नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारी एक नई पोस्ट में आज हम बात करने वाले एक ऐसे शेयर की जिसने अब तक 2800% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। दोस्तों चलिए जानते है कौन सा शेयर है और इसकी पूरी रियल्टी। पोस्ट को एंड तक देखना क्योंकि हम मन में आपको इसका टारगेट प्राइस भी बताने वाले हैं।
क्या करती है कंपनी
तो दोस्तों फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड, जिसे संक्षेप में FACT कहा जाता है, एक भारतीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जिसका मुख्यालय कोच्चि, केरल में है। इसे 1943 में त्रावणकोर साम्राज्य के महाराजा श्री चिथिरा थिरुनल बलराम वर्मा द्वारा शामिल किया गया था।
Read : SJVN vs Suzlon Energy में से कौन सा शेयर बेहतर
2,800% का तगड़ा रिटर्न
दोस्तों कंपनी ने लांग टर्म में बहुत बढ़िया रिटर्न दिया है, लेकिन सिर्फ इसका यह मतलब नहीं है कि हम आंख बंद करके इसमें इन्वेस्ट कर दे नहीं ! दोस्तों बात करें अगर कम टाइम में तो कम समय में इसने कुछ खास रिटर्न नहीं दिया है.
Fertilizers & Chemicals Travancore Ltd Stock fundamental analysis
Market Cap | ₹ 70,475 Cr. |
Stock P/E | 180 |
ROCE | 17.0 % |
ROE | 29.6 % |
Promoter holding | 90.0 % |
Read: ऑर्डर मिलने पर दौड़ा Construction Stock
बजट 2024 में बड़ा मौका
fertilizer stocks for budget 2024: जी हां दोस्तों इस साल बजट 2024 में आप कोई बहुत बड़ा मौका मिल सकता है। यह जो स्टॉक है इसके जो category है फर्टिलाइजर इसके अंदर गवर्नमेंट एक बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकती है और अगर ऐसा होता है तो डायरेक्ट स्टॉक को बहुत बड़ा फायदा होने वाला है। तो चलिए दोस्तों जानते हैं क्या कुछ है इसका अगला टारगेट प्राइस।
fertilizers and chemicals travancore limited share price target
दोस्तों अगर बात करें अब इसके टारगेट प्राइस की तो फिलहाल कंपनी का फंडामेंटल तो स्ट्रांग है, लेकिन कंपनी का PE Retio बहुत ज्यादा है। तो फिलहाल एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसका जो टारगेट प्राइस 2025 है वह आप रख सकते हैं 1150 रुपए लेकिन हम आपको बता दें इसमें हमारा कोई भी रिकमेंडेशन नहीं है कोई भी सजेशन नहीं है तो जो भी आप स्टॉप ले अपनी जिम्मेवारी प्ले अपने रिस्क पर ले।
read: Waaree Renewable vs KPI Green energy, कौन सा शेयर पहले ₹4000 पार जायेगा!
disclaimer
इस पोस्ट में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से दी गई जानकारी है। financeraja.com जिम्मेवारी नहीं है। निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टिफाइड एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें। I am not SEBI registered. Share market is subject to market Risk.