BHEL कंपनी को मिला 10000 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में पूरी तेजी की सम्भावना!

5 Min Read
Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL)
BHEL stock news in hindi

स्टॉक मार्केट में वीकली क्लोजिंग के दिन भारत की इंजीनियरिंग और विनिर्माण कंपनी को BHEL के शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके पीछे का राज कंपनी को प्राप्त हुए एक बड़े ऑर्डर को बताया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें :- एक साल में दिया 288% का रिटर्न, कम्पनी में सबसे बड़ी कमी क्या है?

BHEL को 10000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला

BHEL कंपनी ने 26 जुलाई 2024 को घोषणा की है कि उसे दामोदर वैली कॉरपोरेशन से थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने का आर्डर मिला है, इस आर्डर की कीमत 10,000 करोड रुपए से भी ज्यादा है। कंपनी पावर स्टेशन की स्थापना ईपीसी मॉड्यूल के आधार पर अर्थात इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण का कार्य करने वाली है। इस आर्डर के तहत कंपनी झारखंड के कोडरमा नामक जिले में 800 मेगावाट के दो पावर प्लांट्स की स्थापना करेगी। इस परियोजना को कम्पनी द्वारा 52 महीना में पूरा करना जरूरी है। कंपनी अपने इस ऑर्डर के तहत टर्बाइन, बॉयलर, जनरेटर और संबंधित सहायक उपकरणों की आपूर्ति करने के साथ-साथ सीएंडआई सिस्टम, इलेक्ट्रिकल, निर्माण प्लांट पैकेज का संतुलन, कमीशनिंग और सिविल का कार्य भी करने वाली है। कंपनी को जो 10000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला इससे कम्पनी के शेयरों में पूरी तेजी की सम्भावना है।

इसे भी पढ़ें :- OLA IPO का प्राइस बैंड हो गया तय, निवेशक 2 अगस्त से लगा सकेंगे पैसा

BHEL के बारे में जानकरी

BHEL कंपनी बिजली संयंत्र के उपकरणों का निर्माण करती है। कंपनी को उद्योग खंड और विद्युत में व्यापार करते हुए देखा जाता है। विद्युत खंड में कंपनी थर्मल, हाइड्रो, गैस और परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का व्यवसाय करती है। वहीं उद्योग खंड में रक्षा और एयरोस्पेस, परिवहन, संचरण, नवीकरणीय ऊर्जा, डाउनस्ट्रीम तेल और गैस, ऊर्जा भंडारण जैसे विभिन्न उद्योगों के लिए उपकरणों की आपूर्ति करने का कार्य करती है।BSE के अनुसार BHEL का मार्केट कैप 1,12,522.88 करोड रुपए का है कंपनी के स्टॉक का प्राइस 323.15 रुपए है स्टॉक के 52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य 335.40 रुपए और न्यूनतम मूल्य 94.80 रुपए है।

इसे भी पढ़ें :- Jindal Saw शेयर एक दिन में बढ़ा 7.20 % और निवेशकों की हुई मौज! Share price targets from 2024 to 2030

BHEL के शेयर में आई तेजी

शुक्रवार, 26 जुलाई को शेयर की क्लोजिंग 316.60 रुपए पर हुई थी और सोमवार 29 जुलाई को कंपनी के शेयर में बढत देखने को मिली है क्योंकि कंपनी का स्टॉक 327.70 रुपए पर ओपन हुआ था उसके बाद स्टॉक में कुछ गिरावट देखने को मिली और स्टॉक 319.00 रुपए पर ट्रेड करते हुए देखा गया किंतु कुछ देर बाद स्टॉक ने रिकवरी भी करी उसके बाद स्टॉक 327.70 रुपए का दिन की उच्चतम मूल्य पर देखने को मिला, किंतु स्टॉक की क्लोजिंग 323.15 रुपए पर हुई है, जो दर्शाता है कि कंपनी के स्टॉक में 1.86 प्रतिशत की दैनिक बढ़ोतरी हुई है।

इसे भी पढ़े :- मल्टी-बैगर स्टॉक में आज 9.96% की तेज़ी! एक्सपर्ट दे रहे Mazagon Dock के शेयर खरीदने की सलाह

BHEL कंपनी को इस आर्डर को पूरा करने का टाइम

BHEL कंपनी को इस आर्डर के अलावा उसे अडानी पावर लिमिटेड की ओर से भी कुछ दिनों पहले एक आर्डर की और प्राप्ति हुई थी, जिसके तहत कंपनी दो परियोजनाओं पर काम करने वाली है, पहली परियोजना की स्थापना मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) में करेगी, कंपनी 800 मेगावाट के दो थर्मल पावर प्लांटों का निर्माण, कमीशनिंग आदि करेगी। इस पावर प्लांट को 35 महीने में पूरा कर दिया जाएगा। कंपनी दूसरा ऑर्डर रायपुर (छत्तीसगढ़) में भी थर्मल पावर प्लांट की स्थापना करेगी, इस पावर प्लांट को 41 महीनों पूरा कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े :- अंबानी के सस्ते 56 रुपए वाले शेयर को ख़रीदने की मची होड़!

Disclaimer :- financeraja.com का उद्देश्य भारत में मात्र वित्तीय एजुकेशन को बढ़ावा देना है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने रुपए-पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसीएक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

इसे भी पढ़ें : Torrent Power Share Price Target 2025 to 2030 in hindi

इसे भी पढ़ें : Kalyan Jewellers Share Price Target 2025 To 2030 in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025