Wind turbine: भारत 2030 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है जिसमें सौर ऊर्जा के बाद सर्वाधिक ध्यान केंद्रित Wind turbine energy पर किया जा रहा है मौजूदा समय में देश की कुल स्थापित Wind turbine energy 45.887 गीगावाट है। जिसे 2031-2032 तक 122 गीगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है।
देश में पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता लगातार बढ़ोतरी से देश की Wind turbine energy उत्पादक कंपनियां सर्वाधिक लाभान्वित होने वाली हैं वैसे तो इस क्षेत्र में सुजलॉन एनर्जी का एक तरफा कब्जा है किंतु बीते कुछ सालों से Inox Wind Limited पवन ऊर्जा के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक आर्डर प्राप्त करके सुजलॉन एनर्जी को टक्कर देती हुई देखी जा रही है।
Inox Wind Limited के बारे में
Inox Wind Limited एक पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता कंपनी है। जिसका मुख्यालय नोएडा, भारत में है और यह आईनॉक्स समूह की सहायक कंपनी है।आईनॉक्स विंड लिमिटेड आईनॉक्स समूह का एक हिस्सा है। कंपनी विंड टर्बाइन जेनरेटर के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है और एक पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता है जो आईपीपी, यूटिलिटीज, पीएसयू, कॉरपोरेट्स और खुदरा निवेशकों को सेवा प्रदान करती है।
पवन ऊर्जा बाजार में पूरी तरह से एकीकृत खिलाड़ी है और एंड-टू-एंड टर्नकी समाधान प्रदान करती है। कंपनी नैक्लेस, हब, रोटर ब्लेड सेट और ट्यूबलर टावर जैसे पवन टरबाइन जनरेटर घटकों का निर्माण और वितरण करती है। कम्पनी के प्रमुख उत्पादों में आइनॉक्स DF 93.3, आइनॉक्स DF 100 और आइनॉक्स DF 113 शामिल है। कंपनी का गुजरात, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में तीन विनिर्माण संयंत्र मौजूद है जिनकी संचयी विनिर्माण क्षमता 1,600 मेगावाट के आसपास है। कंपनी की मौजूदा समय में विनिर्माण क्षमता लगभग 2.5 गीगावाट प्रति वर्ष की है।
कम्पनी का मार्किट कैप और लाभ हानि
Inox Wind Limited का मार्केट कैप 22,777.28 करोड रुपए का है। बुधवार को कंपनी के शेयर 172.70 रुपए के भाव पर बंद हुआ था और आज शेयर 1.52% की बढ़ोतरी के बाद 175 रुपए के भाव पर ट्रेडिंग कररहा है, शेयर के 52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य 190 रुपए और न्यूनतम मूल्य 46.50 रुपए है। कंपनी के स्टॉक में पिछले 5 सालों में 1567.71%, 3 वर्षों में 448.49%, 1 साल में 212.50%, 6 महीने में 42.30%, 1 महीने में 10.06% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
Inox Wind Limited को प्राप्त हुआ ऑर्डर
इनॉक्स विंड को इंटीग्रम एनर्जी से 201 मेगावाट का ऑर्डर मिला है। Inox Wind Limited अपनी कार्य गुणवत्ता के दम पर लगातार ऑर्डर प्राप्त करते हुए देखी जा रही है। इस आर्डर के तहत कंपनी नवीनतम तकनीक पर आधारित 3 मेगावाट वाले पवन टरबाइन जनरेटर का संचालन करने वाली है। कंपनी को प्राप्त हुई इस परियोजना के तहत बहु-वर्षीय संचालन और रखरखाव की सेवाएं प्रदान करनी होगी। कंपनी इस परियोजना को चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कार्य प्रगति करने वाली है। कंपनी को लगातार प्राप्त हो रहे ऑर्डर से प्रतीत होता है कि कंपनी पवन ऊर्जा के क्षेत्र में एक उभरती हुई कंपनी है।
इसे भी पढ़ें :- सर्वोटेक शेयर मूल्य लक्ष्य 2024 से 2030 (Servotech share price target 2024 to 2030)
आईनॉक्स विंड लिमिटेड शेयरहोल्डिंग पैटर्न
प्रमोटर होल्डिंग मार्च में 52.87% की थी जो अब घट कर 48.27% की रह गई है। एफआईआई होल्डिंग मार्च में 9.47% की थी और अब जून में बढ़ कर 13.37% की हो गई है। डीआईआई की होल्डिंग मार्च में 10.16% की थी और अब जून में घट कर 9.75% की रह गई है। पब्लिक होल्डिंग मार्च में 27.49% की थी जो अब घट कर 28.62% की रह गई है। शेयर होल्डर की संख्या मार्च में 1,17,484 थी जो अब बढ़ कर 2,26,975 हो गई है।
इसे भी पढ़े :- डॉ. लाल पैथलैब्स शेयर मूल्य लक्ष्य 2024 से 2030 (Dr. Lal PathLabs Share Price Target 2024 to 2030)
कंपनी हाल ही में हुई कर्ज मुक्त
Inox Wind Limited अपने बिजनेस बढ़ोतरी के लिए नई-नई परियोजनाएं शुरू करती हुई देखी जा रही है, जिसके लिए कंपनी ने वित्तीय सहायता हेतु बाहरी कर्ज लिया था। जिसमें बीते कई सालों से लगातार वृद्धि देखने को मिल रही थी जिसको कम करने के लिए कंपनी ने अपने प्रमोटर से मई में 900 करोड रुपए का फंड प्राप्त किया था। इस प्रयास के बाद अब कंपनी कर्ज मुक्त हो गई है।
इसे भी पढ़े :- IREDA, इरेडा, Ireda, इरेडा निवेशकों के लिए कमाई का फुल चांस
Disclaimer :-
financeraja.com का उद्देश्य भारत में मात्र वित्तीय एजुकेशन को बढ़ावा देना है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने रुपए-पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।