IREDA शेयर में बड़ी तेजी की सम्भावना, सिर्फ 7 महीने में पैसा हुआ 3 गुना

ireda

3 Min Read
Highlights
  • ireda shayr in hindi
  • ireda share run fast

IREDA कंपनी शेयरों के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 214.50 रुपये है। वहीं इसका 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 50.00 रुपये है। आज कंपनी के शेयर की ओपनिंग 184.37 पर हुई थी, स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिली, जिसके बाद शेयर की क्लोजिंग 195.05 रुपए पर हुई थी जो 5.40% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। IREDA के शेयरों पर बीते 6 महीने में नजर डालें तो इसमें 72.98 फीसदी का इजाफा हुआ है। ऊर्जा के क्षेत्र से जुड़े होने के कारण कंपनी चर्चित होने के साथ-साथ कई कंपनियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करती हुई देखी जा रही है। इस कंपनी का मार्केट कैप 52,328 करोड रुपए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बुधवार को कंपनी के शेयर की ओपनिंग 184.37 पर हुई थी, उसके बाद से ही स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिली, जिसके बाद शेयर की क्लोजिंग 194.69 रुपए पर हुई थी जो 5.40% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। ये कंपनी नवंबर, 2023 में ही लिस्ट हुई है, यानी कि 7 महीने और इन 7 महीनों में ये 210 पर्सेंट ऊपर चढ़ चुका है। इसने अभी तक निवेशकों को 225% का रिटर्न दे दिया है।

कंपनी क्या करती है?

अगर कंपनी की बात करें तो IREDA न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित कंपनी है। IREDA एक सार्वजनिक लिमिटेड सरकारी कंपनी है जिसे 1987 में एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान के रूप में स्थापित किया गया था, जो आदर्श वाक्य के साथ ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता/संरक्षण के नए और नवीकरणीय स्रोतों से संबंधित परियोजनाओं की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ावा देने, विकसित करने और विस्तारित करने में लगी हुई है। इसके अलावा, कंपनी का लक्ष्‍य न्‍यू एनर्जी सेक्‍टर में फंड के माध्‍यम से हिस्सेदारी बढ़ाना है। ये न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी और स्मार्ट मीटर जैसे कंजर्वेशन प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग, प्रोमोशन और डेवलपमेंट का काम करती है।

Disclaimer : financeraja.com किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह भी नहीं देते, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे YouTube, WhatsApp Group, Telegram Group पर भी साझा नहीं करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
6 Comments
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025