हो जाओगे मालामाल, लगेंगे स्मार्ट मीटर, इलेक्ट्रिक एंड पावर जैसी 3 कंपनियों के शेयर पर रखें नजर

5 Min Read

भारत में अब जल्द ही बिजली का मीटर आपके मोबाइल से कनेक्ट हो जाएगा। इससे पता चल जाएगा कि आपके घर या दुकान में इस बार कितनी बिजली की खपत हुई है, कितना बिल इस इस माह आएगा, यही नहीं, मोबाइल रिचार्ज की तरह ही मीटर को भी रिचार्ज करा सकेंगे। 25 करोड़ से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है और परंपरागत मीटर को हटाया जाना है। स्मार्ट मीटर एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड खरीदती है, और लगाती है। हरियाणा, यूपी और बिहार जैसे कई राज्यों में स्मार्ट मीटर का कामकाज पहले से ही चल रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश के कई इलाकों में बिजली वितरण कंपनियां पिछले कुछ समय से प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा रही है। प्रीपेड स्मार्ट मीटर वास्तव में एनर्जी मीटर का नया जनरेशन प्रोडक्ट है, जो घरों और बिजनेस में इस हिसाब से लगाया जाता है कि जितने पैसे का आप रिचार्ज करेंगे, उतनी ही बिजली इस्तेमाल करेंगे. बिजली वितरण कंपनियों को इस प्रक्रिया में बिजली बिल के नुकसान की चिंता नहीं रहती, यह स्मार्ट मीटर इलेक्ट्रिसिटी कंजप्शन के रिकॉर्ड को नापने का भी अच्छा तरीका है। प्रीपेड स्मार्ट मीटर इंटरनेट से जुड़े होते हैं जिसमें यूजर आसानी से अपने इलेक्ट्रिसिटी यूज को ट्रैक और मॉनिटर कर सकते हैं, जिससे उनका बिल सही आएगा।

इसे भी पढ़ें :- Cement Sector पर है, अडानी ग्रुप की नजर, देश में नंबर-1 बनना है लक्ष्य

स्मार्ट मीटर की कई कैटेगरी

भारत में स्मार्ट मीटर को कई कैटेगरी में बांटा जा सकता है. इसमें जो स्मार्ट मीटर, वॉटर, इलेक्ट्रिसिटी और गैस आदि के लिए अलग-अलग हैं। देश की कई कंपनियां स्मार्ट मीटर बनाने के कारोबार में हैं। भारत की विशाल आबादी को देखते हुए स्मार्ट मीटर कंपनियों के कामकाज में अच्छी तेजी आने की उम्मीद है। अगर आप भी स्मार्ट मीटर कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाकर कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आने वाले समय में वो कौन कौन सी कंपनी है, जिन कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। अगर स्मार्ट मीटर बनाने वाली ग्लोबल कंपनियों की बात करें तो इनमें इसाकी इलेक्ट्रिक, लैंडिस इत्रो और सिमेंस जैसी कंपनियां शामिल है।

इसे भी पढ़ें :- IREDA शेयर में बड़ी तेजी की सम्भावना, सिर्फ 7 महीने में पैसा हुआ 3 गुना

एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर का है स्मार्ट मीटर में नाम

भारत में एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर, जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, Larsen and Toubro जैसी कंपनियां स्मार्ट मीटर का कामकाज करती है। अगर आप शेयर बाजार में निवेश कर स्मार्ट मीटर बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाना चाहते हैं :-

  • एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर लिमिटेड एक बहु उत्पाद इलेक्ट्रिक उपकरण कंपनी है और यह एलईडी लाइटिंग, औद्योगिक और घरेलू स्विचगियर्स, मीटरिंग समाधान, तार और केबल्स, मॉड्यूलर स्विच और सौर समाधान जैसे उत्पादों के साथ विद्युत उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है।
  • जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक भारत-आधारित कंपनी है जो मुख्य रूप से मीटरिंग और मीटरिंग समाधान बनाने/प्रदान करने और टर्नकी आधार पर इंजीनियरिंग, निर्माण और अनुबंध करने में लगी हुई है। वर्ष 1998 में, कंपनी एनर्जी मीटर की सबसे बड़ी निर्माता बन गई।
  • लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड भारत के निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी और सबसे सम्मानित कंपनियों में से एक है। यह व्यवसाय कई व्यवसायों को शामिल करता है – भवन और कारखाने, परिवहन अवसंरचना, भारी नागरिक अवसंरचना, स्मार्ट वर्ल्ड और संचार, जल और नवीकरणीय ऊर्जा तथा विद्युत संचरण और वितरण।

Disclaimer : financeraja.com किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह भी नहीं देते, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे YouTube, WhatsApp Group, Telegram Group पर भी साझा नहीं करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
1 Comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025