निवेशकों के लिए IREDA स्टॉक बना सोने की चिड़िया!

5 Min Read
IREDA Q1 Results , IREDA Share Latest News
IREDA Q1 Results , IREDA Share Latest News

इरेडा के शेयर अपने IPO मूल्य 32 रुपए से लगभग 9-10 गुना बढ़ कर 284 रुपए हो गए हैं। जबकि Indian Renewable Energy Development Agency यह स्टॉक साल नवंबर 2023 में लिस्ट हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रॉफिट में बढ़ोतरी की वजह रेवेन्यू में इजाफा होना है। आज के टाइम में कम्पनी दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रही है जो निवेशकों के लिए एक बढ़िया बात है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IREDA के शेयर क्यों बढ़ें

विदेशी निवेशकों ने 30 जून 2024 तक अक्षय ऊर्जा पीएसयू में अपनी हिस्सेदारी दोगुनी करके 2.7% कर दी है, जो मार्च 2024 तिमाही में 1.36% थी।

IREDA Q1 Results

दोस्तों, बीएसई पर दर्शाये गए लाभ-हानि के अनुसार, Indian Renewable Energy Development Agency ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए लाभ में 30% का मुनाफा हुआ। IREDA ने पिछले वर्ष जून 2023 के रिजल्ट की कमाई 295 करोड़ रुपए थी। और जून 2024 में इस जून की कमाई में 384 करोड़ रुपए का लाभ दर्ज किया। जो अच्छी बात है, जबकि मार्च 2024 में तिमाही में लाभ का आंकड़ा 337 करोड़ रुपए था। जो पिछले साल की तिमाही और इस साल की की तिमाही की तुलना में 30.16% अधिक है।

ireda share fundamental analysis

Indian Renewable Energy Development Agency का जो मार्किट कैप है वो 76,402 करोड़ रुपए का है और स्टॉक पी/ई 57.0 है। कंपनी का आरओसीई 9.30 % है, आरओई 17.3 % का है। इंडस्ट्रीज पीई 32.2 है और प्रमोटर होल्डिंग 75.0% है। आज की तारीख में जो मौजूदा कीमत है वो 284 रुपए प्रति शेयर है। शुक्रवार को बीएसई में पुरे दिन का हाई 304.60 रुपए था और मार्किट बंद होने के समय कंपनी का शेयर 284.65 रुपए का था। 52 सप्ताह उच्च 304.60 रुपए रहा है और न्यूनतम 49.99 रुपए रहा है।

इसे भी पढ़ें :- बिजली शेयर में राकेट तेजी, 8% से ज्यादा उछाल

इरेडा की कुछ अच्छी बातें और कमियां

इरेडा की सबसे अच्छी बात कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 33.9% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है। जबकि कम्पनी में कुछ कमियां भी है जिनको नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। स्टॉक अपनी बुक वैल्यू से 8.93 गुना ज्यादा पर कारोबार कर रहा है, जबकि कंपनी बार-बार प्रॉफिट तो बता रही है, लेकिन प्रॉफिट का भुगतान नहीं कर रही है। कंपनी का जो ब्याज कवरेज अनुपात है वो काम है और कंपनी ब्याज लागत का कैपिटलिज़शन भी कर सकती है।

एनपीए में भी गिरावट

Indian Renewable Energy Development Agency की परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी अनुपात आधार पर सुधार हुआ। जून तिमाही के अंत में सकल एनपीए मार्च तिमाही के अंत में 2.36% से बढ़कर 2.19% हो गया। मार्च तिमाही में शुद्ध एनपीए भी 0.99% से मामूली सुधार के साथ 0.95% हो गया।

इसे भी पढ़ें :- SJVN vs Suzlon Energy में से कौन सा शेयर बेहतर

कंपनी ने बांटा है ज्यादा लोन

Ireda: जून तिमाही के लिए, कंपनी ने पहले एक बिजनेस अपडेट जारी किया था, जिसमें लोन मंजूरी 9,136 करोड़ रुपए थी, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान 1893 करोड़ रुपए थी। लोन वितरण भी 67.6% बढ़कर 5,320 करोड़ रुपए हो गया। जून तिमाही के अंत में Indian Renewable Energy Development Agency की लोन पुस्तिका 63150 करोड़ रुपए थी, जो कि एक साल पहले की अवधि की तुलना में 33.8% ज्यादा है।

संक्षिप्त जानकरी

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड की स्थापना 11 मार्च, 1987 को एक सार्वजनिक लिमिटेड सरकारी कंपनी के रूप में की गई थी। यह अक्षय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता/संरक्षण परियोजनाओं को बढ़ावा देती है, विकसित करती है और वित्तीय सहायता प्रदान करती है। भारत सरकार ने जून 2015 में IREDA को मिनी रत्न का दर्जा प्रदान किया। आरबीआई ने कंपनी को “इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी” के रूप में क्लासिफाइड किया है। इरेडा का उद्देश्य नवीन एवं नवीकरणीय स्रोतों के माध्यम से बिजली और/या ऊर्जा उत्पन्न करने तथा ऊर्जा दक्षता के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण के लिए विशिष्ट परियोजनाओं और योजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ।

इसे भी पढ़ें :- बजट से पहले बड़ा मौका! 2,800% का तगड़ा रिटर्न वाला गजब का शेयर

Disclaimer – इस पोस्ट में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से दी गई जानकारी है। financeraja.com जिम्मेवारी नहीं है। मैं सेबी पंजीकृत नहीं हूँ। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है। निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टिफाइड एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025