UltraTech क्या 23% हिस्सेदारी खरीदकर India Cements पर कब्जा करने वाली है! डील से चमके शेयर

4 Min Read

India Cement Share Price: सीमेंट सेक्टर के शेयरों पर लगातार फोकस बना हुआ है और इस बाजार में एक Cement Stock है, जो लगातार दौड़ लगा रहा है – India Cements. इस स्टॉक ने बुधवार को भी अपना 52 हफ्तों का नया हाई छुआ था और आज भी इसमें 52 हफ्तों का नया हाई बना है। पिछले दो महीने में कंपनी का शेयर तकरीबन 28 पर्सेंट तक चढ़ चुका है। कंपनी का स्टॉक 27 जून को 11.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 293.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड राधाकृष्ण दमानी एंड फैमिली ने इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में 23% हिस्सेदारी या 1,889 करोड़ रुपये में बेची। यह डील बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 267.74 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुई। देश की प्रमुख सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक ने यह पूरी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके जरिये कंपनी का इरादा दक्षिण भारत के सीमेंट मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाना है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने इस सौदे की पुष्टि की है। इससे पहले एक्सचेंज फाइलिंग में अल्ट्राटेक ने बताया कि वह गैर-नियंत्रित वित्तीय निवेश के तहत इंडिया सीमेंट्स में 23% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसका मतलब है कि अल्ट्राटेक सीमेंट का इंडिया सीमेंट्स के बोर्ड में कोई प्रतिनिधि नहीं होगा। इसके परिणामस्वरूप, अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा 26% हिस्सेदारी के लिए एक खुली पेशकश किए जाने की संभावना नहीं है।

यह डील दक्षिण भारत के बाजार में अल्ट्राटेक की पहुंच बढ़ाएगा, जहां सीमेंट कंपनी की 11 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इस महीने के शुरू में अल्ट्राटेक की प्रतिद्वंद्वी इकाई अदाणी ग्रुप ने पेन्ना सीमेंट का अधिग्रहण कर दक्षिण भारत में अपनी पोजिशन मजबूत की थी।

इसे भी पढ़ें :- 5 साल में 800% रिटर्न, बच्चों के खिलौने बनाने वाली कंपनी के एकदम भागे शेयर

UltraTech क्या 23% हिस्सेदारी खरीदकर India Cements पर कब्जा करने वाली है

अल्ट्राटेक सीमेंट ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 27 जून को हुई बैठक में इंडिया सीमेंट्स के 7.06 करोड़ शेयरों की खरीद के लिए मंजूरी दे दी है। अल्ट्राटेक भारत की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी है, जिसकी अखिल भारतीय क्षमता बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 24 में लगभग 23% रही। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने लगभग 19 मिलियन टन क्षमता जोड़ी है और तीन वर्षों में कैपिटल एक्सपेंडिचर पर 32,400 करोड़ रुपये खर्च करके 16 स्थानों पर 35 मिलियन टन से अधिक क्षमता जोड़ने की योजना बना रही है।

इसे भी पढ़ें :- अमारा राजा बैटरी स्टॉक में तूफानी तेज़ी, घंटेभर में दे दिया 20 फीसदी रिटर्न

राधाकृष्ण दमानी ने कंपनी के 3 करोड़ शेयर बेचे हैं, जबकि उनके भाई गोपीकिशन दमानी ने बाकी 2.5 करोड़ शेयरों की बिक्री की है। बाकी सेलर्स में किरण देवी दमानी, श्रीकांत दमानी, डीराइव इनवेस्टमेंट्स और डीराइव ट्रेडिंग एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें : Torrent Power Share Price Target 2025 to 2030 in hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025