नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारी एक नई पोस्ट में आज मैं आपको एक ऐसा शेयर बताने वाले हैं, जिसे 10 साल में बहुत ही ज्यादा बढ़िया रिटर्न दिया है, और दोस्तों इस शेयर ने 10 साल में 1900% + का रिटर्न दिया है. तो चलिए भाई आपको बताते हैं इस शेयर की पूरी जानकारी और देखते हैं कि इस शेयर में कितना दम है.
क्या करती है कंपनी ?
एग्रोकेमिकल्स और फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स बनाने वाली कंपनी एस्टेक लाइफसाइंसेज ने पिछले 10 साल में जबरदस्त तेजी देखी है. इस स्टॉक ने पिछले 10 साल में 2590% तक का रिटर्न दिया है.
कंपनी के उत्पादों और मध्यवर्ती पदार्थों में ट्रायज़ोल कवकनाशी, हेट्रोसाइक्लिक शाकनाशी, सल्फोनिल्यूरिया शाकनाशी, सिंथेटिक पाइरेथ्रोइड्स, एल्काइल और एरिल मैग्नीशियम हैलाइड्स, एलॉय हैलाइड्स, सिलेन डेरिवेटिव, फ्लोरिनेटेड एरोमैटिक, एलिफैटिक और हेट्रोसाइक्लिक मध्यवर्ती पदार्थ, फ्लोरिनेटेड एरोमैटिक अमीन, फ्लोरिनेटेड पाइरीडीन व्युत्पन्न पदार्थ आदि शामिल हैं.
astec lifesciences share fundamental analysis
Market Cap | ₹ 2,860 Cr. |
Current Price | ₹ 1,458 |
Promoter holding | 66.8 % |
Debt to equity | 1.34 |
Dividend Yield | 0.10 % |
Read: 90 रुपए के IPO की शेयर बाजार में रॉकेट एंट्री, पहले दिन ही निवेशकों की हुई मौज
astec lifesciences share price target 2025
दोस्तों फिलहाल astec lifesciences share ज्यादा स्ट्रांग फंडामेंटल के साथ नहीं है इसलिए हमको कहना होगा कि फिलहाल यह शेयर ज्यादा अच्छा ग्रोथ नहीं कर सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप आंख बंद कर किसको बेच दो या खरीदो जी नहीं दोस्तों आपका ऐसा नहीं करना है फिलहाल अगर एक्सपर्ट के अकॉर्डिंग आपको बताएं तो भाई एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर का जो प्राइस है उसके अकॉर्डिंग इसका जो टारगेट प्राइस 2025 है वह आप रख सकते हैं 1650 रुपए.
लेकिन दोस्तों एक कोई भी रिकमेंडेशन या सजेशन नहीं है यह सिर्फ एक अनुमान लगाया जा रहा है इसको बिल्कुल भी सीरियस बना ले जो भी आप कर रहे हैं अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो खुद के रिस्क पर करें.
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
दोस्तों फिलहाल astec lifesciences share ज्यादा अच्छी पोजीशन में नहीं है मेरा कहने का मतलब है, फिलहाल इसका PE रेशों और इसके कुछ फंडामेंटल स्ट्रांग नहीं है. इसमें कुछ कमियां है जो आपको पता होना चाहिए. दोस्तों इसके लिए आप screener में जाकर चेक कर सकते हैं इसकी पूरी इनफार्मेशन लेकिन हमने आपको बेसिक बातें बता दी हैं, तो दोस्तों फिलहाल इसका जो प्राइस है जिस हिसाब से चल रहा है वह इसका ज्यादा है तो कुल मिलाकर हम कह सकते हैं. अच्छी पोजीशन में नहीं है तो खरीदना तो बिल्कुल भी सही बात नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें :- MTNL ने दिया 15 दिन में 121.29 % का रिटर्न, निवेशक हुए मालोमाल!
Disclaimer : financeraja.com किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह भी नहीं देते, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp, YouTube, Telegram Group पर भी साझा नहीं करते हैं