन्ध है, इससे भी अम्बुजा सीमेंट को बड़ा फायदा मिलने वाला है, तो ये तो प्राकृतिक तौर पर साफ़ दिखाई दे रहा है की अम्बुजा सीमेंट के शेयर को बहुत फायदा मिलने वाला है इसलिए दोस्तों आपके लिए अबुजा सीमेंट का शेयर ज्यादा फायदा दे सकता है। आपको जो उचित लगे वही करना, ये तो मेरी निजी सोच है। आप पर किसी तरह का कोई दवाब नहीं।

इसे भी पढ़ें :- अंबानी के सस्ते 56 रुपए वाले शेयर को ख़रीदने की मची होड़!

सेल और प्रॉफिट

अम्बुजा सीमेंट ने मार्च 2024 में 33,160 करोड़ रुपए की बिक्री की है और पिछले साल की इसी मार्च तिमाही में 38,937 रुपए की बिक्री की थी। इसका मतलब ये है की साल मार्च 2024 में 5777 करोड़ रुपए कम की बिक्री हुई है। यानि 17.42 % कम बिक्री हुई।
मार्च तिमाही 2024 में कंपनी को 4738 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ, और पिछले साल इसी तिमाही में 3,024 करोड़ रुपए का हुआ था। कंपनी को 1714 करोड़ रुपए ज्यादा मिले। यानि 56.68 % ज्यादा प्रॉफिट हुआ। ये कम्पनी के लिए अच्छी बात है।

इसे भी पढ़ें :- बजट 2024 में जाने क्या सस्ता, क्या महंगा हुआ? टैक्स स्लैब में बदलाव!

Ambuja Cement Fundamental Analysis

Market Cap1,70,288 करोड़ रुपए
Stock P/E50.4
Industry PE29.7
ROCE14.0 %
ROE10.3 %
Promoter holding70.3 %
Current Price  691.35 रुपए
52 Week High and Low Price₹ 707 / 404
Dividend Yield0.29 %
Price to book value3.93
24 July Morning

इसे भी पढ़ें :- Suzlon energy शेयर में 4.97% तेजी

Disclaimer :– financeraja.com का लक्ष्य वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हमारे द्वारा जो पोस्ट पेश किया जाता हैं वह आइडीया या शिक्षा के उद्देश्य से किया जाता है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए तुम खुद ही जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025