IREDA Share New Target: इरेडा के शेयर में मंगलवार को जोरदार 6 फीसदी से अधिक की तेजी आई और ये 206 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का इश्यू प्राइस महज 32 रुपये था। सरकारी कंपनी इंडियन रेन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Indian Renewable Energy Development Agency) के शेयर में तेजी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को इसके शेयरों में 6 फीसदी से अधिक का उछाल आया और ये शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल के करीब पहुंच गया। इस कंपनी का शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger) साबित हुआ है, छह महीने में ही पैसा डबल कर दिया है। इसे लेकर एक्सपर्ट्स भी बुलिश बने हुए हैं और इस शेयर को नया टारगेट दिया है।
इसे भी पढ़ें :- तूफानी तेजी, 7 रुपये से 700 रुपये के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर स्टॉक, 4 साल में 9000% से अधिक चढ़ गए शेयर
छह महीने में ही किया पैसा डबल
IREDA Stock की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो बीते छह महीने में ही इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देते हुए उनके निवेश को दोगुना कर दिया है। बीते 2 जनवरी 2024 को इरेडा के एक शेयर की कीमत 103.50 रुपये थी और 2 जुलाई 2024 को 205.35 पर क्लोज हुआ। इस हिसाब से निवेशकों को मिला रिटर्न 101.85 फीसदी होता है. यानी अगर किसी निवेशक ने 2 जनवरी को इस कंपनी के शेयर में 2 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उनकी रकम बढ़कर 4 लाख रुपये हो गई है।
इसे भी पढ़ें :- ब्रोकरेज ने लगाया दांव, नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं शेयर
205 रुपये पर क्लोज हुआ शेयर
बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान इरेडा का शेयर (IREDA Share) बाजार में सुस्ती के बावजूद शुरुआत से ही जबरदस्त तेजी के साथ भागता हुआ नजर आया. स्टॉक 196 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और मार्केट क्लोज होने पर 4.59 फीसदी चढ़कर 205 रुपये पर क्लोज हुआ. बाजार में आखिरी कारोबारी घंटे में इस शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 209 रुपये, जबकि 52 वीक लो लेवल 60 रुपये है।
इसे भी पढ़ें :- 200 रुपए से कम कीमत का ये स्टॉक आपके पास है, ग्रीन एनर्जी स्टॉक ने किया एक महीने में पैसा दोगुना
IPO प्राइस से इतनी बढ़ गई कीमत
इरेडा शेयर का भाव लास्ट के 3 महीने में 40 फीसदी से अधिक जम्प ले चुका है। वहीं पिछले एक महीने में इसकी कीमत में करीब 9 फीसदी का उछाल आ चुका है। इस शेयर की खास बात ये है कि IREDA Stock अपने इश्यू प्राइस से लगभग 500 गुना से ज्यादा चढ़ चुका है। कंपनी ने नवंबर 2023 में IPO पेश किया और इस शेयर का अपर प्राइसबैंड 32 रुपये तय हुआ था।
इसे भी पढ़ें :- Adani Airports IPO: आ रहा अडानी कंपनी का एक और IPO, निवेशकों के लिए खुशखबरी
एक्सपर्ट्स ने दिया है ये टारगेट
IREDA Target Price की बात करें, तो शेयर में तेजी के चलते मार्केट एक्सपर्ट्स की शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। ICICI Securities का कहना है कि अगले एक साल में इस स्टॉक का प्राइस 250 रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है।
डिस्क्लेमर : दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज के अपने निजी विचार हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है। कहीं भी निवेश से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट या वित्तीय सलाहकार से राय जरूर ले लेवें।