जीपीआईएल शेयर मूल्य लक्ष्य 2025 से 2030

6 Min Read
जीपीआईएल शेयर मूल्य लक्ष्य 2024 से 2030
जीपीआईएल शेयर मूल्य लक्ष्य 2024 से 2030, share market

जीपीआईएल इस्पात उद्योग के भीतर काम करता है। बिजली उत्पादन के साथ तार और फेरो मिश्र धातु भी बनाती है। कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध है। इस पोस्ट में, हम 2025 to 2030 तक के लिए गोदावरी पावर और इस्पात मूल्य लक्ष्य (Price Target) का पता लगाएंगे। हम बाज़ार एक्सपर्ट की राय के अनुसार वर्ष 2030 तक के टारगेट प्राइस की बात करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गोदावरी पावर और इस्पात मूल्य लक्ष्यवर्ष 2030 तक की कीमत का पूर्वानुमान लगाने के लिए शेयर मार्किट एक्सपर्ट की सलाह करेंगेऔर पूर्वानुमानित डेटा को पिछले प्रदर्शन के आंध्र पर विश्लेषण करेंगे। गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड, जो भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ सालों में विभिन्न रुझान दिखाए हैं। इस पोस्ट में, आज हम गोदावरी पावर और इस्पात की वर्तमान बाजार स्थिति के आधार पर इस शेयर के टारगेट प्राइस पर चर्चा कर रहे हैं।

जीपीआईएल स्टॉक का वर्तमान प्रदर्शन

23 -9-2024 को जीपीआईएल के शेयर 988.60 पर बंद हुए और 24 -9-2024 को 994.00 रुपए की भाव पर ओपन हुए। दिन भर ट्रेडिंग करने के बाद 5.32% की बढ़ोतरी के बाद 1,041-00 रुपए के भाव पर बंद हुए जो कि इसके पिछले बंद 988.60 रुपए से 52.40 रुपए अधिक है। आज 25 सितम्बर को शर 1053.85 रुपए के भाव पर ओपन हुए और 2.99% की बढ़ोतरी के साथ 1,072.00 रुपए के भाव पर ट्रेडिंग कर रहा हैं, पिछले एक हफ्ते से कंपनी का रुख पॉजिटिव है।

पिछले सात दिन पॉजिटिव रहे और जीपीआईएल कम्पनी के शेयर में तेजी का रुझान जारी रह सकता हैं। हम इसी तरह डेटा के आधार पर आगामी वर्ष 2025 या 2030 तक के लक्ष्यों के लिए बेहतर ट्रेडिंग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Motilal Oswal Financial Services Price Target 2025 to 2030 in hindi

जीपीआईएल स्टॉक प्राइस टारगेट 2025

जीपीआईएल जैसे ज्यादातर इंडियन शेयरों ने 2023-24 में काफी तेजी का रुख रहा है। 2024-25 की पहली तिमाही में, शुरुआती कुछ महीनों में तेजी रही है। तकनीकी आंकड़ों के अनुसार, जीपीआईएल के लिए 2025 में न्यूनतम शेयर मूल्य लक्ष्य 1218.00 रुपए और 2025 के लिए अधिकतम मूल्य लक्ष्य ₹1410.21 रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है।

जीपीआईएल स्टॉक प्राइस टारगेट 2026

जीपीआईएल के शेयर की कीमत जनवरी 2025 तक 1480 रुपए तक पहुंचने की आशा है और बाजार पोजीशन सही रही तो ये शेयर दिसंबर 2026 तक गोदावरी पावर और इस्पात लिमिटेड का प्राइस टारगेट 2010 रुपये तक तक पहुंचने की उम्मीद है।

जीपीआईएल स्टॉक प्राइस टारगेट 2027

गोदावरी पावर और इस्पात लिमिटेड के शेयर का मूल्य जनवरी 2027 में 2089 रुपए तक पहुंचने की सम्भावना है और इसी साल दिसंबर 2027 में 2751 रुपए तक पहुंचने की सम्भावना है।

जीपीआईएल स्टॉक प्राइस टारगेट 2028

गोदावरी पावर और इस्पात लिमिटेड के शेयर का मूल्य जनवरी 2028 में 2851 रुपए तक पहुंचने की सम्भावना है और इसी साल दिसंबर 2028 में 3375 रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है।

जीपीआईएल स्टॉक प्राइस टारगेट 2029

2029 के लिए जीपीआईएल शेयर मूल्य पूर्वानुमान, गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के लिए जनवरी 2029 प्रारंभिक मूल्य लक्ष्य 3448 होने का अनुमान है। दिसंबर 2029 तक प्राइस टारगेट 3922 रुपए तक पहुंच सकता है। बाजार की गतिशीलता को देखते हुए गोदावरी पावर और इस्पात लिमिटेड को बड़े लक्ष्य तक ले जा सकता है।

इसे भी पढ़ें :- Reliance Infra में लगा 20% का अपर सर्किट

जीपीआईएल स्टॉक प्राइस टारगेट 2030

2030 में गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के शेयर जनवरी 2030 में 3998 रुपए तक होने की सम्भावना है। बाजार के तेजी के रुख को देखते हुए साल 2030 के लास्ट तक 4378 रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है।

दोस्तों हमने गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड का प्राइस टारगेट 2024 से 2030 तक की जानकारी स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट की राय से बताया है। ये लक्ष्य आने वाले वर्षों के लिए संभावित अंदाजे के तोर पर काम करते रहेंगे। हालांकि ये मूल्य लक्ष्य स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट की राय से दिए गए हैं। कई बार बाजार स्थितियां और अच्छे बुरे समाचार भी शेयरों के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए, इन मूल्य लक्ष्यों को काल्पनिक लक्ष्यों के रूप में प्रयोग किया जाना चाहिए, न कि वित्तीय सलाह के रूप में।

इसे भी पढ़ें :- इन चार शेयर पर रखें नजर, तुफानी तेजी के संकेत, SJVN NHPC, SECI और Railtel को मिला ‘नवरत्न’ का दर्जा

Disclaimer

financeraja.com का उद्देश्य भारत में मात्र वित्तीय एजुकेशन को बढ़ावा देना है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने रुपए-पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025