Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL) Share Price Target 2024 to 2030

4 Min Read
Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL)
Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL) Price Target

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम भारत सरकार की कंपनी Bharat Electronics Share Price Target के बारे में बात करने वाले हैं। भारत इलेक्ट्रिकल कंपनी भारत सरकार की अधीन कार्यकर्ता है और यह भारत की डिफेंस सर्विस को काफी ज्यादा मजबूती देता है। अगर आप BHEL कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें :- Jupiter Wagons शेयर की कीमत क्यों गिर रही है या बढ़ रही है?

Bharat Electronics Company Full details Hindi

Bharat Electronics की स्थापना भारत सरकार के द्वारा 1954 में किया गया था इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स मुख्य रूप से भारत के लिए बिजली उत्पादन तथा संचार प्रणाली जमीनी और और एयरस्पेस को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का उत्पादन करती है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भारत का महारत्न कंपनी होने के साथ भारत के सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाला भी कंपनी है जिस वजह से इन्वेस्टर इसमें लंबे समय के लिए निवेश करना काफी पसंद कर रहे हैं। BHEL कंपनी की अपने देश के 10 से भी अधिक स्टेटों में ब्रांचें है। BHEL कंपनी का 52 वीक का उच्च शेयर रेट ₹ 335 और निचला स्तरका शेयर रेट ₹92.0 का रहा था।

इसे भी पढ़ें :- Waaree Renewable vs KPI Green energy, कौन सा शेयर पहले ₹4000 पार जायेगा!

BHEL Share Price Target 2024 To 2030 Hind

YearFirst Price Target2nd Price Target
2024240320
2025310360
2026360410
2027410480
2028490550
2029590650
2030670710
15 july

इसे भी पढ़ें :- Glenmark Life Sciences Share Price Target 2024, 2025 to 2030

Bharat Heavy Electricals Analytics

Market Cap1,13,324 करोड़ रुपए
Stock P/E402
Industry PE61.8
ROCE2.97 %
ROE1.10 %
Promoter holding63.2 %
Current Price325 रुपए प्रति शेयर
15 July

कम्पनी की अच्छाइयां और कमियां

PROSCONS
कंपनी 30.4% का अच्छा लाभांश भुगतान बनाए रख रही है।स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 4.66 गुना पर कारोबार कर रहा है।
कंपनी का ब्याज कवरेज अनुपात कम है।
कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में -4.73% की खराब बिक्री वृद्धि दर्ज की है।
टैक्स की दर कम लगती है।
पिछले 3 वर्षों में कंपनी का इक्विटी पर रिटर्न 1.49% कम है।
कमाई में 610 करोड़ रुपये की अन्य आय शामिल है।
देनदारी के दिन 58.0 से बढ़कर 73.1 दिन हो गये हैं।
कार्यशील पूंजी दिवस 121 दिन से बढ़कर 182 दिन हो गये हैं
15 july आज BHEL कंपनी का शेयर 327.45 रुपए पर खुला और 322.10 रुपए पर बंद हुआ। आज का हाई 328.40 रुपए रहा।

इसे भी पढ़ें :- निवेशकों के लिए स्टॉक बना सोने की चिड़िया!

नोट :- हमने आपको Bharat Heavy Electricals के बारे में जो भी आपके साथ शेयर किया है, वह जानकारी हमने एक्सपर्ट की राय से और अंदाजे के अनुसार शेयर किया है। किसी भी कम्पनी का शेयर प्राइस उस कम्पनी के बिज़नेस और फंडामेंटल पर निर्भर करता है। हम सेबी पंजीकृत नहीं हैं। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है। निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टिफाइड एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025