दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम जेन टेक्नोलॉजी शेयर के बारे में बात करेंगे तो चलिए जेन टेक्नोलॉजी के आज की डिटेल की अगर हम बात करें तो आप यहां पर देखिए जेन टेक्नोलॉजी का शेयर आज के दिन यानी 20 सितम्बर को 1.87% की बढ़त के साथ 1715 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है और 19 सितम्बर को ये शेयर 1683.50 रुपए पर क्लोज हुआ और आज 1,699 रुपए के भाव परओपन हुआ।
Zen Technologies की डिटेल्स
अगर देखे तो यहां पिछले सप्ताह में आप देखेंगे तो लगभग 5.23% की तेजी देखने को मिली है और पिछले एक महीने की बात करें तो न तेज़ी और ना ही मंदा नॉर्मल कंसोलिडेशन फेस हमें देखने को मिला है, यानी जो भाव एक महीने पहले था लगभग आज भी वही भाव है। बात करें पिछले 80 दिन की यानी 2 जुलाई से 20 सितम्बर तक की, तो इस शेयर में 30.53% की बढ़ोतरी हुई है। इसने एक साल में अपने निवेशकों को 141.42% का रिटर्न दिया है। जो निवेशकों की लिए ख़ुशी की बात है।
Return (रिटर्न)
Zen Technologies ने एक साल में अपने निवेशकों को 141.42% का रिटर्न दिया है। जो निवेशकों की लिए ख़ुशी की बात है। पिछले 3 साल के रिटर्न की बात करें तो 111.55% का रिटर्न दिया था, वहीं 5 साल की बात करें तो 91.71% का रिटर्न दिया था।
Zen Technologies की वार्षिक सेल
Zen Technologies ने वर्ष 2021 में 55 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया और 2022 में 70 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था। बात करें वर्ष 2023 तो कम्पनी ने 219 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया और 2024 में 440 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था। यानि कम्पनी का बिज़नेस हर साल बढ़ रहा है और इस साल में ये बिज़नेस 562 करोड़ रुपए के पास पहुंचने वाला है, जो निवेशकों और कम्पनी के लिए अच्छी खबर है। अब बात करें परिचालन लाभ की।
Operating Profit (परिचालन लाभ)
Zen Technologies को वर्ष 2021 में 7 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ और 2022 में ये घाट गया और 5 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ हुआ। बात करें वर्ष 2023 कि तो कम्पनी को 73 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ हुआ और 2024 में 181 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ हुआ। यानि कम्पनी का परिचालन लाभ हर साल बढ़ रहा है और इस साल परिचालन लाभ 223 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। अब बात करें other Income की
Other Income (अन्य कमाई)
Zen Technologies कम्पनी की other income वर्ष 2021 में 3 करोड़ रुपए और 2022 में 5 करोड़ रुपए की हुई। वर्ष 2023 में कम्पनी other income 9 करोड़ रुपए हुई और 2024 में 17 करोड़ रुपएकी हुई थी। कम्पनी की other income भी हर साल बढ़ रही है और इस साल other income 18 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। अब बात करें कर पूर्व लाभ की
Profit before tax (कर पूर्व लाभ)
2021 में कम्पनी को 4 करोड़ रुपए का और 2022 में 3 करोड़ रुपए का कर पूर्व लाभ हुआ था। अब बात करें 2023 की इस वर्ष कम्पनी को 72 करोड़ रुपए का और 2024 में 186 करोड़ रुपए का कर पूर्व लाभ हुआ था। अब बात करे TTM की यानी चालू वर्ष की, इसमें कम्पनी को 227 करोड़ रुपए का कर पूर्व लाभ होने की सम्भावना है। अब बात करें शुद्ध लाभ की
Net Profit (शुद्ध लाभ)
टैक्स भरने के बाद कम्पनी को जो शुद्ध लाभ हुआ उसकी जानकारी देने वाले हैं, 2021 में कम्पनी को 3 करोड़ रुपए का और 2022 में 3 करोड़ रुपए का कर शुद्ध लाभ हुआ था। अब बात करें 2023 की इस वर्ष कम्पनी को 50 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ और 2024 में 130 करोड़ रुपए का कर शुद्ध लाभ हुआ था। इस इस साल कम्पनी को161 करोड़ रुपए का कर शुद्ध लाभ होने की पूरी पूरी आशा है। अब बात करें शुद्ध नकदी प्रवाह की
शुद्ध नकदी प्रवाह (Net Cash Flow)
कंपनी के पास 2021 में Net Cash Flow में 5 करोड़ रुपए थे और 2022 में 0 रह गए। अब बात करें 2023 की इसमें नेट कॅश फ्लो 91 करोड़ रुपए का था और 2024 में -75 करोड़ रुपए का हो गया यानी कम्पनी ने 75 करोड़ रुपए कहीं से उठा कर काम चलाया। अब बात करें शेयर होल्डिंग पैटर्न की।
कंपाउंड सेल ग्रोथ
कम्पनी की कंपाउंड सेल ग्रोथ बहुत बढ़िया है। इसने 10 साल में 25% की और 5 साल में 37% की दी है। 3 साल की सेल ग्रोथ की बात करें तो 100% की है और इस साल 79% की सेल ग्रोथ रहने की सम्भावना है।
कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ
अब बात कर लेते हैं कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ की, कम्पनी की कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ बहुत अच्छी है। इसने 10 साल में 112% की और 5 साल में 57% की प्रॉफिट ग्रोथ दी है। 3 साल की सेल ग्रोथ की बात करें तो 257% की और इस साल 89% की सेल ग्रोथ रहने की सम्भावना है।
शेयर होल्डिंग पैटर्न
कम्पनी में प्रोमोटर्स की अब हिस्सेदारी 51.26% की है, जबकि जून 2024 में 55.07% थी। प्रोमोटर की हिस्सेदारी काम हुई है। एफआईआई की होल्डिंग 5.86% की है और डीआईआई की होल्डिंग 8.10% की है। पब्लिक की हिस्सेदारी 34.29% की है और अन्य की हिस्सेदारी 0.48% की है। कम्पनी में शेयर धारको की संख्या 2,19,797 है। अब बात कर लेते है कम्पनी की अच्छी और बुरी बातों की।
Zen Technologies की अच्छी बातें
- कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है।
- कंपनी को अच्छी तिमाही देने की उम्मीद है।
- कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 56.9% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।
- कंपनी की औसत बिक्री वृद्धि पिछले 10 वर्षों में 27.6% है।
Zen Technologies दोष भरी बातें
- स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 31.6 गुना पर कारोबार कर रहा है।
- पिछली तिमाही में प्रमोटर होल्डिंग में 3.81% की कमी आई है।
- कंपनी पर 153 दिनों का सबसे ज्यादा कर्ज है।
अब बात करें कम्पनी के क्वार्टरली रिजल्ट कि तो यहां पर इसका क्वार्टरली रिजल्ट बहुत ही बढ़िया था।यानी काफी धमाकेदार रिजल्ट थे। इसका प्रॉफिट भी लगभग 79 करोड़ रुपए था। देखो किसी भी शेयर का अगर क्वार्टरली रिजल्ट बेहतर आता है तो उस शेयर की जो शेयर प्राइस है वो बढ़ जाती है,यह तो कंफर्म है। अगर इस शेयर का सितम्बर का क्वार्टरली रिजल्ट देखे तो इसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
Zen Technologies के बारे में जानकारी
Zen Technologies कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद में है। इस कम्पनी की स्थापना साल 1996 में हुई थी। कंपनी रक्षा और सुरक्षा बलों के लिए युद्ध प्रशिक्षण समाधान और काउंटर-ड्रोन समाधान विकसित और निर्माण करती है। ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ एक डिफ़ेंस और एयरोस्पेस से जुड़ी कंपनी है, जो भारतीय सशस्त्र बलों, राज्य पुलिस बलों और अर्धसैनिक बलों के लिए फायदेमंद है।अब में आपको लाइव फंडामेंटल एनालिसिस के बारे में पूरी जानकारी दूंगा।
Zen Technologies Fundamental Analysis
Market Cap | 15,359 करोड़ रुपए |
Current Price | 1,704 रुपए |
Return over 1year | 145% |
Profit Var 3Yrs | 257% |
Sales growth 3Years | 100 % |
Dividend Yield | 0.06 % |
Debt. | 6.03 करोड़ रुपए |
52 week high/low rate | ₹ 1,970 / 650 |
Zen Technologies शेयर में तेज़ी का कारण
- कम्पनी द्वारा क्वार्टली रिजल्ट धमाकेदार देना।
- कम्पनी के पास ऑर्डरों की भरमार होना।
- भारतीय गवर्नमेंट का भी डिफेंस में कितना ज्यादा पॉजिटिव रिस्पांस है, जिसका फायदा कम्पनी को खूब मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें :- Reliance Infra में लगा 20% का अपर सर्किट
Zen Technologies का ये शेयर लॉन्ग टर्म के लिए काफी बेस्ट शेयर है इसमें ऑर्डर बुक, ऑर्डर वैल्यू और साथ में जो रेगुलर ऑर्डर वो भी मिल रहे हैं लॉन्ग टर्म के लिए काफी बेस्ट शेयर है। भारतीय गवर्नमेंट का भी डिफेंस में कितना ज्यादा पॉजिटिव रिस्पांस है, जानकारी के लिए बता दूँ लॉन्ग टर्म के लिए काफी बेस्ट शेयर है। लॉन्ग टर्म में ये शेयर आपको वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2000 से 3000 तक भी जाता हुआ दिखाई देने वाला है। यानी 2025-26 में में शेयर भाव 3000 रुपए तक जा सकता है।
इसे भी पढ़ें :- NTPC share price target 2025 to 2030 in hindi
Disclaimer
financeraja.com का उद्देश्य भारत में मात्र वित्तीय एजुकेशन को बढ़ावा देना है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने रुपए-पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।