CDSL Share : शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान एनएसई पर लिस्टेड सीडीएसएल कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी आई और ये 15 फीसदी उछल गया। इसके साथ ही शेयर का भाव अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल को छू गया।
CSDL Fundamental Analysis
PE | 59.5 |
ROCE | 40% |
ROE | 31% |
PB | 17 |
Return over 1year | 115% |
Dividend Yield | 0.67% |
CDSL Quarterly Results March 2024
दोस्तों चलिए बात करके इसके क्वाटर रिजल्ट्स की तो सबसे पहले आप इसके सेल्स को देख सकते है जो मार्च 2024 q4 में 241 करोड़ हो चुकी है जो पिछले क्वाटर रिजल्ट्स में 214 करोड़ थी अब चलिए देखते है इसके नेट प्रॉफिट को जो इस क्वाटर रिजल्ट्स में 129 करोड़ हो गयी है जबकि पिछले क्वाटर रिजल्ट्स में यह 107 करोड़ थी अब बात करे ईपीएस की तो यह 12.37 रुपए हो चूका है |
ये शेयर एक साल में ही तीन गुना कर चुके है निवेशकों के पैसे
शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से लगातार रिकॉर्ड बन रहे हैं, तो कई कंपनियों के शेयर भी तूफानी तेजी के साथ रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. ऐसा ही एक कंपनी है सीडीएसएल, जिसका शेयर शुक्रवार को रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। CDSL Share में 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और निवेशकों की जोरदार कमाई हुई. आइए जानते हैं कंपनी के शेयर में आए इस उछाल के पीछे आखिर कारण क्या है?
इसे भी पढ़ें :- इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों को दिया 1000% से अधिक का रिटर्न, भाव 50 रुपये से कम
2407.40 रुपये के हाई पर पहुंचा शेयर
Stock Market में ऐसे कई शेयर हैं, जो कम समय में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं और इनमें सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड यानी सीडीएसएल का शेयर भी शामिल है. बात करें शुक्रवार की परफॉर्मेंस की, तो मार्केट ओपन होने के साथ ये शेयर 2132.75 रुपये के लेवल पर खुला था। इसके बाद अचानक स्टॉक में तेजी आती चली गई और ये 2407.40 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. यहां बता दें कि ये आंकड़ा CDCL Stock का 52 वीक का हाई लेवल है।
इसे भी पढ़ें :- 200 रुपए से कम कीमत का ये स्टॉक आपके पास है, ग्रीन एनर्जी स्टॉक ने किया एक महीने में पैसा दोगुना
बढ़कर इतना हो गया इतना मार्केट कैप
CDSL शेयर में 16 फीसदी के उछाल का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी दिखाई दिया और ये बढ़कर 24370 करोड़ रुपये हो गया. शुक्रवार को एक झटके में ही शेयर के भाव में 300 रुपये से ज्यादा का उछाल आ गया। बीते कारोबारी दिन गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर मार्केट क्लोज होने पर इस शेयर का भाव 2010 रुपये था। कंपनी के शेयर में बीते पांच कारोबारी सत्रों में ही 14.72 फीसदी का जोरदार उछाल दर्ज किया गया है।
फाइनेंशियल ईयर 2024 के मार्च क्वार्टर दौरान सीडीएसएल कंपनी कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 86 फीसदी से उछल करके 267 करोड़ रुपए और रेवेन्यू 93 फीसदी से बढ़कर के 240.8 करोड़ का रिपोर्ट हुआ है।
इसे भी पढ़ें :- जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, Reliance Industries के शेयर में तेजी की सम्भावना
मार्च क्वार्टर में हुआ है डिविडेंड का भी ऐलान
फाइनेंशियल ईयर 2024 के मार्च क्वार्टर रिपोर्ट में कंपनी के बोर्ड मेंबर ने फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की थी जो 19 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से था। इसके अलावा कंपनी स्पेशल डिविडेंड के तौर पर 3 रुपए प्रति शेयर का भी ऐलान किया था।
सीडीएसएल कंपनी का शेयर शुक्रवार कारोबारी सत्र में करीब 15 फ़ीसदी की तेजी के साथ अपने 52 वीक के नए हाई लेवल 2324.800 के लेवल को टच कर लिया है। दरअसल सीडीएसएल कंपनी आगामी 2 जुलाई को बोर्ड मीटिंग करने वाली है जिसमें अपने योग्य शेयर होल्डर को बोनस शेयर इश्यू करने को लेकर के निर्णय ले सकती है।
एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान कंपनी ने जानकारी दी कि सीडीएसएल कंपनी का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का मीटिंग आने वाले 2 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली है, जिसमें कई सारे मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा, प्रमुख तौर पर बोनस शेयर जारी करने के प्रपोजल पर कंपनी के अप्रूवल पर निर्णय लिया जा सकता है।
कंपनी के बोनस शेयर से संबंधित रिकॉर्ड डेट की अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है हालांकि इससे बाद में बताया जाएगा. जानकारी के मुताबिक कंपनी पहली बार अपने शेयरधारक को बोनस शेयर देने का कदम उठा रही है।
इसे भी पढ़ें :- IREDA शेयर में बड़ी तेजी की सम्भावना, सिर्फ 7 महीने में पैसा हुआ 3 गुना
सीडीएसएल कंपनी का प्रदर्शन
फाइनेंशियल ईयर 2024 के मार्च क्वार्टर के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 86 फीसदी से उछल करके 267 करोड़ पर रिकॉर्ड हुआ है वहीं दूसरी तरफ कंपनी का रेवेन्यू 93 फीसदी से बढ़कर के 240.8 करोड़ का रिपोर्ट हुआ है।
नोट :- ये एक्सपर्ट, ब्रोकरेज के निजी सुझाव या विचार हैं। किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।