सेंसेक्स और निफ्टी के आज 8 जुलाई को गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। GIFT निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 29.5 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार शुरु कर सकता है। आइए उन 8 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें :- जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, Reliance Industries के शेयर में तेजी की सम्भावना
1. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
बैंक को डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए 7,500 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त पूंजी जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा बैंक अफोर्जेबल हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के फाइनेंस के लिए लॉन्ग-टर्म बॉन्ड के जरिए 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा।
2. डाबर (Dabur)
मांग में तिमाही आधार पर सुधार के संकेत मिल रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में मांग तेज हो रही है। आने वाले महीनों में इसमें और बेहतरी देखने को मिल सकती है। कंपनी का कंसॉलिटेडेट रेवेन्यू हाई सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान है, जबकि भारत के बिजनेस में वॉल्यूम ग्रोथ मिड-सिंगल डिजिट में ग्रोथ रह सकती है।
3 . जेएम फाइनेंशियल (JM Financials)
बोर्ड ने जेएम फाइनेंशियल द्वारा जेएम फाइनेंशियल क्रेडिट सॉल्यूशंस (JMFCSL) में 1,282 करोड़ रुपये में 42.99% हिस्सेदारी के अधिग्रहण और जेएम फाइनेंशियल से जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (JMFARC) में 71.79% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को अपनी मंजूरी दे दी है। इस सौदे के बाद, JMFCSL में जेएम फाइनेंशियल की हिस्सेदारी बढ़कर 89.67% हो जाएगी और JMFARC में JMFCSL की हिस्सेदारी बढ़कर 81.77% हो जाएगी।
4. बंधन बैंक (Bandhan Bank)
बोर्ड ने रतन कुमार केश को बैंक के अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है, जो 10 जुलाई से प्रभावी होगा। उनकी नियुक्ति तीन महीने के लिए या नए एमडी और सीईओ के कार्यभार संभालने तक के लिए हुई हैं। फिलहाल केश कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ ऑफरेटिंग ऑफिसर हैं।
5. नायका (Nykaa)
कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में उसका रेवेन्यू ग्रोथ लगभग 22-23% रहने की उम्मीद है। ब्यूटी वर्टिकल का रेवेन्यू ग्रोथ लगभग 22-23% रहने की उम्मीद है। फैशन वर्टिकल से लगभग 20% की रेवेन्यू ग्रोथ आने की उम्मीद है।
6. टाइटन (Titan)
कंपनी का स्टैंडअलोन बिजनेस जून तिमाही में 9% की दर से बढ़ा है। कंपनी ने जून तिमाही में 61 स्टोर जोड़े, जिससे कुल रिेटेल नेटवर्क की उपस्थिति बढ़कर 3,096 स्टोर हो गई। ज्वैलरी सेगमेंट में 9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। घड़ियां और वियरेबल्स सेगमेंट में 15% की बढ़ोतरी हुई।
7. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
बैंक का टोटल डिपॉजिट जून तिमाही में 8.52 फीसदी बड़कर 12.24 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं बैंक का ग्लोबल ग्रॉस एडवांसेज इस दौरान 11.46 फीसदी बढ़कर 9.12 लाख करोड़ रुपये रहा। जबकि डोमेस्टिक CASA 3.76 फीसदी बढ़कर 3.99 लाख करोड़ रुपये रहा।
इसे भी पढ़ें :- Servotech Power Share में तेज़ी क्यों? Servotech share price target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030
8. टाटा मोटर्स (Tata Motors
इसकी सहयोगी जगुआर लैंड रोवर की होलसेल बिक्री जून तिमाही में 5% बढ़कर 97,755 यूनिट्स रही। वहीं रिटेल बिक्री 9% बढ़कर 1.11 लाख यूनिट्स रही। रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट मॉडल की थोक बिक्री में क्रमशः 22% और 46% की बढ़ोतरी हुई।
इसे भी पढ़ें :- इस शेयर ने 7-8 महीनों में ही भारत सरकार को कर दिया मालोमाल
Disclaimer :- financeraja.com का लक्ष्य भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हमारे द्वारा जो सामग्री पोस्ट किया जाता हैं वह शिक्षा के उद्देश्य से किया जाता है। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए खुद ही पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी भी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य ले, हमारे द्वारा किसी भी शोशल मिडिया पर निवेश की सलाह नहीं दी जाती।