गिरावट के बाद IREDA में आई तेजी

6 Min Read
IREDA
ireda share review in hindi

IREDA : देश में परदूषण रहित ऊर्जा यानि हरित ऊर्जा की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा की परियोजनाओं के विकास और संचालन के लिए कर्जा देने वाली कंपनी IREDA यानि Indian Renewable Energy Development Agency के शेयर में पिछले 4-5 दिनों से गिरावट देखने को मिली थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

19 जुलाई को स्टॉक मार्किट खुलते ही इरेडा कंपनी के शेयर ने लगातार मजबूती दिखाई, जिसने कंपनी के स्टॉक में आई पिछले कुछ दिनों की गिरावट से हुए घाटे को पूरा करके, निवेशकों को खरीदारी करने के लिए आकर्षित कर दिया है। इरेडा का मार्केट कैप 73134 करोड रुपए का है। इरेडा कंपनी का 52 हफ्ते का अधिकतम मूल्य 310 रुपए और न्यूनतम मूल्य 50 रुपए रहा।

IREDA के स्टॉक क्लोजिंग तक 5.76% की तेजी

IREDA की स्टॉक ने जुलाई की शुरुआती दिन में 52 हफ्ते का नव उच्चतम 310 रुपए बनाया था, किंतु उसके थोड़ी देर बाद ही शेयर पड़ना शुरू हो गया 12 जुलाई को शेयर ने 300 रुपए तक ट्रेड किया था। बाद में 18 जुलाई को शेयर गिरकर 257.25 रुपए तक डाउन आ गया था। यानी स्टॉक में 14.25% की गिरावट आ गई।

लेकिन कल 19 जुलाई को कंपनी के शेयर में उछाल आया और कुछ दिनों से चल रही गिरावट ख़तम हो गई, इरेडा के स्टॉक की ओपनिंग 253.37 रुपए पर हुई थी, ओपनिंग के बाद से ही स्टॉक में बढ़ोतरी ही बढ़ोतरी देखने को मिली। और शेयर 278.53 रुपए पर ट्रेड करता हुआ देखा गया, जो 9.97% की तेजी दिखा रहा था। लेकिन कंपनी के स्टॉक की क्लोजिंग 272 रुपए पर हुई है जो 5.71% की तेजी दिखता है।

इसे भी पढ़ें :- BCL Industries के शेयर ने आज जमकर दिया 13.40% का प्रॉफिट

Ireda Share Fundamental Analysis

Market Cap73,134 करोड़ रुपए
Stock P/E54.5
Industry PE30.0
ROCE9.30 %
ROE17.3 %
Current Price272 रुपए
Book Value31.8 रुपए
Dividend Yield0.00 %
20 July 2024 के अनुसार

इसे भी पढ़ें :- देखिये कौन सा शेयर 8 दिनों में चढ़ा 36%

कम्पनी में गुण और दोष क्या हैं

PROSCONS
इरेडा कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 33.9% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।शेयर अपनी बुक वैल्यू के 8.54 गुना पर कारोबार कर रहा है।
कंपनी बार-बार लाभ बता रही है, लेकिन लाभ का भुगतान नहीं कर रही।
कंपनी का ब्याज कवरेज अनुपात कम है।
कंपनी ब्याज लागत का पूंजीकरण कर सकती है।
20 July 2024 के अनुसार

इरेडा के बारे में एक्सपर्ट की क्या राय है

एक्सपर्ट का कहना है कि दैनिक चार्ट पर स्टॉक ओवरसोल्ड के क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। इस शेयर का आगामी समर्थन स्तर 245 -250 के आसपास देखने को मिल सकता है, आने वाले समय में भीशेयर में उतराव चढाव देखने को मिल सकता है, इरेडा शेयर में अगले हफ्ते उछाल देखने को मिल सकता है इसके बाद उसका संभावित टारगेट प्राइस 300 -310 रुपये रखा जा सकता है।

वहीं एक एक्सपर्ट का और कहना है कि शेयर में लास्ट मंथ बढ़िया तेजी देखने को मिली है, जिस कारण स्टॉक 175 रुपए से बढ़कर 310 के स्तर को टच कर गया था। लेकिन जो गिरावट देखने को मिली है, उस गिरावट में जल्दी ही सुधार होगा और जल्दी ही शेयर को उछलकर 310 रुपए को टच करता हुआ देखा जाएगा।

IREDA Loan Book

कुछ दिनों पहले IREDA ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही की रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें IREDA के द्वारा बताया गया था कि पहली तिमाही में कंपनी की Loan Book बढ़कर 63207 करोड रुपए हो गई है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 47207 करोड रुपए थी, यानि कंपनी की Loan Book में 34% की सालाना वृद्धि हुई है।

इसे भी पढ़े : Infosys vs HCL Technologies में से कौन सा शेयर बेहतर

अगर बात की जाए कंपनी के राजस्व में हुई बढ़ोतरी, इरेडा कंपनी ने बताया है कि जून तिमाही में कंपनी का राजस्व बढ़कर 1,510 करोड रुपए हो गया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में 1143 करोड रुपए था, यानी कंपनी के राजस्व में 32% की बढ़ोतरी हुई है वहीं इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 384 करोड रुपए हो गया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान समान तिमाही में 295 करोड रुपए था अर्थात कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 30% की वार्षिक बढ़ोतरी हुई है।

इसे भी पढ़े :- कमजोर बाजार के बावजूद RVNL का शेयर में आई तेज़ी

Disclaimer :- हमारा उद्देश्य भारत में वित्तीय एजुकेशन को बढ़ावा देना है। हमारे द्वारा जो सामग्री पोस्ट किया जाता हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा के उद्देश्य से है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने पैसे और अपने द्वारा लिए गए फैसलों के लिए पूरी तरह खुद ही जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025