Infosys vs HCL Technologies में से कौन सा शेयर बेहतर

6 Min Read
Infosys vs HCL Technologies
Infosys vs HCL Technologies Share Price Target

दोस्तों, Infosys vs HCL Technologies दोनों ही कम्पनी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है, दोनों में आज कम्पेयर करने वाले है की दोनों कम्पनियों में से किस कंपनी के शेयर बेहतर है कोनसी कम्पनी के शेयर ज्यादा प्रॉफिट दे सकते है। अब हम दोनों कम्पनियों के stock Fundamental analysis करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Infosys जून तिमाही रिजल्ट

अब हम सबसे पहले हम Infosys के बारें में जानेगे की कम्पनी ने साल 2025 वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 6,374 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 5945 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। जो इस साल की तिमाही पर पिछले साल की तिमाही से 429 करोड़ यानि 7.12% ज्यादा का प्रॉफिट हुआ। जो कंपनी के लिए अच्छी बात है। आइये जानते है कंपनी के Fundamental Analysis क्या है –

इसे भी पढ़ें :- रेलवे स्टॉक में तेजी, Share Price Target 2025

Infosys Stock Fundamental Analysis

Market Cap7,50,853 करोड़ रुपए
Stock P/E28.2
Industry PE33.8
ROCE29.8 %
ROE23.5%
Price to book value9.02
High / Low1,697 / 1,095 रुपए
19 July आज Infosys Ltd का शेयर 1758.05 रुपए पर ओपन हुआ और दोपहर को 2.50% की बढ़ोतरी के बाद 1802 रुपए पर बिज़नेस कर रहा था।

जाने Infosys कंपनी की कुछ अच्छी बातें और कुछ दोष

PROSCONS
कंपनी का इक्विटी पर अच्छा रिटर्न (आरओई) ट्रैक रिकॉर्ड है। 3 साल का आरओई 30.9% का है।
कंपनी 63.3% का अच्छा लाभांश भुगतान बनाए रख रही है
स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 8.79 गुना पर कारोबार कर रहा है।
प्रमोटर होल्डिंग बहुत कम है। जो केवल 14.7% की है।
19 July

Infosys Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027

Year2024202520262027
Target1900195020102070
19 july

Infosys के बारें में जानकारी

इंफोसिस लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है जो व्यावसायिक परामर्श, सूचना प्रौद्योगिकी और आउटसोर्सिंग सेवाएँ प्रदान करती है। इन्फोसिस वित्त, बीमा, विनिर्माण और अन्य क्षेत्रों की कंपनियों को सॉफ्टवेयर विकास, रखरखाव और स्वतंत्र सत्यापन सेवाएँ प्रदान करती है। कंपनी की स्थापना पुणे में हुई थी और इसका मुख्यालय बैंगलोर में है। राजस्व आंकड़ों के अनुसार इंफोसिस दूसरी सबसे बड़ी भारतीय आईटी कंपनी है।

इसे भी पढ़ें :- Ireda Share buy or sell

Hcl Technologies Ltd जून तिमाही रिजल्ट

अब हम Hcl Technologies Ltd के बारें में जानेगे की कम्पनी ने साल 2025 वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 4259 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 3531 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। जो इस साल की तिमाही पर पिछले साल की तिमाही से 728 करोड़ रुपए यानि 20.61% ज्यादा का प्रॉफिट हुआ। जो कंपनी के लिए बहुत ज्यादा अच्छी बात है।

HCL Technologies Stock Fundamental Analysis

Market Cap  4,36,805 करोड़ रुपए
Stock P/E26.5
Industry PE33.8
Promoter holding60.8 %
ROCE29.8 %
ROE23.5%
52 week High / Low1,697 / 1,095 रुपए
19 July

जाने HCL Technologies कंपनी की कुछ अच्छी बातें और कुछ दोष

PROSCONS
कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है।
स्टॉक 3.26% की अच्छी लाभांश उपज प्रदान कर रहा है।
कंपनी 87.4% का अच्छा लाभांश भुगतान बनाए रख रही है
देनदारी के दिन 81.5 से बढ़कर 64.7 दिन हो गए हैं।
कम्पनी में कोई दोष नहीं दिखाया गया है।
19 July आज Hcl Technologies का शेयर 1594.55 रुपए पर ओपन हुआ और आज दोपहर को 0.23% की बढ़ोतरी के बाद 1598 रुपए पर बिज़नेस कर रहा था।

HCL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027

Year2024202520262027
Target1670 Rs.1880 Rs1970 Rs2030 Rs
19 july

HCL Technologies के बारें में जानकारी

एचसीएल टेक्नोलॉजीज भारत की एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है जो सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं और परामर्श में विशेषज्ञता रखती है। इसका मुख्यालय भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के नोएडा में है। यह एचसीएल एंटरप्राइज की सहायक कंपनी है। साल 1991 में स्थापित एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक लार्ज कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 4,36,805 करोड रुपए का है। कंपनी आईटी सॉफ्टवेयर सेक्टर में कामकाज करती है।

Infosys vs HCL Technologies में से कौन सा शेयर बेहतर

दोस्तों हमने दोनों कम्पनियो के शेयरों का फंडामेंटल एनालिस्ट किया। और दोनों शेयरों के बारे में जाना। दोस्तों मुझे तो दोनों ही कम्पनी के शेयर अच्छे लगे लेकिन मुझे Infosys Ltd में जो सबसे ज्यादा खराब लगा की इसमें प्रमोटर होल्डिंग बहुत ही कम है। जबकि HCL Technologies के शेयर में कोई भी कमी नहीं है बाकी फंडामेंटल दोनों के ठीक ही है। Infosys Ltd ने साल भर में 25.43% का प्रॉफिट दिया और HCL Technologies ने साल भर में 39% का प्रॉफिट दिया है। Infosys की तुलना में HCL Technologies ने साल भर में ज्यादा प्रॉफिट लिया है। इसलिए मुझे तो HCL Technologies का शेयर बढ़िया लगा।

इसे भी पढ़ें :- V.L.Infraprojects IPO Date, Price, GMP, Review, Details

नोट :- इस आर्टिकल का उद्देश्य Infosys vs HCL Technologies की जानकारी देना है। हम निवेश की सलाह नहीं देते। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम या एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025